10 तरिके से घर बैठे पैसे कमाए | Ghar baithe paise kaise kamaye 2022

घर बैठे पैसे कमाए – 10 तरिके से घर बैठे पैसे कमाए (Ghar baithe paise kaise kamaye 2022), मोबाइल से गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए, कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का तरीका-

कोरोना महामारी के दौरान जहां लोगो को घरो पर रहना पड़ रहा है वही सभी काम, पढ़ाई और अनेक प्रकार के कार्य लोग घर बैठे ऑनलाइन ही कर रहे है। इस ऑनलाइन के ज़माने को देखते हुए आज हम आप लोगो के लिए घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में जानेंगे।

10 तरिके से घर बैठे पैसे कमाए | Ghar baithe paise kaise kamaye
10 तरिके से घर बैठे पैसे कमाए | Ghar baithe paise kaise kamaye

10 तरिके से घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो हमारे द्वारा दिए आइडियाज में से आप अपने लिए, अपने इंट्रेस्ट के अनुसार चुनाव कर खुद का Passive Income कमाना शुरू कर सकते है।

ब्लॉग्गिंग करे (Blogging)

दोस्तों अगर आप भी ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और घर बैठे बिना किसी निवेश के ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमाना चाहते है तो आप इसे अपने फोन से ही आसानी से शुरू कर सकते है।

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए, आप इंटरनेट पर ब्लॉगर (Blogger.com) सर्च करे और ब्लॉगर पर जाये वहा से आप बिना किसी शुल्क के फ्री में अपना खुद का ब्लॉग्गिंग शुरू करे।

ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले आप अपने इंट्रेस्ट के टॉपिक या विषय चुने जिसके अनुसार आप अपने ज्ञान को लिखित के माध्यम से लोगो तक अपनी जानकारी को पहुंचा सकते है और अच्छी कामयी का जरिया बना सकते है।

सीमेंट का बिज़नेस कैसे करे पूरी जानकारी

यूट्यूब चैनल बनाये (Youtube Channel)

दोस्तों अगर आप खुद का कुछ कंटेंट या वीडियो बनाना चाहते है तो यूट्यूब चैनल खोल सकते है और अपने सपने को पूरा करने के साथ साथ एक अच्छी कमाई भी कर सकते है।

यूट्यूब चैनल में वीडियो बनाकर अपलोड करना तो आसान होता है लेकिन उससे View या Traffic आने की संभावना नहीं होती। अगर सचमे यूट्यूब पर चैनल बना कर पैसा कमाना चाहते है तो आपको अच्छे क्वालिटी के कंटेंट खोजकर उसे अच्छे से एडिटिंग करके अपलोड करे ताकि लोगो को आपका कंटेंट पसंद आने के साथ साथ आपके वीडियोस पर अच्छे रेस्पोंस आये।

यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए आपको धैर्य करना आवश्यक है धैर्य के बिना आप यूट्यूब पर कभी सफल नहीं हो सकते। यहाँ पर आपको पैसा कमाने के लिए सबसे पहले 1000 subscriber के साथ 4000 घंटे का वाच टाइम होना आवश्यक है इसके बाद ही आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

एफिलिएट मार्केटिंग करना आसान होता है इसके लिए आपको एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का चयन करना आवश्यक इसके बिना आप एफिलिएट मार्केटिंग नहीं कर सकते है।

यह घर बैठे काम करने का बेहतरीन तरीको में से एक है जिसमे आप अपने सोच से ज्यादा पैसा कमा सकते है बस इसके लिए आपके पास Traffic या फिर आपका Fan Following ज्यादा होनी चाहिए।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए अपने ग्राहकों के मन में उस प्रोडक्ट का भरोसा देने की जरूरत पड़ती है तभी ग्राहक भरोसा करके प्रोडक्ट को खरीदेगा। एफिलिएट मार्केटिंग के बारे और अधिक जानकारी पाने के लिए आगे पढ़े।

कंटेंट राइटिंग (Content Writing)

आज के समय में मार्केट में कंटेंट राइटर की मांग काफी ज्यादा बढ़ गयी है जिसका फायदा आप उठा सकते है इसमें आपके लिए ज्यादा काम नहीं होता है सिम्पल सब्दो में बोले तो यह घर बैठे बिना निवेश किये बिना मेहनत वाला काम होता है।

Content Writer चाहे तो अपनी खुद की कम्पनी शुरू कर सकते है जिसमे लोगो के जरूरत को पूरा करने का काम कर सकते है इसके बहोत सारे कैटगरी है जिसमे से स्टोरी लिखना, कहानी लिखना और किसी का जीवन के बारे में लिखना आदि शामिल है। जिसे लिखने के बदले आप सामने वाले से अच्छी कीमत ले सकते है।

फ्रीलांसिंग करे (Freelancing)

दोस्तों अगर आपको कोई स्किल्स आती है या आप किसी चीज में expert है तो आप फ्रीलांसिंग का काम, घर बैठे ही कर सकते है। और अच्छी कमाई भी कर सकते है इसके लिए आपको बाहर कही जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती।

अगर आप freelancing के बारे में नहीं जानते है और इसे ऑनलाइन सर्च करते है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है क्योकि ऑनलाइन के जरिये नए लोगो को इससे ठगी भी की जाती है। इसलिए आप ऑनलाइन देख कर इस तरह के काम करे।

इसे करने के लिए अपनी एक प्रोफाइल बनाये, उसमे अपने काम करने के तरीको को एक बेहतर तरिके से लिखे और अपने Experience को दर्शाये।

ऑनलाइन कोचिंग सर्विस (Online Coaching)

अपने देश में जबसे lockdown हुआ है तबसे से लेकर आज तक और आने वाले सालो में भी ऑनलाइन कोचिंग का दबदबा बढ़ेगा। आज के समय में जहा लोग घर बैठे ही सब काम कर रहे है जैसे पढ़ाई से लेकर ऑनलाइन वर्क और काम।

अगर आप भी पढ़ने के शौकीन है तो ऑनलाइन कोचिंग शुरू कर सकते है इसके लिए आपके पास इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए जिसमे आप बिना रुकावट शिक्षा दे सकते है और मार्केट में आपका एक अलग पहचान भी कायम कर सकते है।

विडिओ एडिटिंग (Video Editing)

घर बैठे बैठे काम करना चाहते है तो Video Editing का काम एक अच्छा विकल्प है जिसमे आप केवल वीडियो एडिटिंग करके पैसा कमा सकते है इसे आप चाहे तो बड़े लेवल पर भी कर सकते है वीडियो एडिटर का आज के समय में बहोत मांग है।

इस तरह के काम के लिए व्यापारी लोग लाखो रूपये तक देते है इसे आप फ्रीलान्स के रूप में सुरूआत कर सकते है फिर समय के साथ एक्सपेरिंस ले और इसे बड़े लेवल पर तब्दील करे।

इंस्टाग्राम (Instagram page)

अगर आप सोच रहे है की Instagram आपको पैसे देता है तो यह सोचना गलत है क्योकि Instagram किसी को पैसे नहीं देता तो इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – आज कल ऑनलाइन के ज़माने में सोशल मीडिया का बोल बाला चल रहा जिसमे से इक Instagram है।

Instagram पर कमाई आपके Followers के ऊपर निर्भर करता है आपके जितना ज्यादा Followers होंगे। आपके पास उतने बड़ी कम्पनिया आएंगी। यह कंपनिया अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के पैसा देती है अगर आपके followers लाखो में है तो आपको ज्यादा पैसा कामने को मिलेगा इसलिए इंस्टाग्राम पर लोग अक्सर अपने followers बढ़ाने पर फोकस करते है

फेसबुक पेज (Facebook Page)

अगर आप सोच रहे है कि Facebook से पैसा नहीं कमाया जा सकता तो आप गलत है आप इसमें आपको बतायंगे की आप Facebook से कैसे आसानी से पैसे कमा सकते है।

फेसबुक पर सबसे पहले आपको अपने इंट्रेस्ट से जुड़े एक Niche या विषय चुन कर पेज या अकाउंट बनाने के बाद उसमे उसमे लगातार पोस्ट करे और ज्यादा से ज्यादा उस बारे में लोगो को बताये। जिससे आपका पेज जल्दी ग्रो करने लगेगा। यह भी इंस्टाग्राम के पेज के तरह ही काम करता है।

फेसबुक अकॉउंट से आप अफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसा कमा सकते है या इसके जरिये बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रचार करके कमाई कर सकते है।

कैप्चा कोड (Captcha Code Create)

ऑनलाइन पैसा कमाने का Captcha Code Create करना भी एक तरीका है जिसके जरिये आप घर बैठे कमा सकते है। इसमें आपको ऑनलाइन किसी कम्पनी के लिए Captcha code Create कर सकते है या अपना खुद का फ्रीलान्स के रूप में इसकी शुरुआत कर सकते है।

इसे भी पढ़े 

FAQ

10 तरिके से घर बैठे पैसे कमाए

Ans- अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो हमारे द्वारा दिए आइडियाज में से आप अपने लिए, अपने इंट्रेस्ट के अनुसार चुनाव कर खुद का Passive Income कमाना शुरू कर सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *