Top [10] Tourism business ideas in hindi | Small Business ideas

कम लागत में शुरू होने वाले टूरिज्म बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी-एक संपूर्ण Tourism Business Ideas in hindi तैयार करने के लिए आपको इन सभी चीजों की आवश्यकता

एक संपूर्ण Tourism Business Ideas in hindi तैयार करने के लिए आपको इन सभी चीजों की आवश्यकता होगी।

टूरिस्ट चुनें – निचे दिए गए सभी बिज़नेस आइडियाज को सही से सफल बनाने के आपके पास टूरिस्ट या ग्राहक होने चाहिए जिसे बिज़नेस की मार्केटिंग करके एक नेटवर्क बना सकते है।

अपने बजट की योजना बनाएं – निचे बताये गए बिज़नेस आइडियाज को शुरू करने के लिए उस बिज़नेस के अनुसार आपके पास बजट होना आवश्यक है तभी उस बिज़नेस को सफलता पूर्वक कर सकते है

नक्शा बनाये – टूरिज्म के बिज़नेस में आपके पास नक्शा और कम्पास होना चाहिए जिससे आप अपना मार्ग न भूले।

Tourism business ideas
Top [10] Tourism business ideas in hindi | Small Business ideas

कम लागत में शुरू होने वाले टूरिज्म बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी ( Tourism Business Ideas in hindi) –

ट्रैवल एजेंसी का बिज़नेस शुरू करे ( Travel Agency )

अगर आप ट्रैवल एजेंसी का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के द्वारा दिए गए फॉर्म को भर कर रजिस्टर करना होगा। जिससे आपको ट्रेवल एजेंसी शुरू करने के लिए परमिट मिल जयगी। परमिट मिलने के बाद आप भारत के किसी भी छेत्र में ट्रेवल एजेंसी का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

भारत में जैसे जैसे गर्मियों का सीजन आता है वैसे वैसे लोग ट्रेवल करने का सोचते है ऐसे में अधिकतर लोग ठंडे जगहों पर जाना ज्यादा पसंद करते है जैसे मनाली, सिक्किम, कश्मीर और समुद्र Beach आदि पर। इस बिज़नेस के अलावा आप होलसेल ट्रेवल एजेंसी, टूर एंड ट्रेवल एजेंसी आदि बिज़नेस भी शुरू कर सकते हो।

टूरिस्ट गाइड बने (मार्गदर्सन )

टूरिज्म के छेत्र में देखा जाये तो टूरिस्ट गॉइड का एक अहम रोल होता है टूरिस्ट गाइड का काम, अन्य शहर से आये टूरिस्ट लोगो को गाइड करना होता है यह काम आप किसी एजेंसी से जुड़ कर या फिर खुद से भी कर सकते है इसके लिए आपके पास नॉलेज होना बहोत जरूरी है और अलग अलग भाषायें आपको आनी चाहिए।

आपको जिस एरिया में टूरिस्ट गाइड करना है उस एरिया के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए, जिससे बाहर से आये लोगो को आप एक अच्छी सर्विस के साथ साथ जगह की जानकारी दे सकते है और इसके अलावा आप लोगो को अपने एरिया के सभी जगहों को घुमा सकते हो।

किराये पर वाहन सर्विस दे

आप शहर से कही बाहर घूमने जाते है तो उस जगह को अच्छे से घूमने के लिए गाड़िया जरूर बुक करते होंगे। जिससे आपको मालूम ही होगा की किराये पर वाहन देने का बिज़नेस कितना लाभदायक बिज़नेस है, ट्रेवल के छेत्र में आप यह बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है।

जिसमे आप लोगो को एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने लिए किराये पर वाहन दे सकते है इसमें मुख्य रूप से कार, जीप, मिनी बस, स्कूटी और बाइक आदि गाड़िया शामिल कर सकते है।

रेस्टोरेंट का बिज़नेस

अगर आप टूरिस्म के छेत्र में बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है तो रेस्टोरेंट का बिज़नेस एक अच्छा बिज़नेस आइडियाज है जिसे आप टूरिज्म के छेत्र में आसानी से शुरू करके लाखो कमा सकते है इसे मुख्य रूप से ऐसे स्थान में शुरू करे जहा बाहर से आने वाले लोगो का भीड़ ज्यादा हो।

रेस्टोरेंट का बिज़नेस तो साल के 12 महीने चलने वाला बिज़नेस होता है जिसमे आप खाने पिने की सभी प्रकार की सुविधा प्रदान कर सकते हो।

होटल और लॉज सर्विस का बिज़नेस

बाहर से आने वाले पर्यटकों के रहने के लिए होटल और लॉज का शुरू बिज़नेस कर सकते है जो कि आज के समय का सबसे अच्छा बिज़नेस माना जाता है इसमें शुरुआत में आपको इन्वेस्ट करना होता है उसके बाद सालो साल मुनाफा कमाया जाता है।

टैक्सी और मिनी बस सर्विस बिज़नेस

भारत एक ऐसा देश है जहा पर आप यह बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है क्योकि भारत देश में जनसंख्या ज्यादा होने के कारण लोग के द्वारा टैक्सी और बस सर्विस अधिक मात्रा में उपयोग में लाये जाते है।

यदि टूरिस्ट के छेत्र में यह बिज़नेस करते है तो आपको ग्राहक की कमी कभी नहीं होगी क्योकि यहा लोगो को भ्रमण करने के लिए स्थानों की कोई कमी नहीं है। इस बिज़नेस को आप टूरिस्ट के अलावा भी आप रोजाना के कार्य में उपयोग में ला सकते है।

Consultancy सर्विस

टूरिस्ट के छेत्र में लोगो को Consultant (सलाह ) का काम कर सकते है इसमें मुख्य रूप लोगो के द्वारा पूछे गए सवालो के जवाब देने का कार्य करे। बहार से आये लोगो को आप सही सलाह दे सकते है।

फोटोग्राफी का बिज़नेस

यदि आप टूरिस्ट छेत्र में जा कर फोटोग्राफी का बिज़नेस करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योकि आज के समय में फोटोग्राफी करने का बिज़नेस लगातार बढ़ते जा रहा है जिसको देखते हुए यह बिज़नेस आप कर सकते हो।

फोटोग्राफी करने के लिए आपके पास आज के नए ज़माने का कैमरा होना आवश्यक है और आप अपने कैमरा के सेट पर ड्रोन को भी शामिल करे तो और भी मुनाफा कमा सकते है।

ब्लॉग बनाये

ब्लॉग बनाना आज कल नॉर्मल हो गया है जिसे हर कोई करना चाहता है और काफी लोग इसे करते भी है इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती इसको करने के लिए आपको कोई रकम भी नहीं देना पड़ता।

ब्लॉग को आप दो तरह से बना सकते है पहला वीडियो बनाकर youtube पर अपलोड कर सकते है और दूसरा तरीका है कि आप वेबसाइट बनाकर ब्लॉग लिख सकते है यदि आपके प्रयाप्त समय है तो आप दोनों काम कर सकते हो।

कैंपिंग का बिज़नेस शुरू करे

नए साल के शुभ अवसर में आप इसकी शुरुआत कर सकते है क्योकि नए साल में ज्यादातर लोग पिकनिक मनाने शहर से बाहर जाते है ऐसे लोगो के लिए कैंपिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

इसमें आपको केवल अच्छा सा भ्रमण छेत्र छुन कर बहोत सारे कैंप तैयार करके लोगो को रेंट में दे सकते हो या फिर उसे कपल या जोड़ो में आने वालो को एक अच्छी कीमत लेकर 1 या 2 नाईट के लिए रेंट पर दे।

FAQ

टूरिज्म क्या है ?

टूरिस्म एक प्रकार का पर्यटन टूर होता है जिसे लोगो के द्वारा भ्रमण किया जाता है। 

ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस क्या है  

गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग घूमने जाते है और प्लान बनांते है जिसे कम खर्च में पूरा करने के लिए टूरिज्म बिज़नेस का सहारा लेते है। 

इसे भी पढ़े 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *