Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 तक की पूरी जानकारी पाए

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए इस लेख में शेयर मार्केट से जुड़े नई जानकारी लेकर आये है जिसमे आपको, Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 तक की पूरी जानकारी मिलेगी।

Deepak Nitrite एक केमिकल बनाने वाली कंपनी है जो भारत देश की लगभग 50 साल पुरानी कंपनी है यह कंपनी केमिकल सेक्टर की Made in India को अपनाने वाली पहली कपंनियों में से एक है। और साथ ही Deepak Nitrite एक प्रॉफिटेबल कम्पनी है जो अपने शेयर होल्डर्स और इन्वेस्टर्स को अच्छी रिटर्न्स देते आ रही है जिस कारण Deepak Nitrite Ltd. ने मार्केट में लोगो का ध्यान अपने शेयर प्राइस के तरफ आकर्षित किया है।

अगर आप भी Deepak Nitrite Ltd में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको Deepak Nitrite Ltd. के बारे में कुछ जानकारियाँ पता होनी चाहिए, जैसे कि – मार्केट कैप, P/E Ratio, Dividend Yield, Face Value, P/B ratio और कंपनी कितनी कर्ज में है यह सभी चीजे आदि।

Also Read: Moongipa Securities Limited News in Hindi

Deepak Nitrite Share Price Targets

भारत में केमिकल सेक्टर की नम्बर एक कम्पनियो में से Deepak Nitrite है जो पिछले 10 सालो में 64% का CAGR दिया है और पिछले 5 सालो में 721.89% का ग्रोथ देखने को मिला है और अगर हम लोग पिछले 3 सालो का ग्रोथ देखे तो पिछले 3 सालो में 413.75 % का ग्रोथ मिला है यदि हम अभी के Deepak Nitrite Share Price Targets की बात करे तो थोड़ा बाजार में डाउन होने के कारण मंदी देखने को मिलेगा लेकिन आगे चलकर बढ़ता हुआ नजर आएगा।

अगर आप लोग सोच रहे हो की Deepak Nitrite Share में buying पोजीशन बना सकते है या नहीं तो इसका जवाब है बना सकते है क्योकि अभी के समय में मार्केट डाउन चल रहा है जिस कारण आप ज्यादा से ज्यादा स्टॉक लेकर होल्ड कर सकते है जो आने वाले समय में आपको प्रॉफ़िट्स ही देकर जायेगा।

Deepak Nitrite Share Price Target 2022

Deepak Nitrite Share के आंकड़े जिस तरिके से बढ़ते आ रहे उसे देखते हुए तो आने वाले सालो में स्टॉक के प्राइस कितने बढ़ सकते है यह जानकर ही स्टॉक ले।

शेयर बाजार में Deepak Nitrite Share Price का बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है भारत देश में केमिकल के चीजों का ज्यादा से ज्यादा खपत होना। Deepak Nitrite प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है जो बेसिकली घरो में उपयोग होने वाले रोजमर्रा के सामान बनाती है जैसे कि – फिनायल, एसीटोन, एग्रोकेमिकल्स, डिटर्जेंट, रंजक, फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट आदि।

Deepak Nitrite Share Price Target 2023

Deepak Nitrite स्टॉक की बात करे तो यह भारतीय मार्केट में केमिकल के छेत्र में बहोत बड़ा नाम है जो Lockdown में काफी उभर कर सामने आयी है यह रोज मर्रा के सामानो के आवला और भी बहोत से प्रोडक्ट बनाती है जो बड़े बड़े कम्पनियो और फ़ैक्टरिओ में काम आते है।

अगर हम पिछले सभी आंकड़ों पर नजर डाले तो Deepak Nitrite Share Price काफी तेजी से बढ़ते चला जा रहा है जिसे देखते हुए हमारे एक्सपर्ट्स ने बहोत से Deepak Nitrite Share Price Target 2023 दिए हुए है जिसे देख कर आप भी शेयर ले सकते है।

Deepak Nitrite Share Price Target 2024

अगर आप Deepak Nitrite Ltd में नजर डाले तो आपको पता चलेगा की Deepak Nitrite कंपनी की सेल्स और रेवेन्यू लगातार बढ़ते जा रहे है दरअसल इसके पीछे उनके मार्केट स्ट्रेटजी और प्रोडक्ट क्वालिटी काफी अच्छी है जो कम्पनी को आने वाले सालो में बहोत आगे ले जाएगी।

अगर हम Deepak Nitrite Share Price Target 2024 की बात करे तो यह भी आपको आंकड़ों में बढ़ते हुए नजर आएंगे और अगर में कंपनी के सेल्स और प्राइस की बात करे तो इसका कस्टमर बेस बहोत बड़ा है।

Deepak Nitrite Share Price Target 2025

अब हम Deepak Nitrite privet ltd. के कस्टमर बेस को जानेगे की क्या कस्टमर बेस से फायदा होगा या नहीं ? Deepak Nitrite privet ltd. के कस्टमर बेस बहोत बड़ा है जिसमे HUL, Parle Agro, GAIL, Emami जैसी बड़ी बड़ी कम्पनिया है जो बहोत बड़ी मात्रा में केमिकल का यूज करते है और समय के साथ इनका कस्टमर बेस और भी ज्यादा बढ़ने वाला है और आप सभी जानते है कि जितना बड़ा कस्टमर बेस होगा उतना Revenue कम्पनी हर साल Generate करेगी।

चलिए जानते है कि Deepak Nitrite Share Price Target 2025 तक कितना प्रॉफिट कमा सकती है और इसके शेयर कितने बढ़ सकते है Deepak Nitrite Share Price Target 2025 में 3500 से 3700 के आस पास देखने को मिल सकता है जो एक बहोत ज्यादा अमाउंट है।

Deepak Nitrite Share Price Target 2030

लगातार बढ़ते डिमांड को देखकर Deepak Nitrite लिमिटेड कंपनी, अपनी मैन्युफैक्चरिंग या प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए अलग अलग टीम तैयार कर रही है जो प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के साथ साथ मनेजमेंट पर भी फोकस कर रहे है।

Deepak Nitrite Share Price Target 2023 को जानने से पहले इस कंपनी के promoters और रिटेलर्स के शेयर होल्डर को जानेगे कि किसके पास कितना शेयर स्टॉक है। Deepak Nitrite में सबसे ज्यादा, Promoters के पास 45.72% शेयर है उसके बाद Foreign Institutions के पास 9.07% शेयर और NBanksMutualFunds के पास 5.39% शेयर होल्ड है।

यदि हम Deepak Nitrite Share Price Target 2030 की बात करे तो यह शेयर 2030 तक जनवरी में 10885 रूपये तक बढ़ सकते है और साल के लास्ट आते तक 11000 रूपये तक जा सकती है।

Deepak Nitrite Share के रिटर्न

अगर हम Deepak Nitrite Share के पिछले हर साल के रिटर्न को देखे तो हम कह सकते है कि Deepak Nitrite Share के रिटर्न, तो यह स्टॉक्स हमे भविष्य में अच्छे रिटर्न दे सकता है।

  • Sales Growth – 1 साल में 38.8%, 3 साल में 11.9%, 5 साल में 15.29%
  • Profit Growth – 1 साल में 37.07%, 3 साल में 53.16%, 5 साल में 34.46%
  • ROE% – 1 साल में 23.71%, 3 साल में 29.22%, 5 साल में 22.28%
  • ROCE % – 1 साल में 31.34%, 3 साल में 35.29%, 5 साल में 27.28%

Disclaimer :

इस लेख में दी गयी जानकारी व्यक्तिगत है, शेयर मार्किट में वित्तीय जोखिम शामिल है इसलिए आप निवेश करने से पूर्व अपने विशेषज्ञ से सलाह लेना न भूले।

अन्य पढ़े :

FAQ

  1. Q. Deepak Nitrite Share में निवेश करे या नहीं ?

    Ans: Deepak Nitrite Share में आप निवेश कर सकते है आपको पूरी जानकारी इसमें मिल जाएगी।

  2. Q. Deepak Nitrite शेयर का भविष्य जाने

    Ans: यह लेख पूरी तरिके से Deepak Nitrite शेयर के भविष्य पर ही लिखी गयी है जिसे आप पढ़ सकते है।

  3. Q. Deepak Nitrite Share के रिटर्न

    Ans: अगर हम Deepak Nitrite Share के पिछले हर साल के रिटर्न को देखे तो हम कह सकते है कि Deepak Nitrite Share के रिटर्न, तो यह स्टॉक्स हमे भविष्य में अच्छे रिटर्न दे सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *