SBI बैंक से लोन कैसे ले सकते हैं | How to get loan from SBI Bank

SBI बैंक से लोन कैसे ले सकते हैं: yono sbi se loan kaise le, how to get loan form SBI Bank, sbi se loan kaise le in hindi, sbi bank se loan kaise le, sbi बैंक से लोन कैसे लें

दोस्तों आप लोगो का स्वागत है हमारे इस ब्लॉग hindiskyon.com में जहा पर आज हम लोग SBI बैंक से लोन कैसे ले इस विषय पर बात करेंगे। जिसमे आपको SBI बैंक लोन से जुड़े सभी प्रकार के फायदे और नुकसान के बारे में बतायेगे और यह लोन कौन कौन ले सकेगा, इस बारे में भी जानेगे, तो चलिए जानते है कि SBI Bank se loan kaise le? जानने के लिए लास्ट तक जरूर पढ़े।

दोस्तों आज के समय में हर किसी को लोन की जरूरत पढ़ती है चाहे वो स्कूल, कॉलेज की पढ़ाई के लिए हो या फिर बिजनेस की शुरुआत करने के लिए या फिर घर बनाने या खरीदने के लिए इत्यादि, सभी कार्यो के लिए एक आम इंसान को लोन चाहिए होता है जिसके लिए अच्छे बैंको की खोज रहती है जहा उसे सस्ते ब्याज दर पर लोन मिल सके।

SBI (भारतीय स्टेट बैंक) भारत की बहोत पुरानी सरकारी बैंको में से एक है जो आपको आपके जरूरत के हिसाब से लोन देती है। भारतीय स्टेट बैंक में लोन देने के अपने कुछ जरूरी रेक्विरमेंट होती है जिसे आपको फॉलो करना होता है जिसमे आपके डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है आपको कौन कौन से Document लेकर जाना है वो आपको निचे बताया गया है जरूर पढ़े।

SBI लोन कितने टाइप के होते है ?

भारतीय स्टेट बैंक से आप अलग अलग टाइप के कई सारे लोन ले सकते है जिसमे आपको अपने प्लान के हिसाब से लोन दिया जाता है और डॉक्यूमेंट वेरीफाई की जाती है एसबीआई लोन के टाइप –

  • एसबीआई होम लोन
  • एसबीआई पेंशन लोन
  • एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन
  • लोन्स अगेंस्ट सिक्योरिटीज लोन
  • एसबीआई क्विक पर्सनल लोन

इत्यादि जैसे sbi बैंक में और भी कई सारे लोन होते है जिसका आप आसानी से इस्तेमाल कर अपने जरूरतों को पूरा कर सकते है।

अगर आप किसी बिजनेस के स्टार्टअप के लिए लोन लेना चाहते है तो आप पर्सनल लोन के तहत ले सकते है जिसके जरिये आप कोई भी बिजनेस की सुरूआत कर सकते है जैसे कि – मछली पालन का बिजनेस, पोल्ट्री फार्म का बिजनेस, आदि बिजनेस कर सकते है।

एसबीआई पर्सनल लोन के फायदे क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI से लोन लेने के बहोत से फायदे है जिसमे से कुछ फायदों के बारे में इस लेख में बात करेंगे। जिसे आपको लोन लेने में आसानी हो सके, तो चलिए जानते है कि (SBI बैंक से लोन कैसे ले) SBI Bank से Loan लेने के फायदे –

  • SBI (State bank or India) बैंक के जरिये आप 20 लाख रूपये तक का लोन आसानी से ले सकते है।
  • आपको SBI बैंक के तरफ से काम ब्याज दर में लोन मिलता है।
  • आपको SBI बैंक से लोन लेने के लिए किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं पढ़ती।
  • और साथ में इसमें आपको किसी प्रकार के जमीन, जायदाद आदि को गिरवी नहीं रखना पड़ता।
  • इसमें आपको लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग शुल्क न के बराबर लगता है।

SBI बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए?

एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन वाले वाले व्यक्ति की न्यूनतम वर्ष 21 से लेकर 58 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके अलावा उसका मासिक इनकम अच्छा होना चाहिए, अगर मासिक इनकम अच्छा नहीं है तो लोन मिलना मुश्किल होता है अगर आप सरकारी नौकरी करते है और आप महीने के 15000 रूपये तक कमाई करते है तो आपको लोन मिल जाएगा अन्यथा इससे कम इनकम वाले को लोन नहीं दिया जाता है। और SBI में आप अपने इनकम का 24 गुना तक लोन ले सकते है उदाहरण के लिए – माना आपका मंथली सैलरी 20000 रूपये है तो आप 4 लाख 80 हजार तक ही लोन ले सकेंगे। साथ ही आपका अकाउंट किसी भी बैंक में क्यों न हो।

SBI बैंक में लोन लेने के लिये डॉक्यूमेंट?

भारत में हमेसा कुछ छोटे बड़े कामो के लिए कुछ ID प्रूफ रखती ही है ऐसी तरह SBI बैंक में भी लोन लेने लिए आपको आपका ID प्रूफ देना होता है जिसमे मुख्य रूप से –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज 2 फोटो
  • आपका सिग्नेचर
  • आपके सैलरी का अकाउंट स्टेटमेंट (6 महीने का)

SBI बैंक से पर्सनल लोन कितने दिनों तक ले सकते है ?

दोस्तों अगर आप (एसबीआई लोन कैसे देती है) एसबीआई से लोन लेने की सोच रहे है तो आपको यह जानकारी पता होनी चाहिए जिसके तहत आप अपना निर्णय ले सके –

देखो यार एसबीआई में लोन चुकाने की कम से कम अवधि या समय 6महीने और ज्यादा से ज्यादा 6 साल तक का समय ले सकते है।

SBI बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें? (SBI बैंक से लोन कैसे ले)

सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है इसक लिए आपको दो तरह का ऑप्शन मिलता है जिसमे एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन होता है।

ऑफलाइन में आपको घर से पास वाले एसबीआई शाखा में जाना होता है जहा जा कर आप अपने लोन के लिए फॉर्म भर सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन घर बैठे भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है जिसमे आपके पास 2 तरिके होते है पहला एसबीआई से मुख्य वेबसाइट पर जा कर फॉर्म भर सकते है और दूसरा एसबीआई का YONO App है जिसको आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अकाउंट बना कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

आगे पढ़े

सवाल जवाब

  1. एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले ?

    SBI (भारतीय स्टेट बैंक) भारत की बहोत पुरानी सरकारी बैंको में से एक है जो आपको आपके जरूरत के हिसाब से लोन देती है। भारतीय स्टेट बैंक में लोन देने के अपने कुछ जरूरी रेक्विरमेंट होती है जिसे आपको फॉलो करना होता है जिसमे आपके डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है आपको कौन कौन से Document लेकर जाना है वो आपको निचे बताया गया है जरूर पढ़े।

  2. SBI बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें?

    सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है इसक लिए आपको दो तरह का ऑप्शन मिलता है जिसमे एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन होता है।

  3. SBI बैंक में पर्सनल लोन के तहत आप कितना लोन ले सकते हैं?

    SBI में आप अपने इनकम का 24 गुना तक लोन ले सकते है उदाहरण के लिए – माना आपका मंथली सैलरी 20000 रूपये है तो आप 4 लाख 80 हजार तक ही लोन ले सकेंगे। साथ ही आपका अकाउंट किसी भी बैंक में क्यों न हो।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *