सिनेमा हॉल का बिजनेस कैसे शुरू करे (Cinema Hall kaise khole)- सिनेमा हॉल खोलने के लिए उचित योजना और मार्गदर्शन, कुल लागत और कमाई आदि की पूरी जानकारी
भारत देश में सिनेमा का महत्व काफी ज्यादा है जिसे लोग अपने, मनोरंजन और इंटरटेनमेंट के लिए ज्यादा पसंद करते है भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूवी बनाने वाली इंडस्ट्रीज है जिसकी फिल्मे को जिसे दुनिया भर में पसंद किया जाता है इसलिए आज हम सिनेमा हॉल का बिजनेस कैसे (Cinema Hall kaise khole) करे के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप खुद का बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।
समय के साथ लोगो का फिल्मो के तरह रूचि बढ़ती जा रही है क्योकि आज के समय में फिल्मो के कलाकार को लोगो के द्वारा पूजा जाता है कुछ कलाकारो के, तो देश के साथ विदेशो में भी बहोत बड़ी संख्या में फैन फॉलोविंग (Fan Following) उपस्थित है जो अपने सुपरस्टार के फिल्मो का बेसब्री से इंतजार करते है और उनके फिल्मो के रिलीज डेट को त्यौहार के तरह मानते है।
ऐसे में लोगो के मन में सिनेमा हॉल का बिजनेस (How to start Theater Hall Business) कैसे शुरू करे इस बारे में बातएंगे इसलिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े।
सिनेमा हॉल क्या है ?
Theater Hall – यह एक ऐसा जगह होता है जहा पर मूवी रिलीज होने के तुरंत बाद ही फिल्म देखने को मिलता है सबसे पहले फिल्म को सिनेमा हॉल में ही रिलीज किया जाता है उसके बाद ही अन्य प्लेटफार्म पर रिलीज करते है। जहा बड़े स्क्रीन पर लोगो को फिल्म विसुअल इफेक्ट्स के साथ दिखाई जाती है। जो लोगो का सबसे बड़ा मनोरंजन और इंटरटेनमेंट का एक मात्र जगह होता है।
लोगो के सुपरस्टार का फिल्म जैसे रिलीज होता है उसे देखने के लिए फर्स्ट डे फर्स्ट शो का टिकट लेकर थिएटर में जाते है जहा लोगो का भीड़ लगता है जिसे फ़िल्मी दुनिया का एक त्यौहार भी कहा जाता है।
सिनेमा हॉल का बिजनेस कैसे शुरू करे
फिल्म थिएटर एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे आपको एक अच्छी बजट की आवश्यकता होती है इसलिए इसका बिजनेस प्लान और स्ट्रैटजी उत्तम होनी चाहिए। इसके लिए एक विशेष योजना , सिनेमा खोलने के लिए जगह और सरकारी परमिट या लाइसेंस और रेजिस्ट्रेशन की आवश्यकता पड़ती है साथ ही इसके बारे में मार्केट रिसर्च और जानकारिया आदि होनी चाहिए। सिनेमा हॉल बिज़नेस से जुड़े सभी प्रकार के सावधानियों के बारे में जानते है –
सिनेमा हॉल खोलने के लिए उचित योजना
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले योजना बनाना होता है जिससे बिजनेस की शुरुआत करने में आसानी होती है और बिजनेस शुरू करने में समय कम लगता है और आपका काम तेजी से चालू होती है।
- बिजनेस की शुरुआत होने के बाद आपको अपने बिजनेस के लिए तुरंत फैसला लेना होगा तब आपको सोचने का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए शुरुआत करने से पहले सभी प्रकार के संभावनाएं को सोच कर उसका सोल्यूशन (Solution) निकाल कर रखे, ताकि आपको बाद में उसका सामना करने में आसानी हो।
- सभी प्रकार के संभावनाएं के solution निकालने के बाद या सिम्पल शब्दो में बोले तो योजना बनाने के बाद आपको अपने सिनेमा हॉल का एक अच्छा और यूनिक नाम सोचना होगा जो लोगो के मन और जुबान में तुरंत आ सके है।
- सिनेमा से जुड़े सभी योजना को करने के बाद आप इंटरनेट पर अपना वेबसाइट जरूर बनाये जहा से लोग सिनेमा के फिल्मो का टिकट कर सके और नए लगे फिल्मो के डेट और समय का जानकारी प्राप्त कर सके। जिसे आप लगातार अपडेट करते रहे।
सिनेमा का मार्केट रिसर्च करे
दोस्तों यह तो आप सभी जानते है कि व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसकी मार्केट में वैल्यू और उपयोगिता के बारे में जान ले। जिससे बाद में कोई दिक्क्त का सामना न करना पड़े। सिनेमा के बिजनेस के बारे में आपको क्या क्या रिसर्च करनी चाहिए और आपके कस्टमर को टारगेट कैसे करे यह सभी बाते जाने –
- आप अपने पास के थिएटर से सम्पर्क कर जान सकते है कि आपके एरिया में इसका क्या महत्व है।
- लोगो के द्वारा किस तरह के मूवी फिल्मो में इंट्रेस्ट है उस हिसाब से मूवी का चयन करे।
- अपने थिएटर में कितने सीटे लगवाए या फिर साइज में कितना बड़ा रखे।
- मूवी देखने के लिए पॉपकॉर्न और स्नैक्स आदि कितनी मात्रा में रखे।
सही स्थान का चुनाव
किसी बिजनेस को सफल बनाने के लिए उसका सही जगह पर होना आवश्यक होता है क्योकि जगह ही डिसाइड करता है की बिजनेस कितनी सफल होगी या फिर असफल हो जायगी। सिनेमा का बिजनेस ऐसा है जिसे भीड़ भाड़ वाले जगह पर ही शुरू करना चाहिए। इसे आप गांव से दूर शरह में ही खोले जहा आपके सिनेमा का प्रचार करना आसान होगा और लोग अधिक मात्रा में मूवी देखने आएंगे। Movie theater near me ऐसे तरफ के गूगल में बहोत से सर्च होते है जिसको आपको ध्यान में रखकर ही अपने बिजनेस के लिए जगह का चयन करे।
कर्मचारी नियुक्त करे
यहाँ पर किसी भी व्यापार की बात करे तो बिना कर्मचारी के व्यवसाय सफल नहीं होती। व्यापार को सफल बनाने के लिए कर्मचारी का बहोत बड़ा योगदान होता है। सिनेमा हॉल में तो कर्मचारी की आवश्यकता तो होगी ही जिसमे साफ सफाई से लेकर कैटरिंग और उपकरण को चलाने के लिए जरूरत पड़ेगी है।
सिनेमा खोलने के लिए लाइसेंस और पंजीकरण
लोगो के लिए मनोरंजन और इंटरटेनमेंट का साधन सिनेमा होता है जहा पर लोग अपने सुपरस्टार की फिल्मे देख कर इंजॉय करना पसंद करते है इसी इंटरटेनमेंट को लोगो तक पहुंचने के लिए सिनेमा का बिजनेस करते है और इस बिजनेस को करने के लिए आपको सरकारी परमिट की आवश्यकता होगी जिसके लिए आपके पास लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन होना चाहिए तो चलिए जानते है कि इसके लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए –
- सबसे पहले आपको अपने एरिया के नगर पालिका से सम्पर्क कर परमिशन लेना होगा।
- GST रजिस्ट्रेसन कराये जो आपके बिजनेस के लिए जरूरी है इसके बिना आप इस बिजनेस को शुरू नहीं कर सकते है।
- अपने थिएटर में फिल्म दिखाने के लिए फिल्म सेंसर बोर्ड भारत से परमिशन लेना होगा जिसमे आपको एक NOC से रजिस्टर्ड करना आवश्यक है।
- इसके बाद आपके पास अपने स्टेट से फायर NOC रजिस्टर्ड करना होता है जिसमे आपको फायर ऑफिसर से NOC का सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा।
- इसके अलावा आपके पास कॉपीराइट जैसे लाइसेंस भी होने चाहिए।
सिनेमा का मार्केटिंग
सिनेमा का व्यवसाय में सभी तैयारी होने के बाद थिएटर में फिल्म दिखाने के पहले अपने थिएटर का प्रचार प्रसार जरूर करे। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग थिएटर में आकर फिल्म देखे और इंजॉय करे। इसके मार्केटिंग के लिए बड़े से बैनर लगा कर दीवारों पर चिपका सकते है।
सिनेमा हॉल खोलने के लिए क्या क्या करे ?
सिनेमा हॉल का बिजनेस शुरू करने के सभी प्रावधानों को इसमें डिस्कस किया जा चूका है जिसे पढ़ कर आप एक नई और ज्यादा प्रॉफिटेबल व्यवसाय शुरू कर सकते है इस बिजनेस के बारे में आपको ऊपर के तरफ सारी जानकारी दी गयी है।
सिनेमा हॉल के प्रकार
अगर आप भी सिनेमा हॉल का बिज़नेस करके अच्छा कमाई करना चाहते है तो सबसे पहले आपको थिएटर के प्रकार के बारे में जानना होगा। सिनेमा के प्रकार के हिसाब से ही आप अपने बिजनेस के लिए आगे प्लानिंग कर सकते है। सिनेमा के 2 प्रकार होते है जो इस प्रकार है –
- मिनीप्लेक्स – यह सिनेमा हॉल का सिंगल रूम होता है जिसमे एक बार में केवल एक ही मूवी चल सकता है जिसमे आप दिन में 5 मूवी आसानी से चला सकते है।
- मल्टीप्लेक्स – यह सिनेमा का एक से अधिक रूम वाला थिएटर होता है जिसमे आप एक से अधिक मूवी चला सकते है। मल्टीप्लेक्स बारे और जाने।
सिनेमा हॉल में लगने वाला कुल लागत और कमाई
अब हम सिनेमा हॉल का व्यापार में लगने वाले लागत की बात करेंगे जिसमे खर्चे अपने सिनेमा के ऊपर निर्भर करता है की आप किस तरह का सिनेमा बनवा कर उसमे इन्वेस्ट करते है और इसके साथ साथ मशीने, कर्मचारी, स्टाल, टॉयलेट और साफ सफाई आदि के अलावा बिजली पर भी खर्च आएगा जिसका कुल हिसाब किया जाये तो वह लगभग 1 से 1.5 करोड़ के बिच का लागत आ सकता है।
और इसमें कमाई की बात करे तो इसमें Per Day, 5 मूवी के टिकट के 100 ₹ के आधार पर (200*5 = 1000) लोग देखे तो एक दिन में 1 लाख तक की कमाई होती है। अगर आप मल्टीप्लेक्स हॉल का बिजनेस करे तो यह कमाई Per Day 10 से 15 लाख तक हो सकती है।
सिनेमा हॉल की जानकारी
दोस्तों इस लेख में ऊपर आपको आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे जिसमे हमारी टीम ने बहोत अच्छे से आप लोगो को समझाया है अगर इसके अलावा और भी सवाल आपके मन में आता है तो उसे आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
इन्हे भी पढ़े
- बकरी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करे?
- [Top 10] Business ideas in 2023 | कम खर्च में करे यह बिजनेस
- स्टेशनरी की दुकान कैसे खोले?
-
सिनेमा खोलने के लिए लाइसेंस और पंजीकरण
इंटरटेनमेंट को लोगो तक पहुंचने के लिए सिनेमा का बिजनेस करते है और इस बिजनेस को करने के लिए आपको सरकारी परमिट की आवश्यकता होगी जिसके लिए आपके पास लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
-
सिनेमा हॉल खोलने के लिए क्या क्या करे ?
सिनेमा हॉल का बिजनेस शुरू करने के सभी प्रावधानों को इसमें डिस्कस किया जा चूका है जिसे पढ़ कर आप एक नई और ज्यादा प्रॉफिटेबल व्यवसाय शुरू कर सकते है इस बिजनेस के बारे में आपको ऊपर के तरफ सारी जानकारी दी गयी है।
-
सिनेमा हॉल के प्रकार
1) मिनीप्लेक्स
2) मल्टीप्लेक्स
मिनिप्लेक्स का स्टैक्चर किससे बनवाए?