Low Investment Business Ideas in Hindi : कम लागत में ज्यादा कमाई

Low Investment Business Ideas in Hindi : कम लागत में ज्यादा कमाई करे, Business Ideas in Hindi mein, ज्यादा कमाई वाले बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में जाने, small investment business from home in hindi.

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग hindiskyon.com पर जिसमे आज का टॉपिक है Low Investment Business Ideas in Hindi : कम लागत में ज्यादा कमाई कैसे करे जानने के लिए और छोटे बिजनेस शुरू करने के लिए लास्ट तक जरूर पढ़े –

दोस्तों आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग नौकरिया करना छोड़ कर बिजनेस करना पसंद कर रहे है आज के युवा अपना खुद का बिजनेस करना चाहते है जिसके लिए वह कम निवेश वाले बिजनेस आइडियाज इंटरनेट पर सर्च करते है अगर आप भी कम लागत में ज्यादा कमाई वाले बिजनेस करने का प्लान बना रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है अभी के समय में महिला हो या पुरुष कोई भी घर बैठे बिजनेस कर सकता है आज हमने इस लेख में बहोत से अलग अलग तरह के बिजनेसो के बारे में बताया है जिसमे से आप अपने छमता के अनुसार कोई भी आईडिया को चुन कर उसमे काम कर सकते है।

Low Investment Business Ideas in Hindi

कम पैसे में शुरू होने वाले बिजनेस जिसके बारे में आज हम यहाँ डिस्कस करने वाले है लेकिन उससे पहले आपको बता दे कि, आप उसी बिजनेस आईडिया को चयन करे, जिसे आप आसानी से कर सके मतलब आपका रूचि जिस बिजनेस में है उसी का बिजनेस करे, अन्यथा उस बिजनेस में आपका मन नहीं लगेगा और आपका मेहनत और पैसा बर्बाद भी हो सकता है।

कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस आइडियाज

Low Investment Business Ideas in Hindi : कम लागत में ज्यादा कमाई
Low Investment Business Ideas in Hindi : कम लागत में ज्यादा कमाई

#1. आम के अचार बनाने का बिजनेस

आम का अचार बनाने का बिजनेस एक उत्तम बिजनेस है क्योकि हमारे देश में लगभग सभी घरो में अचार का सेवन खाने के साथ किया जाता है बहोत से लोग ऐसे भी होते है जो बिना अचार के खाना नहीं खाते। ऐसे में अचार का बिजनेस करना एक मुनाफे का सौदा है जिसमे आपको केवल एक उच्च Quality के आम का अचार बनाना है जो खाने में जान दाल सके। फिर उसके बाद आपके बिजनेस को कोई रोक नहीं पायेगा।

महिलाये, घर में आम का अचार बनाने में माहिर होती है महिला को आम के अचार के बारे में सभी प्रकार की जानकारी होती है कि आम का अचार कब बनाया जाता है इसमें क्या क्या चीजे की जरूरत पड़ती है और साथ ही इसकी रेसिपी सबसे अलग होनी चाहिए।

#2. आटा चक्की का बिजनेस

आटा चक्की का बिजनेस भी आप घर से ही शुरू कर सकते है इसमें आपको ज्यादा टेंशन लेने का भी जरूरत नहीं होगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए भी आपके पास कम से कम निवेश में भी शुरू कर सकेंगे। यह बिजनेस आपके लिए कम निवेश में ज्यादा कमाई वाले बिजनेस हो सकती है।

इस बिजनेस के लिए आपके पास 100 से 200 वर्ग फिट जमीन होनी चाहिए, नहीं तो इसे आप किराये में भी ले सकते है आटा चक्की के बिजनेस में आपको प्रॉपर बिजली और लाइट की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

#3. घर बैठे पापड़ बनाने का बिजनेस

दोस्तों अगर आप पापड़ बनाने में माहिर है और आप पापड़ बना कर बेचने का बिजनेस करना चाहते है तो आप इस बिजनेस को कम लागत में आसानी से कर सकते है इसके लिए बस आपको पापड़ बनाने में जितना खर्चा आता है वही आपका इन्वेस्टमेंट होगा। लेकिन पापड़ के बिजनेस के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पापड़ बना कर स्टॉक में रखना होगा।

यदि आप स्टॉक में नहीं रखना चाहते तो आप पापड़ के पर ऑर्डर पर पापड़ बना कर लोगो तक पहुंचा सकते है पापड़ बनाने का काम बहोत आसान होता है इसके लिए आपको केवल पापड़ सुखाने का सही स्थान रखना चाहिए और इसमें लगने वाले सभी सामानो की सूचि बना कर स्टॉक में रखे।

#4. टिफिन सर्विस का बिजनेस

टिफिन सर्विस का बिजनेस भी एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है जिसको करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है इस बिजनेस को ज्यादा तर महिलाएं करती है क्योकि उन्हें खाना बनाना और बना कर लोगो को खिलाने में मज़ा आता है जिस कारण यह बिजनेस में महिलाएं आगे रहती है लेकिन ऐसा नहीं है टिफिन सर्विस के बिजनेस को पुरुष भी आसानी से कर सकते है और अपने बिजनेस को फैला सकते है।

इस बिजनेस में कमाई की बात करे तो यह कम निवेश में आपको एक अच्छा मुनाफा बना कर देती है लेकिन इसमें आपको शुरुआत में निवेश करना होता है और साथ में अपने ग्राहकों के हिसाब से खाने में सब्जियों की लिस्ट बनाये फिर उस हिसाब से अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है।

#5. सिलाई बुनाई का बिजनेस

सिलाई बुनाई का बिजनेस आज के समय में बहोत चलने वाला बिजनेस है क्योकि अभी के समय में हर कोई डिज़ाइनर कपड़े पहनना पसंद करता है जिस कारण सिलाई और बुनाई का काम काफी प्रचलन में है।

इस काम को महिला या पुरुष कोई भी घर बैठे कर सकते है इसमें आप कम निवेश में अपने ग्राहकों को संतुस्ट कर अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आप सिलाई के बिजनेस के बारे में अधिक जानना चाहते है तो क्लिक करे

#6. कोचिंग इंस्टिट्यूट

अगर आप पढ़ाई करने और पढ़ाने के शौकीन है तो छोटे लेवल पर कोचिंग क्लासेस शुरू कर सकते है इस बिजनेस में किसी प्रकार के निवेश की जरूरत नहीं पड़ती है बस आप अपने गली मोहल्ले के बच्चो को पढ़ाने से शुरुआत कर सकते है।

#7. योगा सिखाना

आज के समय में योग सीखना और सिखाना काफी प्रचलन में जिसको फिट रहने के लिए किया जाता है ताकि शरीर स्वस्थ और तंदुरस्त रहे। अगर आप भी योगा सिखाने में रूचि रखने है तो अपने घर पर ही योगा क्लासेस की शुरुआत कर सकते है जिसमे आप आस पास के लोगो को ट्रेन कर अपना बेस बना सकते है।

#8. Gym ट्रेनर

अगर आप भी Gym trainer बनना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको Gym फिटनेस की ट्रेनिंग लेनी होगी उसके बाद ही आप इसकी शुरुआत कर सकते है। लेकिन यदि आप फिटनेस कोर्स कर चुके है तो आप खुद का Gym center खोल कर लोगो को ट्रैन कर सकते है।

#9. साइबर कैफ़े

Cyber Cafe – यह ऐसी जगह है जहा पर आप जाकर किसी भी तरह का Exam Form भरा जाता है आपके घर के आस पास भी ऐसी कई दुकाने होगी जहा पर ऑनलाइन काम किया जाता होगा। अगर आप भी ऐसे ही Cyber café खोल कर बिजनेस करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है इसके लिए आपके पास कंप्यूटर और ऑनलाइन सुविधा होनी चाहिए। Cyber Cafe में आप फोटो कॉपी या टाइपिंग करने का काम भी करके पैसा कमा सकते है।

#10. किराने की दुकान खोले

किराने की दुकान तो आपको हर गली या शहर में देखने को मिल जायेगा जहा पर रोज के जरूरत के सामानो को बेचा जाता है जिसे आप अपने घर पर ही खोल कर अपने मोहल्ले या आस पास के सोसाइटी की जरूरत को पूरा कर सकते है इसमें आप शुरुआत में कम निवेश से भी खोल सकते है। किराने की दुकान कैसे खोले जानने के लिए क्लिक करे

FAQ

Q. घर बैठे करे यह बिजनेस और कमाए 50000 महीना

Ans : 1. आम के अचार बनाने का बिजनेस
2. आटा चक्की का बिजनेस
3. घर बैठे पापड़ बनाने का बिजनेस
4. टिफिन सर्विस का बिजनेस
5. सिलाई बुनाई का बिजनेस
6. कोचिंग इंस्टिट्यूट
7. योगा सिखाना
8. Gym ट्रेनर
9. साइबर कैफ़े
10. किराना की दुकान खोले

Q. महिलाएं घर से करे यह बिजनेस

1. आम के अचार बनाने का बिजनेस
2. घर बैठे पापड़ बनाने का बिजनेस
3. टिफिन सर्विस का बिजनेस
4. सिलाई बुनाई का बिजनेस
5. योगा सिखाना

Q. कम लागत में ज्यादा कमाई वाले बिजनेस

1. आम के अचार बनाने का बिजनेस
2. घर बैठे पापड़ बनाने का बिजनेस
3. टिफिन सर्विस का बिजनेस
4. सिलाई बुनाई का बिजनेस
5. योगा सिखाना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *