फल की दुकान कैसे खोले 2023 | Fruit Shop in Hindi

फल की दुकान कैसे खोले ?-Fruit business in hindi, plan, idea, margin, profit in india-फल के बिज़नेस को कम लागत में आसानी से खोला जा सकता है, fruit shop names in hindi

आज के समय में हर कोई बिज़नेस करना चाहते है इसलिए लोग इंटरनेट में जा कर अलग अलग प्रकार के बिज़नेसो के बारे में देखते है जिससे लोग दुविधा में पड़ जाते है की अब वो कोनसी बिज़नेस करे जिससे उसे अधिक से अधिक प्रॉफिट हो। इसलिए आज हम बात करेंगे एक नए बिज़नेस आईडिया के बारे में, जिसका टॉपिक है फल की दुकान कैसे खोले (How to start fruit shop Business) तो हम आज इस लेख में फल के बारे में बात करेंगे जिससे आपको आपका खुद का फल की दुकान खोलने में कोई दिक्क्त ना आये।

फलो का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो कम लागत में आसानी से खोला जा सकता है यह एक छोटा और अधिक मुनाफे वाला बिज़नेस है इसमें मुनाफा काफी ज्यादा मात्रा में होता है जो वर्ष के 12 महीने चलता है।

फलो की बात करे तो आप भी कभी न कभी फल लेने के लिए फल की दुकान में या ठेला में जरूर गए होंगे और आपके मन में भी यह बिज़नेस शुरू करने की इच्छा जगी होगी, अगर आप फलो का बिज़नेस करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है इस लेख में फलो की दुकान खोलने से लेकर, लागत और प्रॉफिट के बारे में Step by Step बताया गया है कृपया इसे अंतिम तक जरूर पढ़े।

आज के समय में हर कोई बिज़नेस करना चाहते है इसलिए लोग इंटरनेट में जा कर अलग अलग प्रकार के बिज़नेसो के बारे में देखते है जिससे लोग दुविधा में पड़ जाते है की अब वो कोनसी बिज़नेस करे जिससे उसे अधिक से अधिक प्रॉफिट हो।

फल की दुकान कैसे खोले
फल की दुकान कैसे खोले ?-Fruit business in hindi

फल की दुकान कैसे खोले (How to open fruit shop)

अगर देखा जाये तो फल की दुकान या Fruit Business कम लागत में आसानी से शुरू किया सकने वाला बिज़नेस है जिसमे एक व्यक्ति अकेला ही इस Business को आसानी से कर सकता है उस व्यक्ति के पास बस सेल्स स्किल्स होना चाहिए लेकिन यदि व्यक्ति को किसी सामान को बेचने की कला नहीं आती तो वह व्यक्ति भी यह बिज़नेस कर सकता है लेकिन उसे अपने दुकान में 1-2 महीने तक बेचने की कला सिखने पर ज्यादा फोकस करनी चाहिए। जिससे आप बेहतर तरिके से ग्राहकों को फल बेच सकते है और अधिक मुनाफा कमा सकते है।

इस तरह के बिज़नेस में आपको एक प्रकार का अपनापन फील होता है इसमें कोई बॉस नहीं होता इसके बॉस आप होते है इसमें प्रॉफिट और लॉस आपका होगा। तो चलिए Step by Step जानते है कि आप इस बिज़नेस को कैसे कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान पूर्वक पढ़े –

सही जगह का चुनाव (Choosing the right place)

कोई भी व्यवसाय शुरू से पहले जगह का चयन करना अनिवार्य होता है क्योकि जगह ही तय करता है कि व्यवसाय बढ़ेगा या घटेगा। इसलिए जगह का चयन शोच समझ कर करना चाहिए। तो चलिए जानते है की फल की दुकान के लिए सही स्थान कौन कौन सी है –

  1. फल की दुकान का सबसे सही जगह शहर का चौक होता है जहा पर चारो तरह से लोगो का नजर आपकी दुकान पर पड़ता है जिससे दुकान में ग्राहकों की आने की सम्भावनाये बढ़ जाती है।
  2. मार्केट में जहा और भी फलो की दुकाने हो वह पर भी खोल सकते है।
  3. फलो का बाजार में भी आप अपनी दुकान शुरू कर सकते है।

दुकान का नाम रखे (Store name)

नाम एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग किसी व्यक्ति, वास्तु आदि के पहचान के लिए किया जाता है, दुकान का नाम ऐसा होना चाहिए जिससे पढ़ने पर लगे की ये ताजा फलो की दुकान है और दुकान के नाम के अलावा दुकान अंदर से दिखने में भी आकर्षक होना चाहिए। दुकान के नाम को

दुकान में ताजा फल का स्टॉक रखे (Keep stock of fresh fruits in the shop)

#दुकान के लिए ताजा फल बहोत जरुरी है जिससे दुकान में आने वाले ग्राहकों को एक अच्छी सर्विस मिलती रहे और संतुष्टि होती है अगर आप ताजा फल नहीं बेचते तो आपके दुकान में ग्राहकों की कमी होने लगेगा और एक दिन आपको दुकान बंद करना पड़ सकता है। इसलिए दुकान में ताजे फलो की स्टॉक रखे।

दुकान में ताजे फलो की आपूर्ति के लिए, फलो को आप अपने पास के किसी फ़ार्म से थोक में सस्ते कीमत पर मंगवा सकते है और जब भी जरूरत पड़े तब फलो की पूर्ति कर ले।

कम लागत में चाय का बिज़नेस करके लाखो कामये

दुकान में फलो का दाम तय करे (Fix the price of fruits in the shop)

मार्केट में फलो की जो कीमत चल रही है वो कीमत से आप अपने दुकान में फलो को बेच सकते है अगर आप मार्केट से अधिक कीमत पर फलो को बेचते है तो दुकान में फलो के बिकने में कमी आ सकती है इसलिए मार्केट में जो कीमत चल रही उसी कीमत पर फलो को बेचे।

दुकान के लिए रैक और इंटीरियर बनवाये (Build racks and interiors for the shop)

फलो के दुकानों में फलो को सजाने के लिए रैक का उपयोग करे इससे फलो को आसानी से ग्राहकों द्वारा देखा जा सकता है ये देखने में भी आकर्षक लगता है और इसमें फलो को उसके आकार के अनुसार सजाने में आसानी होती है।

ग्राहकों की संतुष्टि (Customer satisfaction)

आपको खास ग्राहकों की संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए अपना बिज़नेस करना चाहिए जैसे कि ग्राहकों के पसंद के अनुसार आपको कार्य करना होगा उनको जैसा सामान चाहिए वैसा उनको पैक करके दे।

फल की दुकान का विज्ञापन कैसे करे (How to advertise fruit shop)

विज्ञापन जिसे सिम्पल शब्दों में प्रचार प्रसार भी बोला जाता है इसमें आपको अपने फल की दुकान का प्रचार करते है जिससे की आपके दुकान के बारे में मार्केट में लोगो को ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो तो चलिए जानते की फलो के दुकान का विज्ञापन कैसे करे –

  1. दुकान के नाम पर एक बड़ा सा बैनर बनवा कर दुकान के सामने लगा सकते है।
  2. पोस्टर बनवा कर मार्केट या भीड़भाड़ वाले दीवारों पर चिपका सकते है।
  3. या फिर पेम्पलेट बनवा कर सब्जी बाजार में जहा भीड़ रहता है वहा लोगो को बाँट सकते है।

मार्केट में फल की उपयोगिता

फल, अगर हम फलो की व्याख्या करे तो ये लेख कभी समाप्त नहीं होगा क्योकि फल ऐसा शब्द है जिसको बच्चो से लेकर बूढ़ो तक इसका सेवन करके आनंद लेते है फलो में कई प्रकार के विटामिन और प्रोटीन पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए काफी ज्यादा लफदायक साबित होते है। डॉक्टरों की माने तो हमे प्रति दिन फलो का सेवन करना चाहिए इससे हमारे शरीर में अनेक प्रकार के खनिज और विटामिन की आपूर्ति होती है इसका मार्केट में क्या उपयोगिता है आप सभी जानते ही होंगे।

फल की दुकान खोलने में लगने वाला कुल लागत और प्रॉफिट (Total cost and profit)

#फल के व्यापार में लाभ कमाया जा सकता है अगर इसे सही से प्लानिंग करके किया जाये तो अगर इसमें लगने वाले कुल लागत की बात की जाये तो आपको इसमें सभी प्रकार के खर्चो को मिलाकर 20 से 40 हजार तक का लागत आ सकता है। फल की दुकान में आपको शुरुआत में थोड़ा थोड़ा करके खर्चा होता है फिर जैसे जैसे इसमें आपकी आमदनी बढ़ेगी वैसे वैसे आप दुकान में अधिक खर्चे कर सकते है।
इसमें अगर प्रॉफिट की बात की जाये तो मोटा मोटा 30 से 40 % तक का मुनाफा कमा सकते है इस मुनाफे को आप शुरुआत में आपके दुकान के विज्ञापन और ग्रोथ में लगाए।

इसे भी पढ़े 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *