टेंट हाउस व्यापार करने के आसान तरिके | Tent House Business Suru Kre 2023

टेंट हाउस व्यापार कैसे शुरू करें ? (How to start Tent House Business in hindi ?) – Tent House Business Plan or Investment and Profit

दोस्तों आज कल हर जगह पर टेंट की जरूरत पड़ती है चाहे वो शादियां हो या फिर किसी प्रकार का फंक्शन और साथ ही रैलियों में भी टेंट और ख़ुर्शीयो का इस्तेमाल अधिकतर किया जाता है इस कारण आज हम टेंट हाउस के व्यापार के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की टेंट हाउस व्यापार को कैसे शुरू करे और टेंट हाउस का बिजनेस का सामान कहा से ले सकते है और इस बिजनेस को शुरू कर लाखो रूपये कैसे कमा सकते है जानने के लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े।

आज के इस लेख में आपको हम बतायंगे कि Tent House ka Business के बारे में विस्तार से बताएंगे। जिसमे आपको टेंट खोलने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और टेंट के व्यवसाय को शुरू करने के लिए कुल कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और इसमें हम कितना कमा सकते है।

टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करे जाने (How to start Tent house Business)

टेंट हाउस के व्यापार को गांव या शहर कही पर भी आसानी से खोला जा सकता है आज के समय में टेंट हाउस की जरूरते काफी ज्यादा बढ़ चुकी है जिस कारण मार्केट में टेंट हाउस की मांगे भी बढ़ रही है टेंट हाउस का उपयोग, दैनिक कार्यो में ज्यादा तर किया जा रहा है इसलिए ज्यादा तर व्यापारी इस व्यापार में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे है और अगर आप भी टेंट हाउस का व्यापार शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास अच्छी टेक्निक, योजनाए और बिजनेस प्लान होना आवश्यक है जिसके जरिये आप बिजनेस को आसानी से मार्केट में चला सकते है। तो सबसे पहले हम बिजनेस की योजनाओं के बारे में बात करते है।

टेंट हाउस शुरू करने के लिए योजना (Plan for starting tent house)

बिजनेस योजनाओ की बात करे तो आज के समय में यह सभी जानते है कि किसी भी व्यवसाय को, शुरुआत करने से पहले उस बिजनेस से जुड़े सभी प्रकार के छोटे बड़े सावधानियों को समझ कर ध्यान में रखकर ही योजनाए तैयार करे क्योकि एक बार बिजनेस शुरू होने के बाद किसी खराबी को ठीक करना मुश्किल हो सकता है।

-अदरक-लहसुन का पेस्ट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें जाने पूरी प्रक्रिया

व्यापार के लिए स्थान का चयन (Selection of Business location)

दोस्तों अगर हम व्यापार के लिए स्थान की बात करे तो दुनिया में हर तरह के व्यापार के लिए एक निश्चित स्थान होता है जो व्यवसाय को मार्केट में ग्रो करने में सबसे ज्यादा योगदान या सहायक होता है। लेकिन टेंट के बिजनेस में आपको स्थान के चयन के लिए ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है क्योकि इस व्यवसाय को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है अगर आपके घर में प्रयाप्त जगह नहीं है तो आप किराये से भी दुकान ले सकते है।

दुकान के लिए जगह के चयन करने के बाद आप दुकान के सामनो को कार्यक्रम वाले स्थान तक लेन ले जाने के लिए गाड़ी और कर्मचारी की आवश्यता पड़ेगी और कर्मचारी के बिना आप अकेले इस बिजनेस को नहीं चला पाएंगे। अगर कर्मचारी की बात करे तो आपको टेंट के बिजनेस में कम से कम 8 से 10 कर्मचारी की जरूरत पड़ेगी।

टेंट हाउस का मार्केट में उपयोगिता (Use of tent house in market)

अब हम बात करते है टेंट हाउस के उपयोगिता के बारे में की मार्केट में टेंट की कितनी जरूरत है और कौन कौन से कामो में टेंट काम आते है। तो दोस्तों टेंट की मार्केट में कितनी जरूरत है यह आप लोगो से बेहतर कौन जनता होगा। टेंट के बारे में आज के समय में हर आम व्यक्ति से लेकर बड़े बिज़नेस मैन तक के लोग इसका उपयोग कभी न कभी किये ही होंगे। समय के साथ मानव दिमाग में सजावट के लिए नए नए विचार आते है जिसमे से एक है टेंट जो अगल अगल डिज़ाइन में मार्केट में उपलब्ध होते है और इन्ही डिज़ाइन की बाजार में मांगे ज्यादा है।

टेंट हाउस मार्केट रिसर्च (Tent House Market Research)

तो दोस्तों ऊपर हमने टेंट हाउस का मार्केट में उपयोगिता के बारे में जान लिया कि टेंट हाउस की मार्केट में क्या Requirement है अब हम जानेंगे की टेंट हाउस का मार्केट में रिसर्च कैसे करे और क्या क्या चीजों का पता लगाए जो अपने स्टार्टअप के लिए उपयोगी साबित हो और बिजनेस को सुचारु रूप से चला सके।

मार्केट में टेंट हाउस की उपयोगिता जान लेने के पश्चात, टेंट हाउस खोलने के लिए टेंट के सामान कहा से ले और कौन कौन से उपकरण बर्तन और जरूरत के सामान लगेंगे और इसमें कितना लागत आ जायेगा। इन सभी चीजों का रिसर्च करना आवश्यक है। इसके साथ मार्केट में प्रचार प्रसार करना भी आवश्यक है और साथ में अलग अलग तरह के स्कीम भी चलाये। जिससे आपके पास कभी भी ग्राहक की कमी न होगी।

-खुद का पोहा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे और कमाए लाखो

टेंट हाउस खोलने के लिए बजट बनाये (Make a budget for opening a Tent house vyapar)

मार्केट में रिसर्च करने के बाद आप अपने बिजनेस स्टार्टअप के लिए लगने वाले सभी जरूरी सामानो की लिस्ट बनाये और उनके कीमत के अनुसार अपना बजट तैयार करे।

बजट तैयार करने के लिए समानो की लिस्ट के साथ साथ डिलीवरी के स्थान तक सामानो को पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था का और गाड़ी का खर्च और कर्मचारी की आवश्यकता होगी और कर्मचारी की सैलरी यह सभी प्रकार के खर्च का हिसाब करके अपना बजट पहले से करके रख सकते है।

टेंट हाउस व्यापार के लिए जरूरी सामान (Items needed for a tent house Vyavsay)

इस बिजनेस में मेन जगह और बजट होता है जिसका प्रबंध करने के बाद आप सामान लेने की सोच सकते है टेंट का सामान आप एक अच्छे विक्रेता से खरीद सकते है अगर आपको टेंट के सामानो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप मार्केट में रिसर्च कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

टेंट हाउस खोलने के लिए बर्तन, पर्दे, ख़ुर्शी और अन्य बहोत सारे उपकरण की आवश्यकता पड़ती है जिसका प्रबंध आप पास के विक्रेता से कर सकते जहा से आप सस्ते में टेंट के सामानो को अपने हिसाब से बनवा और खरीद सकते है। टेंट के सामानो की बात करे तो इसमें आपको कई प्रकार के और अलग अलग साइज के खम्बे और पर्दे बनवा या खरीदे सकते है इसके अलावा अपने सामानो में कई तरह के डिज़ाइन के सामानो को भी रखे। जो इस प्रकार से है –

  • अलग अलग डिज़ाइन के पर्दे।
  • अलग अलग साइज के बांस, पोल या खम्बा।
  • खाने बनाने और खिलने के लिए बर्तन की जरूरत पड़ेगी।
  • इसके अलावा गैस, चूल्हा जो आकर में बड़े हो।
  • पानी के टैंक और पाइप की जरूरत होगी।
  • कुछ डेकोरेशन के सामान जैसे – लाइटिंग, कार्पेट, झालर आदि।
  • गाना बजाने के लिए म्यूजिक सिस्टम।
  • इसके अलावा टेबल, गद्दे, रजाई, कार्पेट, खुर्सी और भी अन्य छोटे छोटे समाने है।

टेंट हाउस व्यापार खोलने में लगने वाला लागत (Tent House Business Opening Cost)

अब बात करते है टेंट के बिजनेस को शुरू करने में कितना लागत आएगा तो दोस्तों इस बिजनेस में लागत इस बात पर निर्भर करती है की आप दुकान के लिए कौन कौन से और कितने डिज़ाइन और साइज के सामान रखते है और अगर आप इस व्यापार को छोटे स्तर से शुरू करते है तो आपको इसमें लगभग 1 से 2 लाख के बिच इन्वेस्ट करना पड़ेगा। लेकिन यदि आप टेंट हाउस के बिजनेस को बड़े स्तर पर सभी प्रकार के सामानो के साथ शुरू करना चाहते है तो इसमें आपको 8 से 10 लाख तक का लागत आ सकता है।

टेंट हाउस में होने वाली कमाई (Tent House Business Earnings)

अब हम इस बिजनेस में होने वाले कमाई की बात करे तो इसमें आपको कमाई सीजन और ऑर्डर के ऊपर निर्भर करता है जैसे अगर शादियों का सीजन है तो आपको 80 हजार से 1 लाख तक का मुनाफा कमा सकते है यदि नॉर्मल सीजन की बात करे तो उसमे आप 40 हजार से 50 हजार तक की कमाई आसानी से कर सकते है।

-नूडल्स का व्यापार कैसे शुरू करे जाने पूरी प्रक्रिया

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *