Kapde ki dukan kaise khole 2022 | How to Start Readymade Garment Business

Kapde ki dukan kaise khole – 1) कपड़ो की दुकान का नाम- 2) दुकान का विज्ञापन दे- 3) Wholesale kapde ki dukan- 4) कपड़ो की दुकान का नाम- 5)रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर

कपड़े का व्यापार आज के समय का सबसे बड़ा व्यापार है इस व्यापार को करने वाले व्यापारी हमेशा प्रॉफिट में रहते है कपड़े का व्यापार कभी बंद नहीं होने वाले व्यापारो में से एक है। Kapde ki dukan kaise khole

यदि आप कपड़े का व्यापार करना चाहते है या अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते है तो आप इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़े क्योकि इस लेख में आपको आपके सभी सवालो के जवाब मिल जायेगा।

आज के समय में डिज़ाइनर कपड़ो का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है और आने वाले समय में यह और भी बढ़ते चला जायेगा।

Kapde ki dukan kaise khole
Kapde ki dukan kaise khole

रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोले (How to open readymade clothes shop)

कपड़ें का व्यापार या दुकान खोलने के लिए आपको बहोत सारी छोटी छोटी बातो पर ध्यान देना होता है उन्ही सब बातो को हम यहाँ जानेंगे। ये सारि बातो को आप ध्यान से पढ़े और सीखे, जिससे आप अपने दुकान को आसानी से आगे बढ़ा पाएंगे।

Best kirane ki dukan kaise khole 2021 | सही बिज़नेस प्लान

कपड़े के दुकान के लिए स्थान का चुनाव (Location selection for clothing store)

कपड़ा बहोत कॉमन या सामान्य होता है इसलिए कपड़े की दुकान आपको हर जगह दिखाई देगा आप जहा भी जायँगे वहा आपको कपड़े की 4-5 दुकाने तो दिख ही जाएगी।

आप लोगो ने अधिकतर इंटरनेट पर या गूगल मैप में kapde ki dukan near me करके जरूर सर्च किया होगा।
इसलिए आपको अपने दुकान के लिए अच्छे स्थान या जगह की जरूरत पड़ती है चलिए हम आपको आपके दुकान के लिए कुछ अच्छे जगह बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने दुकान के लिए जगह का चयन कर सकते है।

सबसे पहले आपको ये तय करना जरूरी है कि आप अपना दुकान शहर में खोलना चाहते है या किसी गांव में, यदि आप शहर में अपना Kapde ka business शुरू करना चाहते है तो आपको अपने दुकान में महंगे और ब्रांडेड कपड़े को रखना होता है क्योकि शहरो में अधिकतर लोग महंगे कपड़े पहनना पसंद करते है।

लेकिन आप गांव में अपना kapde ka business चालू करना चाहते है तो आप अच्छे कवालिटी के और सस्ते कपड़े अपने दुकान में रख सकते है।

Kapde ki dukan के लिए सबसे Best स्थान market place होता है जहा लोगो का आना जाना हमेशा लगा होता है जिससे आपके दुकान में लोगो के आने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है।

कपड़ा मार्केट में अपना दुकान खोल सकते है जहा पर बहोत सारे कपड़े के ही दुकान मौजूद होते है वहा लोग केवल कपड़ा लेने ही जाते है।

प्रोडक्ट का चुनाव (Product selection)

अब बात आती है कि आप अपने दुकान में किस तरह के कपड़े को रख सकते है जिससे की आपका व्यापार तेजी से आगे बढ़े।

दुकान में कपड़े अपने मोहल्ले या एरिया के हिसाब से रखे जैसे कि आपके मोहल्ले में कैसे तरह के कपड़े पहनना पसंद करते है ये सभी बातो का खास ध्यान रखे।

कपड़ो की दुकान का नाम (clothing store name)

सबसे पहले आप अपने दुकान का नाम जरूर सोच लीजिये क्योकि आपके दुकान के लिए एक अच्छा सा नाम होना बहोत जरुरी होता है जिससे आपके दुकान की पहचान हो सके। आप अपने दुकान का नाम सबसे अलग और अनोखा रखे जिससे दुकान के तरफ लोगो का आकर्सन बना रहे।

कपड़े का बिज़नेस आप दो तरिके से शुरू कर सकते हो

ऑफलाइन बिज़नेस जिसमे आप कपड़े का दुकान खोल कर एक सिमित एरिया तक व्यापार कर सकते है।
ऑनलाइन कपड़े की दुकान जिसमे आप इंटरनेट के माध्यम के दुनिया भर में अपना कपड़े का व्यापार कर सकते है।

कपडे का दुकान के लिए लाइसेंस और पंजीकरण (Clothing shop license and registration)

दुनिया में आप किसी प्रकार का कोई भी बिज़नेस करे उसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ती ही है ये लाइसेंस आपके नाम पर होता है जो बताता है कि ये दुकान आपके नाम पर रेसिस्टर है जिसे कोई दूसरा व्यक्ति नहीं ले सकता।

  • ट्रैड लाइसेंस – ये लाइसेंस दुकान के लिए बहोत जरूरी होता है जिससे आप दुकान के लिए इंस्योरन्स ले सकते है
  • GST रेसिट्रेशन – अपने दुकान को GST रेसिसट्रेशन जरूर करवाए।

कपड़े के दुकान के लिए कर्मचारी (clothes shop worker)

हमारे देश में त्यौहार काफी धूम धाम और अच्छे से मनाया जाता है जिसमे लोग नए नए कपड़े पहनना पसंद करते है यही वो समय होता है जब अधिकतर लोग कपड़े खरीदते जिससे कपड़े खरीदने आने वाले ग्राहकों की संख्या बहोत ज्यादा होती है जिसके लिए दुकान में ग्राहकों को फ़ास्ट सर्विस मिले तो ये तभी सम्भव होता है जब आपके दुकान में पर्याप्त कर्मचारी होते है।

दुकान में कर्मचारी का होना बहोत जरुरी होता है कर्मचारी ही वह व्यक्ति होता है जो दुकान में आपसे ज्यादा काम करता है जिससे दुकान समय के साथ चलता है।

दुकान का विज्ञापन दे (advertise the shop)

आज के समय में विज्ञापन, किसी भी प्रोडक्ट को सेल करने में एक अहम् भूमिका निभाता है अगर देखा जाये तो विज्ञापन के बिना किसी प्रोडक्ट को उसके ग्राहक तक पहुँचाना बहोत मुश्किल कार्य होगा। kapde ki dukan

इसी को देखते हुए प्रोडक्ट का विज्ञापन दिया जाता है ताकि प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाया जा सके।

तो चलिए जानते है कि kapde ki dukan का विज्ञापन कैसे करे –

  • अपने एरिया के न्यूज़ पेपर में विज्ञापन दे सकते है।
  • पोस्टर बनवा कर पेम्पलेट के रूप में दीवारों पर चिपका सकते है।
  • पेम्पलेट को न्यूज़ पेपर के साथ दे सकते है जिससे आपके दुकान की जानकारी लोगो के घरो तक पहुंचे।

रेडीमेड कपड़े की दुकान का फर्नीचर (Readymade clothing store furniture)

दुकान में लगा फर्नीचर ऐसा होना चाहिए जिससे उसमे कपड़े को आसानी से उसके साइज के अनुसार रखा जा सके, फर्नीचर का डिज़ाइन काफी हद तक लोगो को अपने तरफ आकर्षित करता है इसलिए आपको फर्नीचर का डिज़ाइन अच्छा और आकर्षित वाला बनवाये।

दुकान का इंटीरियर और काउंटर को अच्छे से सदाबाहर तरिके से बनवाये और इसमें अच्छे आकर्सण वाले कलर का उपयोग करे।

कपड़े का दुकान खोलने में लगा कुल लागत (Total cost to open a clothes shop)

Kapde ki dukan खोलने में लगा लागत आपके दुकान के ऊपर निर्भर करता है जैसे –

  • कितने कर्मचारी आपके दुकान में काम करते है उसके हिसाब से कर्मचारियों का वेतन और
  • दुकान कितना बड़ा है,अगर आप दुकान के लिए रूम किराये पर ले रहे उसका खर्चा और
  • दुकान में उपयोग किये जाने वाले फर्नीचर और इंटीरियर का खर्चा।
  • #दुकान के लाइट्स और बिजली के बिल्स का खर्चा।

Wholesale kapde ki dukan

आप चाहे तो होलसेल कपडे का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हो इसमें आपको किसी बड़ी कम्पनी के कपड़े को बहोत अधिक मात्रा में खरीद कर उसे आप छोटी छोटी दुकानों में सप्लाई कर सकते हो। kapde ki dukan

इसे भी पढ़े 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *