Share Market News App in Hindi | Best Apps for Financial News in hindi 2022

Share Market News App (शेयर मार्केट न्यूज़ इन इंडिया) – Apps for Financial News in Hindi के बारे में जानकारी

दोस्तों आज के समय में व्यावसायिक और शेयर मार्केट से जुड़े लेटेस्ट खबरो को लोग पढ़ना चाहते है लेकिन कहां से पढ़े यह सवाल काफी बार सुनने में आता है दोस्तों इसी प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए हमने इस ब्लॉग को लिखा है जिसमे आपको शेयर बजार और फाइनेंसियल के बारे में लेटेस्ट अपडेट देने वाले ऐप्स के बारे में बताये है और एप के कार्य करने के तरिके को समझाया है इसलिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े –

Share Market And Financial News Apps

शेयर मार्केट, फाइनेंसियल और व्यावसायिक के लेटेस्ट न्यूज़ से जुड़े टॉप ऐप्प्स न्यूज़, जो आपको आपके पसंद के अनुसार डाटा प्रदान करते है जिसका आप एनालिसिस कर सकते है फाइनेंसियल न्यूज़ ऐप जो इस प्रकार है –

TheStreet App

TheStreet App – सबसे पहले हम TheStreet ऐप्प के बारे में जानेंगे जो एक वित्तीय और शेयर बाजार से जुड़े समाचार को विस्तार से प्रदर्शित करते है TheStreet App को iPhone और Android में इनस्टॉल कर बिलकुल मुफ्त में इसका इस्तेमाल कर रोजाना बाजार के समाचार प्राप्त कर सकते है। अगर आपको बाजार से जुड़े अहम जानकारी को परसनली देखना और जानना चाहते है तो आप इस ऐप का प्रीमियम लेकर सदस्यता ले सकते है।

TheStreet ऐप में वर्तमान समय के समाचार के साथ साथ स्टॉक बाजार के विषय में कमेंट्री और डिबेट पर चर्चा होती है। जिस पर इन्वेस्टर न्यूज़ पर भरोसा करते है और पैसा कमाते है। ऐप बजार समाचार के साथ साथ फाइनेंसियल और बहोत सारे जानकारिया देते है जिसको आप अपने जीवन में उपयोग में ला सकते है।

Bloomberg: Business News App

Bloomberg – Bloomberg भी एक प्रकार का बिजनेस और वित्तीय समाचार धारक एप है जो व्यापार से जुड़े समाचार को विस्तार से प्रस्तुत करने में सक्छम है इसके अलावा इसमें शेयर बाजार से जुड़े सभी प्रकार के खबरों को कवर किया जाता है जिसेक मदद से रोजाना शेयर बाजार की खबरे देख कर आसानी से स्टॉक के बारे में जान सकते है।

ब्लूमबर्ग न्यूज़ ऐप में प्रोफेशनल पत्रकारों और इन्वेस्टरों के द्वारा ही न्यूज़ दिया जाता है जिसमे आपको विशेष आर्टिक्ल के साथ न्यूज़ इस एप में मौजूद है। इस ऐप में आपको ग्लोबल और डोमेस्टिक दोनों जगह के न्यूज़ मिल जायँगे।

CNBC Breaking Business News App

CNBC ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज़ ऐप है जिसको आप iPhone और Android जैसे सिस्टम पर इनस्टॉल करके उपयोग कर सकते है CNBC एक फाइनेंसियल से जुड़े समाचार प्रदान करता है जिसका उपयोग हम शेयर मार्केट से जुड़े सभी प्रकार के जानकारी को प्राप्त करने के लिए कर सकते है। यह लोगो को बिजनेस और वित्तीय के बारे में बताते है जिसे देख कर आप अपने शेयर बजार और बिजनेस के लिए उचित निर्णय कर सकते है।

यह ऐप Basically यूजर को रियल टाइम स्टॉक्स को देखने और चार्ट एनालिसिस करने के साथ साथ स्टॉक से जुड़े जानकारी को देखने की अनुमति देता है इसके साथ ही आप उस स्टॉक के कंपनी के बारे में ताजा खबरे और मैड मनी और अमेरिकन ग्रीड जैसे शो को दिखता है।

Fox Business App

Fox Business App – यह एप भी आपके iPhone और Android पर उपलब्घ है जिसको आप Google Play Store में जा कर आसानी से डाउन लोड कर सकते है यह ऐप खास तौर पर व्यावसायिक और शेयर बजार को ट्रेक करने के लिए बनाया गया है जिसमे आप अपने काम के अनुसार न्यूज़ को फिलटर कर सकते है और साथ ही अपने पसंद को माय watch list में जोड़ कर भी रख सकते है।

फॉक्स न्यूज़ में उपयोगकर्ता के पसंद के अनुसार शेयर अलर्ट भेजता है जिसे आप डायरेक्ट जा कर देख और पढ़ सकते है इसके अलावा आप इस ऐप में अपने पसंद के अनुसार लाइव शो और वीडियो देख सकते है जिसके जरिये आप लेटेस्ट समाचार और अपडेट तक आसानी से पहुंच सकते है।

Moneycontrol App

Moneycontrol – यह भी एक बहोत अच्छी एप और वेबसाइट है जिसमे शेयर मार्केट न्यूज़, NSE और BSE, Sensex, Mutual Fund, Commodities और IPO आदि जानकारी मिलती है। इस एप को बिजनेस और फाइनेंसियल के रूप में एशिया का नंबर 1 एप माना जाता है। इस एप के जरिये आप शेयर बाजार और फाइनेंसियल डाटा को ट्रेक कर लेटेस्ट अपडेट जान सकते है।

Barron’s App

Barron’s App – बैरोन ऐप को भी मुख्य रूप से शेयर बाजार से जुड़े खबरों के लिए जाना जाता है जिसे आप अपने iPhone और Android में गूलग प्ले स्टोर से जा कर इनस्टॉल कर सकते है इसमें विशेष रूप से समाचार पत्रिका और वीडियो के विश्लेषण और वित्तीय अनुभव को बताता है। जिसके जरिये आप बिजनेस, स्टोक्स, कमोडिटी, फाइनेंसियल, इकॉनमी, स्टार्टअप और आईपीओ से जुड़े ताजा खबरे पा सकते है।

बैरोन ऐप को आप सभी प्रकार के ट्रेंडिंग न्यूज़ के लिए और इसके वेबसाइट Barron.com पर जाकर भी एनालिसिस कर सकते है बैरोन के बहोत से सब्स्क्राइब के साथ सदस्यता भी है। Barron’s App के साथ व्यावसायिक नेविगेट कर सकते है इस एप्प को अभी इनस्टॉल कर और एक्सेस करे।

MarketWatch App

MarketWatch – मार्केट वाच ऐप, आपको शेयर बाजार और व्यवसाय से जुड़े खबर को रियल टाइम न्यूज़ और मार्केट एनालिसिस कर सकते है इस ऐप्प को स्पेशली iPhone और Android के लिए डिज़ाइन किया गया है इसे आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप और टेबलेट में इसीलि एक्सेस कर जानकारी पा सकते है। इसमें लेटेस्ट शेयर बाजार डाटा से जुड़े शेयर प्राइस, चार्ट, इंडेक्सिंग information देता है।

MarketWatch App के फीचर्स की बात करें तो Business News Analysis, today Stock market, Finance, investing news और आर्टिक्ल फोटोज और हैडलाइन इसके साथ साथ टॉप स्टोरीज, टेक्नोलॉजी, ड्राप डाउन मेनुस। शेयर स्टॉक्स के शेयर प्राइस, कमोडिटी, कर्रेंटस ,वाच लिस्ट आदि।

The Wall Street Journal App

The Wall Street Journal (WSJ) – यह ग्लोबल न्यूज़ ऐप है, जिसका उपयोग पूरी दुनिया में बिजनेस न्यूज़ और मार्केट कवरेज के साथ ग्लोबल हैडलाइन जानने के लिए किया जाता है इस ऐप को आप Google Play Store से अपने स्मार्टफोन में इंसटाल कर सकते है। इस एप से आप share market news in hindi में पा सकते है।

Share Market News और Tomorrow जैसे फिलटर भी आपको इस ऐप में दिख जायँगे। इसके जरिये आप US, Europe और Asia जैसे अलग अलग जगह के फाइनेंसियल और शेयर स्टॉक्स पर नजर रख सकते है ट्रस्ट की बात करे तो यह कंपनी 125 साल पुरानी कंपनी है जो अपने पत्रकारी, रिपोर्टिंग और अवार्ड विनिंग पत्रकार से जुड़े न्यूज़ ऐप है।

Seeking Alpha Portfolio App

Seeking Alpha – इस ऐप के माध्यम से आप स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो, फाइनेंसियल न्यूज़, शेयर एनालिसिस, रियल टाइम न्यूज़ के बारे में अपने स्मार्टफोन से ही जान सकते है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Seeking Alpha ऐप को इंसटाल कर इस्तेमाल कर है।

Seeking Alpha एप अपने डाटा को मुफ्त में एक्सेस करने की अनुमति देता है जिसमे आप शेयर बजार के हर स्टॉक्स के बारे में जान कर ट्रेडिंग कर कमाई कर सकते है इसमें स्टॉक्स का रियल टाइम के साथ फाइनेंसियल न्यूज़ और मार्केटिंग मूवमेंट को एनालिसिस कर सकते है। शेयर मार्केट न्यूज़ इन इंडिया और हिंदी में पाए।

इसे भी पढ़े

Question & Answer

  1. शेयर मार्केट न्यूज़ ऐप इन इंडिया

    शेयर मार्केट, फाइनेंसियल और व्यावसायिक के लेटेस्ट न्यूज़ से जुड़े टॉप ऐप्प्स न्यूज़, जो आपको आपके पसंद के अनुसार डाटा प्रदान करते है जिसका आप एनालिसिस कर सकते है फाइनेंसियल न्यूज़ ऐप जो इस प्रकार है –

  2. Share Market News App ?

    शेयर मार्केट, फाइनेंसियल और व्यावसायिक के लेटेस्ट न्यूज़ से जुड़े टॉप ऐप्प्स न्यूज़, जो आपको आपके पसंद के अनुसार डाटा प्रदान करते है जिसका आप एनालिसिस कर सकते है फाइनेंसियल न्यूज़ ऐप जो इस प्रकार है –

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *