[Top 10] Business ideas in 2022 | कम खर्च में करे यह बिजनेस

Business ideas in hindi – कम खर्च वाले व्यवसाय, कम लागत का बिजनेस, कम लागत में करे यह बिजनेस और कमाए लाखो।

कम खर्च वाले व्यवसाय ( कम लागत का बिजनेस)

Small Business Ideas – दोस्तों अगर आप भी इस नए साल के सुबह अवसर में हम आपलोगो के लिए नए बिजनेस आइडियाज लाये है जिसे आप लोग आसानी से शुरू कर सकते है आज के समय बढ़ती आबादी को देखते हुए ज्यादातर लोग आपका खुद का बिजनेस स्टार्ट करने का सोचते है जिसके लिए आपके पास एक अच्छा प्लान और बजट की आवश्यकता होती है अगर आपके पास प्रयाप्त बजट नहीं है तो भी आप इस बिजनेस को आसानी से कर सकते है तो चलिए जानते है की आप कम लागत में कौन कौन से बिजनेस कर सकते है कम लागत में शुरू होने वाले बिजनेस नींम प्रकार से है।

वॉयस ओवर आर्टिस्ट (Voice Over Artist)

Voice Over Artist – का मतलब किसी को अपनी आवाज देना होता है जैसे फिल्मो में किया जाता है जिसमे अंग्रेजी भाषा के फिल्मो को हिंदी भाषा में Dubbing करके लोगो के सामने प्रस्तुत किया जाता है। आज के समय में वाइस ओवर आर्टिस्ट का मांग मार्केट में बढ़ने लगा है जिसको देखते हुए बहोत से लोग इस तरह के काम को करने के लिए आगे आ रहे। इसमें किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं होती।

इसमें केवल आपकी आवाज और आपके बोलने के अंदाज पे ही निर्भर करता है की आप Voice Over Artist बन सकते है या नहीं। अगर आपकी आवाज अच्छी है और आप इस काम को करना चाहते है या करने में इंट्रेस्टेड है तो इसको सिखाने वाले बहोत से इंस्टिट्यूट भी खुल गए है जो Voice Over करने के साथ साथ आपको बोलने का तरीका और expression सिखाया जाता है। जिसे आप ज्वाइन कर सकते है।

उपहार बनाये (Gift Bucket, hamper)

Gift Bucket, Hamper Business – आज के और आने वाले समय का आधुनिक बिजनेस आइडियाज (Business Ideas) है जिसका मार्केट में काफी महत्व बन चूका है इस तरह के गिफ्ट पैकिंग बिजनेस को आपने Intagram और अन्य Social Media में देखा होगा, जो हर तरह के गिफ्ट बनाकर लोगो को बेचते है इसमें आप ग्राहक के पसंद के अनुसार भी प्रोडक्ट बना कर बेच सकते है जिससे मार्केट में आपके बिज़नेस का बढ़ने का चांस बढ़ जाता है।

अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते है तो आपको Gift बनाना और डिज़ाइन करने आना चाहिए क्योकि इसमें डिज़ाइन को महत्व दिया जाता है जो आसान काम बिलकुल भी नहीं होता।

सब्जी वितरण व्यवसाय (Vegetables Home Delivery Business)

Vegetables Delivery Business – यह बिजनेस भी आज के समय का एक सफल बिजनेस है जिसमे आपको मुख्य रूप से फ्रेश सब्जियों को ग्राहक के घर तक पहुंचाने का कार्य करना होता है। सब्जियों को घर तक पहुंचाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए एक अच्छा का ऑफिस खोले या फर वेबसाइट बनवा कर ऑनलाइन भी कर सकते है। Business Ideas इन हिंदी के बारे में जानने के लिए निचे तक पढ़े।

इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants)

Indoor Plantsअगर आप घर पर कोई Agriculture से जुड़े कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप घर पर Plants ऊगा कर उसे मार्केट में सही कीमत पर बेच सकते है यह बिजनेस भी आज के समय व्यापारी लोग कर रहे है और महीने के लाखो कमा रहे है इस तरह के बिजनेस को करने के लिए आपके पास प्रयाप्त जगह होनी चाहिए जिसमे आप गार्डेनिंया प्लांट्आसानी से ऊगा कर उसको बेच सके और इसके लिए आपके पास प्लांट्स का नॉलेज होना चाहिए की कोनसा प्लांट किस मौसम मेलगाना है और किस खाद की जरूरत होती है

हेल्थी फ़ूड (Healthy Meals)

Healthy Meals – दोस्तों आज के समय में जहा लोग अपने आप को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करते है Gym जाते है और अन्य प्रकार की चीजे करते है जिससे उनको ताजे और Healthy Meals खाने की जरूरत होती है जिसको आप आसानी से उन लोगो को अच्छी कीमत पर दे सकते है और मुनाफा कमा सकते है इस बिजनेस मेआपको हर तरह के खाद्य पदार्थो को शामिल करना होगा जो एक इंसान के सरीर को फिट रखने के लिए आवश्यक हो अपने Healthy Meals को बेचने के लिए आप अपने एरिया के Gym के मालिकों से बात कर करे और उन्हेअपने स्टार्टअके बारे मेबताये इससे आपका बिजनेस आसानी से आगे बढ़ेगा

रिसेलिंग बिज़नेस (Reselling business)

रिसेलिंग बिज़नेस – यह ऑनलाइन इंटरनेट का ऐसा बिजनेस है जिसमे आपको सेलर से सामान खरीद कर फिर से बेचना होता है। रिलसेलिंग के बिजनेस करने वाले व्यापारी लोग काफी अधिक मुनाफा कमाते है।

इस बिजनेस को करने के सबसे पहले आपको बड़े बड़े सेलर से सम्पर्क करना होता है उसके बाद उसने सस्ते कीमत पर सामान को थोक में खरीद कर अपने बनाये हुए कीमत पर बाजार या ऑनलाइन के जरिये लोगो को बेच सकते है।

विज्ञापन & प्रचार (Marketing & Promotion)

Marketing & Promotion – अगर मार्केटिंग के छेत्र में अपना बिजनेस करना चाहते है तो किसी भी कम्पनी के प्रोडक्ट को टारगेट कर सकते है इस तरह के बिजनेस को करने के लिए आपके पास मार्केटिंग और प्रमोशन से जुड़े सभी तरह के आइडियाज आपके पास होने चाहिए और मार्केट में सफल होने के लिए आपको नए नए आइडियाज Create करना पड़ेगा जिससे नई नई कम्पनिया आपके Marketing & Promotion को नोटिस करे और आपका काम उस कंपनी को पसंद आये तभी आपका यह बिजनेस सफल होगा। अगर इस बिजनेस में कामयी की बात करे तो आपको भविष्य की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि इस बिजनेस में आप अपने उम्मीद से कही ज्यादा कमाओगे।

डिलीवरी बिज़नेस (Delivery Business ideas)

Delivery Business – ऑनलाइन के ज़माने में यह बिजनेस एक परफेक्ट बिजनेस है जिसमे आपको बस एक ऑफिस खोलना होता है उसके बाद आपको अपने बिजनेस के लिए जिन जिन चीजों की आवश्यकता होती है उनको सबसे पहले प्रबंध करके रखे और सबसे जरूरी कर्मचारी होते है जिनको आप कम सैलरी पर रख सकते है यह बिजनेस आप ऑनलाइन घर बैठे चला सकते है इसके लिए आपके पास घर में प्रयाप्त जगह होनी चाहिए जिसमे आप ग्राहक के सामान को रख सके और उसे डिलीवरी करे।

वाहन किराये का व्यवसाय (Vehicle Rental Business)

Vehicle Rental Business – अगर वाहन से जुड़े बिजनेस शुरू करना चाहते है तो Vehicle Rental बिजनेस को कर सकते है यह बिजनेस आप बड़े शहरो या पर्यटन स्थल में शुरू करे क्योकि बड़े जगह पर ज्यादा से ज्यादा लोग, बाहर से घूमने और काम करने आते है। लेकिन अगर आप अपने वाहन को Ola जैसे बड़े कम्पनियो के साथ जोड़ सकते है इससे भी काफी मुनाफा कमाया जा सकता है।

डांस सेंटर (Dance Center)

Dance Center- यदि आप अच्छे डांसर है और डांस सिखाने का सौक रखते है तो यह बिजनेस आईडिया आपके लिए ही है इसमें आप Dance Center खोल कर डांस सिखाने का काम कर सकते है इसके जरिये आप एक अच्छा कोरियोग्राफर भी बन सकते है और बड़े जगहों पर आसानी से काम मिल सकता है। इसमें आपको कुछ खास निवेश नहीं करना पड़ता बस आपको Dance Center का अपने एरिया में प्रचार प्रसार करने का ही खर्च आएगा। कम लागत में करे यह बिजनेस और कमाए लाखो

इसे भी पढ़े 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *