Praj Industries Share Price Target 2025, प्राज इंडस्ट्रीज शेयर की कीमत

Praj Industries Share Price Target 2025, प्राज इंडस्ट्रीज शेयर की कीमत: praj industries share price nse, praj industries share price today, praj industries share price target 2022, 2023, 2025, 2030.

नमस्कार दोस्तों, आज हम फिर से शेयर मार्केट के शेयर प्राइस टारगेट पर आर्टिकल लिख रहे है जिसका टॉपिक Praj Industries Share Price Target 2025, प्राज इंडस्ट्रीज शेयर की कीमत है जिसमे आज हम Praj Industries Share के बारे में छोटी से छोटी चीजों को जानेंगे और भविष्य में यह शेयर कितने प्राइस तक पहुंच सकता है इसके बारे में चर्चा करेंगे।

Praj Industries Share Price Target 2025, प्राज इंडस्ट्रीज शेयर की कीमत Overview

NSE Stock (PRAJIND) Praj Industries Share Price Target एक इंजीनियरिंग छेत्र में काम करने वाली कंपनी है जिसकी शुरुआत साल 1985 में प्रमोद चौधरी द्वारा किया गया था। जो की महाराष्ट्र के भोसरी, पुणे में स्थित है। यह कंपनी एथेनॉल के निर्माण में उपयोग होने वाले मशीने को डिज़ाइन करने के साथ साथ मशीने भी बनाती।

Also Check : Motherson Sumi share price target हिंदी में जाने

Praj Industries Share Price Target 2023

प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक पुणे स्थित भारतीय कंपनी है जो बायोएनेर्जी, उच्च शुद्धता वाले पानी के समाधान लिए महत्वपूर्ण प्रक्रिया उपकरण और Skids , बीयर प्लांट और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) System और Industrial Waste जल उपचार के प्रॉब्लम को Solve करती है। प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना साल 1985 में प्रमोद चौधरी के द्वारा की गई थी और तब से यह बायोएनेर्जी उद्योग में एक प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गई है।

Also Check : Deepak Nitrite share price target हिंदी में जाने

Praj Industries Share Price Target 2024

प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने ग्राहकों के लिए प्रॉब्लम का समाधान खोजने करने के लिए अनुसंधान और विकास में भारी निवेश करती है। उनके पास वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की एक टीम है जो अपने समाधानों की क्षमता और स्थिरता में सुधार के लिए नई तकनीकों और प्रक्रियाओं को विकसित करने पर काम करते हैं।

कंपनी का सेक्टर काफी अच्छा है जिस कारण इसकी डिमांड लगातार मार्केट में बढ़ रही है जिसको देखते हुए कंपनी अपनी गति को और बढ़ा रहे है कोरोना महामारी के बाद से अभी तक कंपनी में बढ़िया ग्रोथ नजर आये है जिसके मुताबिक आने वाले सालो में भी यह अपने में टॉप पर बनी रहेगी।

Also Check: 50+ तरीके फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023, Online paise kaise kamaye

Praj Industries Share Price Target 2025

प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 59.96B है जिसका वित्तीय प्रदर्शन की बात करे तो यह भी शानदार रहा है अगर हम इसके साल 2022 के टोटल रेवेन्यू की बात करे तो यह आंकड़ा 2369.51 करोड़ के करीब रहा है जो कि 78.10% के करीब है और यह रेवेन्यू साल 2018 से लेकर अभी तक लगातार बढ़ते जा रही है जिस कारण इन्वेस्टर्स की रूचि और भी बढ़ रही है।

यह कंपनी Bioenergy Segment में मार्केट लीडर है जिसके पास BioEnergy सेगमेंट के 75 प्रतिशत का मार्केट शेयर हॉल्डर है यह कम्पनी अपने भारत देश में अपने आप को विस्तार कर रही है अलग अलग शहरो में अपने प्लांट स्थापित करने में फोकस करती है।

अगर हम इस कम्पनी के Praj Industries Share Price Target 2025 की बात करे तो यह अपने प्राइस को बढ़ा कर 900 के पार पहुंच सकती है जिसमे इसका पहला टारगेट प्राइस 950 से लेकर दूसरा टारगेट प्राइस 1050 तक देखने को मिल सकता है।

Praj Industries Share Price Target 2030

दोस्तों इस कम्पनी के P/E ratio की बात करे तो यह 28.55 का है जो कि काफी कम माना जाता है दोस्तों एक्सपर्ट के मुताबिक P/E ratio जितना अधिक होगा कम्पनी के लिए वह उतना अच्छा माना जाता है। इस कम्पनी की ग्रोथ काफी अच्छी आने वाले सालो में इसका प्रॉफिट काफी तेजी से बढ़ने वाला है अगर हम कम्पनी के डिविडेंट यील्ड की बात करे तो यह 0.83 प्रतिशत है जो की ठीक ठाक है।

अगर हम इस कम्पनी के Praj Industries Share Price Target 2030 की बात करे तो यह अपने प्राइस को बढ़ा कर 1700 के पार पहुंच सकती है जिसमे इसका पहला टारगेट प्राइस 1750 से लेकर दूसरा टारगेट प्राइस 1850 तक देखने को मिल सकता है।

Praj Industries Share Holdings

अगर हम Praj Industries Share Holdings की बात करे तो यह हर साल थोड़ा बहोत चेंज होते रहते है जिस कारण इसका एक्यूरेट डाटा नहीं होता है, नीचे दिए गया डाटा, साल 2022 के शेयर होल्डर्स की लिस्ट है –

ShareHoldindsParentage
Retail 41.98%
Promoters32.87%
Foreign Institutions17.61%
Mutual Funds5.93%
Others Domestic Institutions1.61%

Praj Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi me

दोस्तों, तो चलिए जानते है कि भविष्य में Praj Industrie शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025 और 2030 में क्या होगी –

YearsFirst Target PriceSecond Target Price
2023₹404₹445
2024₹670₹800
2025₹950₹1050
2026₹1300₹1475
2030₹1750₹1850

Note:- दोस्तों ध्यान दे कि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है, इस वेबसाइट में दी गयी जानकारी केवल आपके ज्ञान के लिए है इसलिए इसमें निवेश करने से पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले धन्यवाद !

FAQs

  1. Praj industries share holding pattern

    अगर हम Praj Industries Share Holdings की बात करे तो यह हर साल थोड़ा बहोत चेंज होते रहते है जिस कारण इसका एक्यूरेट डाटा नहीं होता है, नीचे दिए गया डाटा, साल 2022 के शेयर होल्डर्स की लिस्ट है –

  2. Praj Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi me

    दोस्तों, तो चलिए जानते है कि भविष्य में Praj Industrie शेयर प्राइस टारगेट 2023, 2024, 2025 और 2030 में क्या होगी –

  3. Praj Industries Share Price Target 2025

    अगर हम इस कम्पनी के Praj Industries Share Price Target 2025 की बात करे तो यह अपने प्राइस को बढ़ा कर 900 के पार पहुंच सकती है जिसमे इसका पहला टारगेट प्राइस 950 से लेकर दूसरा टारगेट प्राइस 1050 तक देखने को मिल सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *