Hardware ki Dukan (Shop) kaise khole | Best Plan in hindi 2022-How to start a hardware store

Hardware ki Dukan kaise suru kare (हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरू करे)- How to start a Hardware Store and Shop – अगर आप अपना खुद का कोई Business शुरू करना चाहते है जहा आपको लाखो रुपये की कमाई हो तो आप hardware ki dukan-हार्डवेयर की दुकान- होलसेल मार्केट।

आप कभी ना कभी घर के काम से Hardware ki Dukan पर जरूर गए होंगे। हार्डवेयर के सामान घरो में बहोत उपयोग में लाये जाते है जिस कारण से हार्डवेयर की दुकान लोगो लिए बहोत उपयोगी बन जाता है यहाँ ग्राहकों की कभी कमी महसूस भी नहीं होती जिस कारण से दुकान कभी मंदी का शिकार नहीं होता। और इस दुकान को सदाबहार के दुकानों के लिस्ट में गिना जाता है।

आज के समय में हमारा भारत देश काफी प्रगति पर है, सिम्पल शब्दो में बोले तो भारत देश एक विकास शिल देश है और यहाँ बहोत ज्यादा मात्रा में इस बिज़नेस को किया जा रहा है क्योकि भारत में आज के समय में बहोत ज्यादा कंस्ट्रक्शन का कार्य किया जा रहा है जैसे बड़े बड़े बिल्डिंग , collage, school , Hospital आदि बन रहे और ऐसे कार्य बहोत अधिक मात्रा में हो रहे है जिस कारण hardware ki dukan का महत्व काफी ज्यादा बढ़ जाता है क्योकि घरो को बनाने के लिए किल, नट बोल्ट, हथोड़ा, तार, पाइप आदि सामानो की जरूरत पड़ती है और ये सभी सामान hardware ki dukan पर मिलते है।

hardware ki dukan को खोलने में लगने वाले सभी प्रकार की प्रक्रिया को आज हम इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचा रहे है आप अंतिम तक इस लेख को जरूर पढ़े जिससे आप अपने हार्डवेयर के बिज़नेस को सही तरिके से प्लान कर सके, तो चलिए शुरू करते है आज के हमारे टॉपिक Hardware ki dukan kaise khole, की पूरी प्रक्रिया को जो निन्म है –

Hardware ka Business आप दो तरिके से शुरू कर सकते हो

  1. इसमें आप हार्डवेयर का Wholesale Business कर सकते हो जिसमे आप सभी प्रकार की कंपनी के प्रोडक्ट को मार्केट में उपस्थित छोटे छोटे दुकानों में थोक के भाव पर बेच सकते है, लेकिन Wholesale के बिज़नेस में आप Direct ग्राहक को सामान नहीं बेचते है क्योकि ग्राहक अपने उपयोग के लिए एक या दो तरह के ही सामान खरीदते है।
  2. अगर आप चाहे तो अपना एक खुद का दुकान खोल सकते है जिसमे आपको Direct ग्राहक को सामान बेचना होता है और आप wholesale मार्केट से अपने दुकान के लिए प्रोडक्ट थोक में कम किमत में ले सकते है।

हार्डवेयर की दुकान (शॉप ) कैसे खोले

अगर आप हार्डवेयर की दुकान को सही से प्लान करके खोलना चाहते है तो आपको कुछ छोटी छोटी सावधानीयो को ध्यान देना आवश्यक होता है जैसे की आपके पास कितने इन्वेस्टमेंट होना चाहिए और दुकान खोलने के लिए कितना बड़ा रूम है, क्या क्या रिक्वारमेंट है और सस्ते रेट में प्रोडक्ट कहा से मिलेगा आदि जानने के लिए अंतिम तक पढ़े –

बिज़नेस की शुरुआत कैसे करे

एक सफल बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको एक बिज़नेस स्ट्रक्चर बनाना होता है जिसमे आपको दुकान के सभी छोटे बड़े कमी को लिखना और उस कमी दूर करना होता है दुकान को आगे बढ़ाने या ग्रोथ करने के लिए आपको एक बिज़नेस प्लान या स्ट्रॅटजी बना कर उसे फॉलो करना अनिवार्य होता है।

जगह का चुनाव

जगह का सही चुनाव आपके बिज़नेस के लिए काफी लाभदायक साबीत होता है क्योकि जिस तरह का आपका दुकान होगा उसी तरह के जगह पर दुकान का होना उचित होता है। कुछ सही जगह जहां आप अपने दुकान को खोल सकते है –

  1. कंस्ट्रक्शन वाले स्थान पर या उससे निकट आप अपनी हार्डवेयर की दुकान को खोल सकते है क्योकि कंस्ट्रक्शन वाले स्थान पर दुकान को तेजी से और जल्दी पहचान मिलने का चांस काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
  2. यदि आप गांव में अपना दुकान खोलने चाहते है तो आप बाजार के पास के स्थान का चुनाव कर सकते है।
  3. आप मार्केट प्लेस में दुकान खोलना चाहते है तो पहले से जहा हार्डवेयर की दुकान मौजूद हो वह आप दुकान खोल सकते है।

प्रोडक्ट का चुनाव

आप अपने एरिया के अनुसार प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते है जैसे कि आपके एरिया में किस तरह का कार्य ज्यादा होता है और उसमे कौन कौन से सामानो का उपयोग होता है उसका आप पहले निरक्षण कर ले उसके बाद अपने दुकान में सामानो का चयन करे।

अगर आप चाहे तो अपनी दुकान में Paint के सामान रख सकते है।

हार्डवेयर के शॉप को खोलने से लिए लइसेंस और रेजिस्ट्रेशन

GST रेजिस्ट्रेशन – आपके आप आपके दुकान का GST नंबर होना चाहिए इसलिए दुकान खोलने से पूर्व GST नम्बर के लिए आवेदन दे दे।

ट्रैड लइसेंस – आपको हार्डवेयर की दुकान का बिज़नेस करने के लिए सरकारी परमिट की आवश्य्कता होती है जिसे आप अपने नजदीक के नगर पालिका में जाकर बनवा सकते है इस लइसेंस के बिना आप बिज़नेस नहीं कर सकते।

Insurance – दुकान को किसी भी प्रकार के एक्सिंडेंट के खतरों से तो नहीं बचाया जा सकता लेकिन दुकान के नाम पर insurance जरूर ले जो हर मुसीबत में आपको नुकसान होने से बचाता है।

रैक और इंटीरियर डिज़ाइन

रैक दुकान को सिंपल और अच्छा दिखने में मदद करता है और एक आकर्षण लुक देता है जिसके कारण दुकान में आने वाले ग्राहको के मन में दुकान की अच्छी छवि बन जाती है आप अपने दुकान के अनुसार रैक का डिज़ाइन बनवा सकते है।

#रैक और इंटीरियर दुकान में सामानो को सजाने के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है जिसके वजह से सामानो को आसानी से देखा और खोजा जा सकता है।

हार्डवेयर शॉप के लिए कर्मचारी

अपने शॉप के लिए ऐसे कर्मचारी को रखे जिसको हार्डवेयर के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हो और ग्राहक के साथ बात करने में संकोच न हो। जिससे आपके दुकान में आये ग्राहक को उसके इच्छानुसार सामान जल्दी से जल्दी मिले।

दुकान में कर्मचारी का होना बहोत जरूरी है जो आपके न रहने पर भी दुकान को आसानी से संभाल ले।

दुकान का विज्ञापन दे

विज्ञापन एक जरूरी प्रोसेस होता है जिसके माध्यम से बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करते है और प्रोडक्ट को उसके ग्राहक तक आसानी से पहुंचा देते है। अगर आप भी अपने दुकान का विज्ञापन देना चाहते है तो आप निचे दिए गए निर्देश के अनुसार दुकान का विज्ञापन कर सकते है –

  1. सबसे पहले आप दुकान का उद्घाटन करे और दुकान से उद्घाटन में आस पास के दुकानों के मालिक और लोगो को आमंत्रित करे जिसमे आये लोगो को दुकान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को बताये और उनको दुकान का कार्ड जरूर दे।
  2. एरिया के लोकल चैनल पर विज्ञापन दे।
  3. लोकल न्यूज़ पेपर पर भी आप विज्ञापन दे सकते है जिससे आपके दुकान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग पपरिचित हो सके।
  4. दुकान के नाम पर पेम्पलेट बनवा कर दीवारों में लगा सकते है या भीड़भाड़ वाले जगहो पर लोगो को बाँट सकते है।

हार्डवेयर की दुकान खोलने में लगने वाला कुल लागत

इस बिज़नेस में लगने वाला लागत आपके दुकान के ऊपर निर्भर करता है कि आप दुकान में कितना इन्वेस्ट करते है और दुकान में होने वाले सभी प्रकार के खर्चे –

  1. अगर आप दुकान किराये पर लेते है तो आपका इन्वेस्ट ज्यादा बढ़ सकता है यदि दुकान आपका ही है तो इसमें होने वाला इन्वेस्ट बच जायेगा।
  2. दुकान में लगे रैक और इंटीरियर का खर्चा जो आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप रैक पर कितना खर्चा करते हो।
  3. बिजली बिल का खर्चा भी आपको हर महीने भुगतान करना होगा।
  4. दुकान में काम करने वाले कर्मचारीयो की सैलरी जो आपको हर महीने के हिसाब से अदा करना होगा।
  5. दुकान का विज्ञापन में लगने वाला पूरा खर्चा।

हार्डवेयर की दुकान खोलने में लगने वाला सम्पूर्ण लागत 4 से 5 लाख के लगभग होगा जो आपको केवल दुकान को खोलने के लिए लगेगा।
दुकान खोलने के बाद आप लाख रूपये महीने कमाएंगे।

इसे भी पढ़े 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *