Cement ka Business kaise kare in Hindi | सीमेंट डीलरशिप कैसे ले।

Cement ka Business-सीमेंट डीलरशिप कैसे ले, सीमेंट की दुकान कैसे खोले, यदि आप सीमेंट की एजेंसी या डीलरशिप लेकर दुकान खोलना चाहते है….

सीमेंट एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में बच्चो से लेकर बड़ो तक सबने सुना होगा। दरअसल सीमेंट का उपयोग घरो या बड़ी बड़ी इमारतों को बनाने में किया जाता है।

आज हम एजेंसी (Dealership) लेकर, सीमेंट की दुकान कैसे खोले और बिना एजेंसी लिए अपना खुद का दुकान कैसे खोले आदि जैसे सवालो का जवाब आपको इस लेख के माध्यम से बताया जायगा। तो इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़े।

Cement Business
Cement ka Business kaise kare in Hindi | सीमेंट डीलरशिप कैसे ले।

सीमेंट बिज़नेस क्या है ? ( Cement Business kya hai?)

(Cement Business) सीमेंट का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको सीमेंट की बिक्री करके महीने के लाखो कमाने का मौका मिलता है इस बिज़नेस को अधिक से अधिक लोग करना चाहते है और लोग छोटी सी सीमेंट की दुकाने खोल कर, इस बिज़नेस को करके कमा भी रहे है।

डीलरशिप क्या होता है ? (Dealership kya hota hai?)

डीलरशिप का हिंदी मतलब नामाधिकारी होता है जिसको सिम्पल शब्दो में कंपनी का पार्टनर भी कहते है डीलर कस्टमर से डायरेक्ट सम्पर्क में होता है जो कम्पनी के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुँचाता है।

यदि आप किसी कंपनी का डीलर शिप लेते है तो उस कंपनी के ही प्रोडक्ट को बेच सकते है। एक एरिया में एक से अधिक डीलर हो सकते है जिसके कारण डीलरो के बिच का कॉम्पिटिशन भी बढ़ने का चांस होता है।

-किराने की दुकान खोल कर करे अच्छी कमाई

सीमेंट की दुकान कैसे खोले (Cement ki Dukan kaise khole)

सीमेंट की दुकान आप दो तरिके से शुरू कर सकते है –

  1. यदि आप सीमेंट की एजेंसी या डीलरशिप लेकर दुकान खोलना चाहते है तो उसके लिए आपको उस कंपनी के रिक्वायर्ड के हिसाब से दुकान खोलना होगा। इसमें आपको दुकान कहा खोलना है कैसे खोलना है इस प्रकार की जानकारी कंपनी आपको देती है।
  2. लेकिन आप खुद का सीमेंट की दुकान खोलते है तो उसमे आपको खुद से ही सभी काम करना होगा जैसे आपके दुकान का साइज और गोडाऊन का साइज अपने बजट के अनुसार कर सकते है आप दुकान में कौन कौन सी कम्पनी के सीमेंट बेचना है आप तय कर सकते है इसके लिए कोई रिक्वायर्ड की जरूरत नहीं होती।

सीमेंट की डीलरशिप देने वाली कंपनिया

भारत में सीमेंट की ऐसी बहोत सारी कंपनिया है जो डीलरशिप देती है जिसका उपयोग करके कई व्यापारी आज के समय में लाखो कमा रहे है आज हम ऐसे कंपनियों के बारे में बताएंगे जो फेमस है और अपना डीलरशिप देती है –

  • ACC Cement
  • Ultra tech Cement
  • Srhi Cement
  • Ambuja Cement
  • Birla Corporation limited
  • India Cement
  • Dalmia Bharat Ltd.

सीमेंट डीलरशिप कैसे ले

भारत में सीमेंट की बहोत सारी कंपनिया है उनमे से किसी एक कंपनी को उसके ब्रांड वैल्यू के हिसाब से चेक करके उसका डीलर शिप ले सकते है उसके साथ साथ आपके पास ये नींम Requirements होनी चाहिए –

सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आवश्यकता

  1. सीमेंट की एजेंसी लेने से पहले उस कंपनी के रेक्विरमेंट या आवश्यकता का पता करे कि आपसे क्या क्या कागजात मांगती है और दुकान का साइज 500 से 600 स्क्वॉयर फिट होना चाहिए।
  2. एक गोडाउन जो की 1200 स्क्वॉयर फिट का बनवाये।
  3. कंप्यूटर लगाए बिलिंग डाटा रखने के लिए।
  4. सबसे जरूरी Tin (Tax Information Network) नम्बर ले इसका उपयोग टैक्स मापने के लिए किया जाता है।

सीमेंट डीलरशिप में इन्वेस्टमेंट

Cement Dealership लेने के लिए इन्वेस्टमेंट आपको शुरुआत से लेकर दुकान तैयार होने तक कुल 20 से 25 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।

सीमेंट का बिज़नेस कैसे करे (Cement ka Business kaise kare)

अगर आप सिम्पल दुकान खोल कर सीमेंट का बिज़नेस करना चाहते है तो उसके लिए भी आपको निचे दिए गए सभी निर्देशों का पालन करे –

जगह का चुनाव करे

किसी भी बिज़नेस में जगह का चुनाव करना मुश्किल काम होता है क्योकि एक गलत जगह का चुनाव आपके बिज़नेस को नुकसान पहुँचता है जिससे आप असफल भी हो सकते है इसलिए जगह का चुनाव सोच समझ कर करे हमारे द्वारा सीमेंट के दुकान के लिए कुछ जगह सुझाय गए है जिसके हिसाब से आप अपने दुकान के लिए जगह आसानी से चुन सकते है।

  1. सीमेंट के बिज़नेस के लिए सिटी एरिया में दुकान खोलने की कोसिस करे।
  2. कंस्ट्रक्शन वाले छेत्र में सीमेंट का मांग ज्यादा होता है।
  3. बाजार वाले जगह में खोल सकते है।

मार्केट रीसर्च करे

  1. अपने एरिया में सीमेंट की मांग पता करे कि किस कंपनी के सीमेंट का मांग आपके एरिया में ज्यादा है और लोग कोनसी कंपनी का सीमेंट लेना पसंद करते है।
  2. अब बात आती है कि रिसर्च कैसे करे तो आप अपने एरिया के ठेकेदार और इंजीनियर से पता कर सकते है।

सीमेंट के दुकान के लिए लाइसेंस

सीमेंट की दुकान को चलाने के लिए सरकारी परमिट की आवश्यकता होती है जिसे आप आसानी से बनवा सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रखे की लाइसेंस के बिना आप दुकान नहीं चला सकते। इसको बनवाने के लिए आपको अपना पर्सनल डिटेल देना होगा।

GST रेजिस्ट्रेशन – Cement ka Dukan का GST नंबर होना चाहिए क्योकि GST अर्थात Good Service Tax सरकार द्वारा लिया जाने वाला कर है जो 18 % के हिसाब से चार्ज होता है इसलिए दुकान खोलने से पूर्व GST नम्बर के लिए आवेदन दे दे।

ट्रैड लइसेंस – आपको सीमेंट के बिज़नेस के लिए यह लाइसेंस बनवाना जरूरी है इससे आपके दुकान का परिचय होता है।

TIN (Tax Information Network) रेजिस्ट्रेशन – Tax Information Network का रेजिस्ट्रेशन करना जरूरी है क्योकि इसी रेजिस्ट्रेशन नम्बर में आपका टैक्स से रिलेटेड सभी प्रकार का डिटेल आता है।

Insurance – आपके दुकान के लाइसेंस के साथ साथ

आपका पर्सनल वैरिफिकेशन – Adhar Card, Vehicle Licence, Voter Id, Ration Card, Mobile no. , Email Id, Passport Size Photo, Local Addres.

सीमेंट के बिज़नेस में होने वाला प्रॉफिट

सीमेंट के बिज़नेस (Cement Business) में काफी ज्यादा प्रॉफिट होता है इस बिज़नेस को मेहनत और लगन से किया जाये तो कही ज्यादा प्रॉफिट कमाया जा सकता है। क्योकि इस बिज़नेस में आप हमेसा कमाई कर सकते है अगर आंकड़ों में देखा जाये तो आप महीने के 60 से 70 हजार आसानी से कमा सकते है।

इसे भी पढ़े 

FAQ

  1. Q:- सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ?

    Ans :- भारत में सीमेंट की बहोत सारी कंपनिया है उनमे से किसी एक कंपनी को उसके ब्रांड वैल्यू के हिसाब से चेक करके उसका डीलर शिप ले सकते है।

  2. Q:- सीमेंट के बिज़नेस में होने वाला प्रॉफिट

    Ans:-आंकड़ों में देखा में देखा जाये तो आप महीने के 60 से 70 हजार आसानी से कमा सकते है।

  3. Q:- सीमेंट डीलरशिप लेने में कितनी लागत लगेगी?

    Ans:- Cement Dealership लेने के लिए इन्वेस्टमेंट आपको शुरुआत से लेकर दुकान तैयार होने तक कुल 20 से 25 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।

  4. Q:-सीमेंट की एक बोरी की कीमत क्या होती है ?

    Ans:- एक बोरी सीमेंट की कीमत 400 से 600 तक होती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *