पोहा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे | Poha Making Business in Hindi 2023

पोहा बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे या पोहा मिल कैसे लगाए (How to Start a Rice Flakes or Poha Making Business or Poha Mill Business 2023) पोहा के व्यापार से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी पाए –

दोस्तों आज के समय में अधिकतर लोगो का रूचि बिजनेस के तरफ बढ़ने लगा है इस कारण से आज के युवा नए नए बिजनेस आईडिया की तलाश में रहते है जिसको देखते हुए हम आप लोगो के लिए एक नया Small Business ideas लाये है। जिससे आप लोग अपना खुद एक व्यापार शुरू कर एक सफल व्यापारी बन सकते है।

पोहा बनाने का व्यापार आज के समय का लोकप्रिय बिजनेस बना हुआ है जिसमे बहोत से व्यापारी, व्यापार कर अच्छा मुनाफा कमा रहे है इसी तरह आप भी इस बिजनेस को शुरू कर एक कामयाब व्यापारी बन सकते है बस इसके लिए आपको पोहा के व्यवसाय से जुड़े सभी प्रकार के नियम कानून और पोहा बनाने के तरिके के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

पोहा क्या होता है ?

पोहा, भारत की एक खाद्य व्यंजन है जो स्वादिस्ट होने के साथ साथ स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है जिसका सेवन नास्ते के रूप में किया जाता है पोहा को हमारे देश के अलग अलग राज्यो में अलग अलग नमो से जाना जाता है। इसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, किसी भी आयु के लोग सेवन कर सकते है जिस कारण मार्केट में पोहा का मांग कही ज्यादा है।

पोहा बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे

पोहा बनाने का व्यापार की शुरुआत करने से पहले ही आपको पोहा से जुड़े सभी प्रकार के जानकारियों को एकत्रित करना आवश्यक है जिसमे मुख्य रूप से इसे बनाने की प्रक्रिया आपको आनी चाहिए कि धान से किस प्रकार पोहा तैयार किया जाता है अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते है तो इसमें और भी बातो का ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि कर्मचारी का चुनाव – पोहे के निर्माण के लिए ऐसे कर्मचारी की नियुक्ति करे जिसको पोहा मिल चलाने आये और वह इस काम में निपूर्ण हो। इसके अलावा आप इन सभी चीजों का प्रबंध करे –

  • मार्केट में पोहा की मांग का पता लगाए
  • पोहे के बिजनेस के लिए जगह से जुडी जानकारी
  • पोहे के व्यवसाय के लाइसेंस और पंजीकरण
  • कौन कौन सी इस्तेमाल की जाती है
  • पोहा मिल की पूरी जानकारी
  • कहा और कैसे बेचे इसकी जानकारी

पोहा बनाने का बिजनेस योजना

किसी भी व्यापार को सुचारु रूप से चलने और संभालने के लिए एक विशेष प्रकार के योजना की आवश्यकता होती है जिसे आप पहले से ही तैयार करके रखे। योजना को तैयार करने के लिए बहोत से छोटी छोटी बातो का ध्यान रखे जैसे कि कौन से मशीन का उपयोग करे और मशीन को सिस्टम वाइज कैसे रखे इसके साथ ही मशीन को चलने का समय या टाइम टेबल बनाये और मशीनों के मेंटेनन्स पर ज्यादा ध्यान दे।

पोहा बिजनेस का मार्केट रिसर्च

व्यवसाय को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूरी करे। जिससे आपको पता चल सके की आपके एरिया में पोहा का डिमांड कितना है और उस हिसाब से आप अपने मिल में पोहा का प्रोडक्टशन कर सकते है और साथ ही पोहा का डीलर शिप देने के लिए व्यापारियों से सम्पर्क कर सकते है।

पोहा का मार्केट में मांग

बिजनेस में सबसे अहम उस प्रोडक्ट का मांग होता है जिसका आप प्रोडक्शन कर रहे। सिम्पल शब्दों में कहे तो पोहा का मार्केट में मांग से है क्योकि बिना मांग वाले प्रोडक्ट का प्रोडक्टशन करे तो मार्केट में उसकी कोई कीमत या वैल्यू नहीं होगी है।

पोहा के व्यापार के लिए जगह

किसी व्यापार के स्टार्टअप के लिए जगह का सबसे अहम योगदान होता है क्योकि कई ऐसे व्यापार होते है जो अपने जगह के वजह से जाना जाता है इसी लिए जगह को सोच समझ कर ही चयन करे ताकि बाद में किसी प्रकार के मुस्किलो का सामना न करना पड़े और ध्यान रखे की बड़े लेवल के व्यापार के लिए बड़ी जगह और अधिक समय तक के लिए किराये पर ले या खुद के जगह पर ही शुरू करे। अगर आप भी पोहे के व्यापार के लिए जगह की तलाश कर रहे है तो आपको ऑनलाइन वेबसाइट जरिये अपने बिजनेस के लिए परामर्श ले सकते है।

पोहा बनाने की विधि (Poha making Process)

पोहा निर्माण की विधि आपको आनी चाहिए लेकिन आपको इसका कोई अनुभव नहीं है तो आप इस काम को आसानी से सिख सकते है इसके लिए आप पहले ट्रेंनिग करे। ट्रेनिंग आप पोहे के मिल से कर सकते है और ट्रेनिंग का सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपना सम्पर्क भी आसानी से बना सकते है।

पोहा किस चीज से बनते है, पोहा किस प्रकार बनाया जाता है और पोहा बनाने की कौन कौन सी विधि है यह सभी जानकारी आपको स्टार्ट अप करने से पहले लेनी है जानकारी होने के बाद ही अपना बिजनेस की शुरुआत करे।

पोहा के बिजनेस के लिए लाइसेंस

पोहा एक खाद्य पदार्थ है जिसका लाइसेंस आपके पास होना अनिवार्य है इसके बिना आप यह बिजनेस नहीं कर सकते है यदि आप बिना लाइसेंस के व्यापार चलाते है तो पकड़े जाने पर जेल और जुरमाना भी लग सकता है इसलिए बिजनेस की शुरुआत में ही सरकारी परमिट बनवा ले जिससे बाद में कोई समस्या न हो तो। चलिए है की पोहा बनाने का व्यवसाय में कौन कौन से लाइसेंस की जरूरत पड़ती है और कहा से यह सभी लाइसेंस आप बनवा सकते है –

  • ट्रेड मार्क – यह एक सरकारी परमिट होता है जिसे आप अपने पास के नगर पालिका से फॉर्म करके बनवा सकते है इस लाइसेंस के जरिये ही आप अपने एरिया में बिजनेस कर सकते है।
  • GST रजिस्ट्रशन – किसी भी बिजनेस में टैक्स से रिलेटेड कार्य होते है जिसमे आपके कंपनीकी वैल्यू ज्यादा होने पर आप सरकार को टैक्स इसी के माध्यम से देते है इसलिए GST रजिस्ट्रेशन जरूर कराये। इसे आप ऑनलाइन पोर्टल से भर सकते है।
  • FSSAI License – यह खाने पिने से जुड़े लाइसेंस होती है जिसे फ़ूड लाइसेंस भी कहा जाता है इसका उपयोग बड़े रेस्टोरेंट और फ़ूड कारखानो में फ़ूड से जुड़े सभी प्रकार के बिजनेस के लिए किया जाता है इसके बिना आप फ़ूड से जुड़े व्यवसाय नहीं कर सकते।
  • पर्शनल आइडेंटिटी – ऊपर दिए गए सभी लाइसेंस के लिए आपके पास नींम दस्ता वेज होने चाहिए जो इस प्रकार है –
  1. आधार कार्ड, राशन कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, थंब इम्रेशन।
  3. एड्रेस प्रूफ, कांटेक्ट नंबर

पोहा बनाने वाली मशीन

दोस्तों पोहा के व्यापार से जुड़े सवाल जो आपके मन में आते है जैसे कि – पोहा बनाने के लिए उपकरण, पोहा बनाने की मशीन कहां मिलेगी, पोहा मिल उद्योग, मक्का पोहा बनाने की मशीन की कीमत आदि ऐसे सवालो के जवाब हम इस लेख में देंगे। तो चलिए जानते है आपके सवालों के जवाब –

पोहा बनाने में मशीन का बहोत बड़ा योगदान होता है इसके बिना आप पोहा का व्यापार शुरू नहीं कर सकते। पोहा बनाने के लिए 2 तरह के मशीने होती है जो सभी काम से कर सकती है पहला फूली ऑटोमैटिक और दूसरा सेमि ऑटोमैटिक मशीने जो आपको मार्केट में 1 से 1.5 लाख रूपये में मिल जायेंगे। poha Chips machine, poha making machine जो नींम प्रकार से है – डी स्टैनर , पैडी क्लीनर, एलिवेटर, शॉकिंग टैंक्स, फ्लटिंग और रोस्टिंग मशीन, छलनी, कन्वेयर बेल्ट आदि। यह सभी मशीने आप इंडिया मार्ट से जाकर आसानी से खरीद सकते है।

पोहा बनाने के लिए कच्चे माल

Poha Making Business में मुख्य रूप से धान से पोहा तैयार किया जाता है यदि आप मक्के के पोहे बनाना चाहते है तो इसके लिए मक्का की जरूरत पड़ेगी। धान की बात करे तो हमारे भारत देश में धान का पैदावार काफी ज्यादा होता है इसलिए आपको धान अच्छे कीमत पर कही से भी मिल जायेगा। लेकिन आप धान को किसी गाव से जाकर स्वम चयन करे और पुरे साल भर के लिए स्टॉक के रूप में रखे।

पोहा के व्यवसाय में कुल लागत

अगर हम पोहा का व्यापार शुरू करने से लेकर बनकर तैयार होने तक का लागत की बात करे तो इसमें आपको लगभग 4 से 5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट आ सकता है जिसमे आपके कच्चे माल से लेकर मशीन और किराये पर ली जगह शामिल है और अलग से खर्चे की बात करे तो, मशीन लगाने का चार्ज, पानी का बिल, बिजली बिल, जगह को सही से तैयार करने का खर्च आदि।

पोहा के व्यवसाय में मुनाफा

अगर हम पोहा के व्यवसाय में मुनाफा की बात करे तो इसमें आपको 30 से 40 % तक का मुनाफा हो सकता है जैसे – अगर आप महीने के 1 लाख तक पोहा बेचते है तो आपको उसमे 30 से 40 हजार तक का प्रोफिट हो सकता है।

इसे भी पढ़े

सवाल और जवाब

  1. पोहा के व्यवसाय में मुनाफा

    अगर हम पोहा के व्यवसाय में मुनाफा की बात करे तो इसमें आपको 30 से 40 % तक का मुनाफा हो सकता है जैसे – अगर आप महीने के 1 लाख तक पोहा बेचते है तो आपको उसमे 30 से 40 हजार तक का प्रोफिट हो सकता है।

  2. पोहा बनाने वाली मशीन

    पोहा बनाने में मशीन का बहोत बड़ा योगदान होता है पोहा बनाने वाली मशीने जो इस प्रकार है – डी स्टैनर , पैडी क्लीनर, एलिवेटर, शॉकिंग टैंक्स, फ्लटिंग और रोस्टिंग मशीन, छलनी, कन्वेयर बेल्ट आदि।

  3. पोहा बनाने का बिजनेस योजना

    किसी भी व्यापार को सुचारु रूप से चलने और संभालने के लिए एक विशेष प्रकार के योजना की आवश्यकता होती है जिसे आप पहले से ही तैयार करके रखे। …..

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *