सैलून की दुकान कैसे शुरू करे 2023 | सैलून की दुकान का फर्नीचर

सैलून दुकान कैसे शुरू करे ?- नाई की दुकान का सामान- Salon Business – सैलून की दुकान का फर्नीचर- मार्केट में सैलून दुकान की उपयोगिता….

अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो ये लेख आपके लिए बहोत जरुरी साबित होने वाला है क्योकि हम आज इस लेख में बात करने वाले है, हेयर कटिंग सैलून दुकान के बारे में, Salon Business एक ऐसा व्यापार है जिसमे आपको 12 महीने फ्रॉफिट मिलता है इस लिए इसे एक सदाबहार बिज़नेस भी कहा जाता है।

सैलून का बिज़नेस बहोत ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है इसमें केवल एक बार इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है उसके बाद प्रॉफिट मिलना शुरू हो जाता है यह एक प्रॉफिटेबल है। अब सैलून बाल काटने और दाढ़ी बनाने तक ही सिमित नहीं है अब इसमें बाल काटने के साथ साथ थ्रेडिंग, हेयर स्पा, फेसिअल और मसाज आदि सभी प्रकार के सर्विसेज लेते है जिसके लिए ग्राहक अच्छी कीमत देते है।

इसमें आपको सैलून के बिज़नेस कैसे शुरू करे उसकी पूरी जानकारी दी गयी है तो आप इसे अंतिम तक जरूर पढ़े और पूरा पढ़ने के बाद आप समझ जायँगे की यह बिज़नेस को कैसे शुरू करे –

सैलून की दुकान कैसे शुरू करे
सैलून की दुकान कैसे शुरू करे 2023 | How to Start a Hair Salon Business in Hindi

सैलून दुकान क्या है ? (What is a Salon Business or Shop?)

यह एक हेयर कटिंग का बिज़नेस है जिसमे आपको दुकान में आये ग्राहकों के पसंद के अनुसार बाल कटिंग करना होता है पहले लोग अपने बाल और स्किन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है लेकिन आज के समय में बढ़ते जनरेशन के अनुसार लोग जागरूक होते जा रहे जिसकी वजह से लोग अपने ऊपर काफी ज्यादा ध्यान देने लगे है। जिसके कारण सैलून का बिज़नेस काफी फलफूल रहा है।

सिलाई का बिज़नेस कैसे करे जानने के लिए आगे पढ़े 

चाय की दुकान का बिज़नेस कैसे करे यहाँ जाने ।

सैलून दुकान कैसे शुरू करे (How to start a Salon Business or shop)

सैलून दुकान शुरू करने लिए आपको एक बिज़नेस प्लान या स्ट्रैटजी बनाना होगा जिसमे आपको सैलून दुकान से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करे ये सभी जानकारी आप सही से कहा कहा से प्राप्त कर सकते है उसके बारे में निचे निन्म पॉइंट्स में बताये गए है –

दुकान का नाम रखे (Store name)

दुकान का नाम दुकान लिए सबसे जरूरी होता है आप दुकान का नाम आकर्षक रखे। नाम के साथ आकर्षक बैनर या तस्वीर भी लगाए। दुकान का नाम सबसे अलग रखे किसी दूसरे का नकल न करे, नाम अनोखा होना चाहिए जिसे पढ़ने बाद एक अच्छा फील आये।

जगह (स्थान) का चुनाव कैसे करे (How to choose a place)

एक सही जगह का चुनाव बिज़नेस के ऊपर बहोत प्रभाव डालता है क्योकि जगह ही निर्धारित करता है कि बिज़नेस में नुकसान होगा या फायदा। तो चलिए जानते है कि सैलून की दुकान के लिए सही जगह कौन कौन सी हो सकती है –

  1. सैलून की दुकान को अपने मोहल्ले में खोल सकते है।
  2. मार्केट प्लेस में खोल सकते है जहा भीड़भाड़ ज्यादा होता है।
  3. #मार्केट में जहा और भी सैलून की दुकान उपस्थित हो वह पर भी इसे खोल सकते है।

मार्केट रिसर्च कैसे करे (How to do market research)

सैलून की दुकान के बारे में आपको ज्यादा से ज्यादा मार्केट रिसर्च करनी चाहिए कि मार्केट में किस तरह के हेयर कट का चलन है और लोगो को किस तरह के सर्विस ज्यादा पसंद होते है यह सभी जानकारी आप मार्केट में उपस्थित अन्य सैलून दुकान में जा कर प्राप्त कर सकते है जिससे आपको सही से जानकारी प्राप्त हो जयेगी।

नाई की दुकान का सामान (Barber shop supplies)

सैलून के दुकान में आपको हेयर कटिंग करने के लिए कटिंग टूल्स जैसे :- कैंची, कंघी, आईना, ट्रिम्मर और उस्तरा आदि की जरूर पड़ेगी इसलिए इन सभी सामानो का प्रबंध करके रखे।

सैलून की दुकान का फर्नीचर (Salon Shop or Business Furniture)

अपने दुकान के लिए फर्नीचर और रैक का प्रबंध करके रखे जैसे :-

  1. सैलून के दुकान के लिए हेयर कटिंग चेयर होना चाहिए, जिसमे आप ग्राहक को बैठा कर हेयर कटिंग आसानी से कर सकते है।
  2. दुकान में आये ग्राहक को वेट करने के लिए टेबल या सिंपल चेयर रखे, जिसका उपयोग ग्राहक अपनी बरी का इंतजार बैठ कर सके।
  3. दुकान में सामानो को रखने के लिए रैक लगवाए जिसमे आप सामानो को आसानी से रख सकते है और आसानी से वो सामान आपको मिल जायगा। इसमें आपको खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ग्राहकों की संतुष्टि (Customer satisfaction)

ग्राहक की संतुष्टि के लिए आप निन्म कार्य कर सकते है जिससे की ग्राहक, आपके दुकान में बार बार बिना संकोच के आ सके –

  1. ग्राहक जब भी आपके दुकान पर आये तो उसे ज्यादा इंतजार न कराये और जल्द से जल्द ग्राहक का हेयर कटिंग करे।
  2. ग्राहक से अच्छे से पूछ ले और समझ ले की वो किस तरह के कटिंग करवाना चाहते है और क्या क्या सर्विस में लेना चाहते है
  3. ग्राहक से पूछने के बाद उनके इच्छा अनुसार उनका हेयर कटिंग करे।
  4. कटिंग करने के पश्चात अपने ग्राहकों का फीडबैक ले की उन्हें आपका सर्विस कैसा लगा उस हिसाब से आप अपना काम करे।
  5. ग्राहकों की संतुष्टि के लिए ये सभी प्रकार के बातो का ध्यान रखे और अपनी सर्विस को और बेहतर बनाते जाये

हेयर कटिंग रेट लिस्ट (Hair cutting rate list)

दुकान में हेयर कटिंग रेट लिस्ट का पोस्टर बनवा कर दुकान के मेन दरवाजे में अवश्य चिपकाये जिससे की आपके दुकान में आने वाले ग्राहकों को आपके द्वारा दिए जाने वाले सर्विस और उसमे लिखे सर्विस रेट का पता चल सके।

सैलून दुकान के लिए लाइसेंस (License for Salon shop or Business)

दुनिया में आप किसी भी प्रकार का बिज़नेस करे उसके लिए लाइसेंस जरूरी होता है लाइसेंस के बिना आप कोई भी बिज़नेस नहीं कर सकते है तो चलिए जानते है की सैलून के बिज़नेस के लिए कौन कौन से लाइसेंस की जरूरत पड़ती है –

ट्रैड लाइसेंस – इसमें आपको सरकारी परमिट लेना होता है जो आपके नजदीक के नगरपालिका से बनवाया जा सकता है।

GST – ये हमारे में बहोत जरूरी लाइसेंस है इसके बिना आपको ट्रेड लाइसेंस नहीं मिलेगा। इसे आप ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है इसमें आपको GST नंबर मिलता है।

कोस्मेटोलॉजी लाइसेंस – इस लाइसेंस का उपयोग मुख्यतः सैलून में हेयर कटिंग के परमिशन के लिए होता है इसके बिना आप किसी का हेयर कटिंग नहीं कर सकते इसलिए सैलून में बार्बर के पास ये लाइसेंस होना अनिवार्य होता है।

कॉस्मेलोगिस्ट लाइसेंस – बार्बर के पास इस लाइसेंस का होना अनिवार्य है इसके तहत आप स्किन से रिलेटेड मसाज या ट्रीटमेंट कर सकते है।

सैलून दुकान का विज्ञापन कैसे करे(How to Advertise a Salon Business)

विज्ञापन, बिज़नेस एक का ऐसा अस्त्र है जिसका उपयोग व्यापारी अपने व्यापार का प्रमोशन करने लिए करते है इससे होने वाला फायदा अनलिमिटेड है जिसकी कोई सीमा नहीं है विज्ञापन के माध्यम से व्यापारी अपने प्रोडक्ट को उसके जरूरत के ग्राहक तक पहुँचाता है और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते है। अब जानते है कि आप सैलून की दुकान का विज्ञापन या प्रचार कैसे कर सकते है –

  1. दुकान के नाम पर पोस्टर बनवाये जिसे आप अपने मोहल्ले के दीवारों पर लगाए।
  2. पेम्पलेट बनवा कर लोकल न्यूज़ पेपर के साथ लोगो तक पहुचाये।
  3. न्यूज़ पेपर में विज्ञापन दे।
  4. सोशल मीडिया के जरिये भी विज्ञापन कर सकते है।
  5. इंटरनेट पर वेबसाइट बनाकर अपॉइंटमेंट ले सकते है।

मार्केट में सैलून दुकान की उपयोगिता (Utility of salon shop in market)

सैलून के दुकान की उपयोगिता तो आपको पता ही होगा कि ये दुनिया में कही भी इसका बिज़नेस आप कर सकते है इसकी मांग मार्केट में कभी खत्म नहीं होगी क्योकि लोग बाल तो कटिंग कराएंगे ही चाहे वो कभी भी जाये।

सैलून दुकान खोलने में लगने वाला लागत और प्रॉफिट (Total cost or profit )

#सैलून बिज़नेस में आपको सभी प्रकार के सामानो की जरूरत पड़ेगी जैसे कि कैंची, उस्तरा, ब्लेड और अन्य बहोत सारे सामानो की जरूरत पड़ती है सैलून के दुकान में कुछ बड़े सामान जैसे चेयर टेबल आईना और भी बहोत सारी वस्तुए जिसका खर्च लगभग 40 से 50 हजार तक हो सकती है यदि आप महंगे सामानो को दुकान में उपयोग में लाएंगे तो खर्च भी ज्यादा ही आएगा। यदि हम कुल लागत की बात करे तो ये आपके दुकान और आपके दुकान के लिए इन्वेस्ट की गयी सामानो पर निर्भर करेगा। लेकिन हम आपको इसमें बता दे की कुछ लगभग 4 से 5 लाख तक आ सकती है जो आपको सिर्फ एक बार देना होगा उसके बाद इसमें सिर्फ लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़े 

FAQ

  1. सैलून दुकान क्या है ? (What is a Salon Business or Shop?)

    यह एक हेयर कटिंग का बिज़नेस है जिसमे आपको दुकान में आये ग्राहकों के पसंद के अनुसार बाल कटिंग करना होता है

  2. हेयर कटिंग रेट लिस्ट (Hair cutting rate list)

    दुकान में हेयर कटिंग रेट लिस्ट का पोस्टर बनवा कर दुकान के मेन दरवाजे में अवश्य चिपकाये जिससे की आपके दुकान में आने वाले ग्राहकों को आपके द्वारा दिए जाने वाले सर्विस और उसमे लिखे सर्विस रेट का पता चल सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *