Portfolio kaise banate hain 2023 | Best Stock Plan in Hindi

Portfolio kaise banate hain -क्या होता है पोर्टफोलियो ? (What is Portfolio?)-पोर्टफोलियो कैसे बनाते हैं(Share Market mein Portfolio kaise banaen) Stock Portfolio, किस छेत्र में इन्वेस्ट करे, शेयर मार्केट में कितना इन्वेस्ट करे –

Stock Portfolio kaise banaye
Stock Portfolio kaise banaye 2022 Best Stock Plan in Hindi

पोर्टफोलियो क्या है ? (What is Portfolio?)

पोर्टफोलियो (Portfolio) का अर्थ किसी चीज की सूची बनाना होता है यदि हम शेयर मार्केट में पोर्टफोलियो का अर्थ समझे तो इसमें निवेश की टोटल सूची को पोर्टफोलियो कहेंगे। सिम्पल भाषा में कहे तो आप शेयर मार्केट में छोटे बड़े अलग अलग प्रकार के शेयरो के स्टॉक (Stock) की लिस्ट को पोर्टफोलियो कहते है।

पोर्टफोलियो में कितना स्टॉक रखे (How much Stock to keep in Portfolio)

#पोर्टफोलियो में स्टॉक रखना आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने पोर्टफोलियो में कितना स्टॉक रखते है यदि आप ज्यादा मात्रा में निवेश करते है तो आपके पास ज्यादा मात्रा में शेयरो का स्टॉक रख सकते है पूरा का पूरा पोर्टफोलियो आपके ऊपर ही निर्भर करता है की आप अपने शेयर का स्टॉक ज्यादा रखते है या कम। आप चाहे तो इसमें कम से कम 2 से 3 स्टॉक और ज्यादा से ज्यादा 500 से 600 तक का स्टॉक रख सकते है।

टॉप का स्टॉक या प्रमुख स्टॉक (Top stock or major stock)

आप अपने पोर्टफोलियो में टॉप के स्टॉक को जरूर रखे क्योकि टॉप के स्टॉक में जोखिम बहोत कम होता है और इसमें मुनाफा कहि अधिक ज्यादा होता है पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक को न रखे जिसमे खोजिम ज्यादा हो वरना नुकसान होने का चांस काफी ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए स्टॉक को हमेसा रिसर्च करके ही अपने पोर्टफोलियो में रखे। इंडिया के प्रमुख शेयर स्टॉक –

  • रिलायंस इंडस्ट्रीस ( Reliance Industries Ltd.)
  • टाटा कन्सल्टन्सी सर्विसेस (TATA Consultancy Ltd. )
  • HDFC बैंक (HDFC Bank Ltd.)
  • इनफ़ोसिस (Infosys Ltd. )
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Ltd. )

कर्ज मुक्त स्टॉक (Debt free stock)

अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) में शेयरो को जाँच पड़ताल करने के बाद ही उसका स्टॉक (Stock) को रखे। किसी भी कम्पनी के शेयरो को जांचने के लिए बहोत सारे तरिके होते है जिनमे से एक तरीका कम्पनी के कर्ज का निरक्षण करना होता है इसी से आप पता लगा सकते है की कोई भी कम्पनी कितने कर्ज में है या उसमे कर्ज नहीं है और भविष्य में कम्पनी के ऊपर उस कर्ज का क्या असर पड़ेगा यह सारी बाते कम्पनी के डूबने और ग्रोथ करने के लिए निर्धारित करती है यदि आप अपने स्टॉक में ऐसे किसी भी कम्पनी को रखे हो तो उसे तुरंत अपने पोर्टफोलियो से हटा दे।

विभिन्न प्रकार के स्टॉक रखे (Hold different types of stock)

अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) में विभिन्न प्रकार के स्टॉक (Stock) को शामिल करे जैसे- बड़े स्टॉक से लेकर छोटे और बिच के स्टॉक को भी रखे अब जानते है की स्टॉक के मार्केट कैप के हिसाब से ही शेयर को छोटे और बड़े शेयरो के बिच अंतर् किया जाता है शेयर मार्केट में ऐसे बहोत सारे शेयर उपलब्ध होते है जिसका मार्केट कैप बहोत ज्यादा होता है और कम मार्केट कैप वाले भी शेयर उपलब्ध होते है आप इनमे से सभी प्रकार के शेयरो को अपने स्टॉक में शामिल करे क्योकि कोई भी शेयर आपको कभी भी लाभ दे सकती है।

पर शेयर कितना इन्वेस्ट करे (But how much to invest in shares)

पोर्टफोलियो में रखे सभी शेयरो में आप समान्य रूप से बराबर बराबर पैसो का इन्वेस्ट करे जिससे आपके पैसे डूबने का खतरा बहोत कम हो और फायदा होने का चांस ज्यादा हो।

आप अपने बजट के अनुसार शेयरो में इन्वेस्ट करे और जब आपको मुनाफा मिले तो उस पैसे को खर्च न करे उसे दुबारा किसी और शेयर में निवेश जरूर करे।

कौनसे छेत्र में इन्वेस्ट करे (Which sector to invest in)

जिस छेत्र के बारे में आपको ज्यादा जानकारी हो उस छेत्र के शेयर में आप इन्वेस्ट कर सकते है वैसे अगर शेयर मार्केट के आंकड़ों को देखा जाए तो अधिकतर लोग टॉप के शेयरो पर ज्यादा ध्यान देते है इस तरह के शेयर में नुकसान होने का खतरा न के बराबर होता है यदि आप भी अपना छेत्र या विभाग चुनना चाहते है तो निचे दिए गए लिस्ट को पढ़े जो निन्म है –

  • Real Est
  • Pharma
  • Banking
  • Media
  • Energy
  • Auto
  • Psu
  • FMCG
  • Cement
  • Financial service

सुरक्षित छेत्र (Safe zone)

अपना पोर्टफोलियो (Portfolio) ध्यान पूर्वक बनाये इसमें अधिकतर ऐसे स्टॉक को शामिल करे जो आपको आने वाले समय में फायदा दे उन्ही सब स्टॉक के बारे में आज यहाँ हम बात करेंगे जो समय के साथ बढ़ते जाता है और साल में एक बार अच्छा डिविडेंड देता है जिन्हे हम सुरक्षित छेत्र या विभाग कहते है तो चलिए जानते है कि शेयर मार्केट में सुरक्षित स्टॉक कौन कौन से है –

  1. FMCG
  2. Finance
  3. PHARMA
  4. IT

मॉनिटर करे (Monitor)

शेयर मार्केट (Share Market) में निवेशको को निरंतर अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) में शामिल किये गए सभी शेयरो का निरक्ष्ण करते रहना चाहिए कि आपका शेयर बढ़ रहा है या घट रहा है आपको हमेसा अपने शेयर को जांचते रहन चाहिए तो चलिए जानते है की आप अपने पोर्टफोलियो में शेयरो को कैसे जांचे। नीचे दिए गए पॉइंट के अनुसार आप अपने शेयर्स को जाँच सकते है –

  1. रिजल्ट
  2. डाउन रीज़न
  3. चेंज करे
  4. ग्रोथ

इसे भी पढ़े 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *