सीमेंट ब्रिक्स का बिजनेस – सीमेंट ईट उद्योग (Cement Bricks bnane ka vyavsay), ईट का व्यवसाय, ईंटे बनाने के लिए मशीने, कुल लागत
दोस्तों आज हम नए बिजनेस आइडियाज के साथ आये है जिसको आप लोग शुरू करके महीने के लाखो रूपये आसानी से कमा सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा लागत लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। तो चलिए दोस्तों हम जानते है कि आप सीमेंट से बने ईंटो का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है और इसमें किन किन चीजों कि आवश्यकता होगी।
अगर आप सीमेंट से बने ईंटे का बिजनेस करते है और आपका बिजनेस का मार्केट में अच्छा नाम बन जाता है तो आपको सीमेंट ब्रिक्स प्रोजेक्ट मिलने का चांस बढ़ जाता है और ऐसे प्रोजेक्ट आपको बार बार मिलेंगे जिससे इस बिजनेस से लाखो कि कामयी कर सकते है।
सीमेंट ब्रिक्स क्या है ?
सीमेंट ब्रिक्स जिसको फ्लाई ऐश ब्रिक्स भी कहते है यह सिंपल ब्रिक्स ( ईट ) की तरह ही होता है लेकिन इसको बनाने के लिए मिटटी की जगह पर सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है इस ईट का इस्तेमाल अधिकतर घरो या किसी जगह को सजाने के लिए किया जाता है। आज के समय में सीमेंट से बने ब्रिक्स ज्यादा तर लोगो की पसंद बन चुकी इसी कारन वस व्यापारी लोग फ्लाई ऐश ब्रिक्स का प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है।
सीमेंट ब्रिक्स का बिजनेस कैसे शुरू करे
सीमेंट की ईट बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बिजनेस प्लान और स्ट्रैटजी की जरूरत पड़ेगी, कि आप यह बिजनेस कैसे शुरू करे और इसको शुरू करने से पहले क्या क्या छोटी छोटी बातो का ध्यान रखे इन सभी बातो को हम जानेंगे कि सीमेंट ब्रिक्स का बिजनेस कैसे शुरू करे और इसके लिए जरूरी चीजों का प्रबंध कैसे करे –
जगह का चुनाव
सीमेंट की ईट बना कर बेचने के लिए आपको बहोत बड़े जगह की जरूरत पड़ती है क्योकि उसी जगह में आपको ईट बनाने है और वही पर ही आपको ईट को सुखना भी है और इसको अलावा बड़ी बड़ी मशीने और रॉ मटेरियल रखने के लिए जगह आपके पास होनी चाहिए। तो चलिए जानते है की सीमेंट के बिजनेस के लिए आपको कितने बड़ी जगह की आवश्यकता होगी और किस जगह पर आप अपना बिजनेस शुरू करे –
- सीमेंट ब्रिक्स का बिजनेस के लिए आप कंस्ट्रक्सन वाले जगह को चुन सकते है।
- इसे आप गांव से दूर खुले इलाके में शुरू कर सकते है।
- रोड के किनारे बड़ी जमीन लेकर शुरू करे।
- मार्केट प्लेस में शुरू कर सकते है।
मार्केट रिसर्च
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको उस बिजनेस से जुड़े सभी प्रकार के मार्केट रिसर्च जरूर करना चाहिए, जिसको आप बिजनेस प्लान करके आसानी से कर सकते है ज्यादातर लोग सोचते है की वो मार्केट रिसर्च कैसे, तो आपको इसके लिए चिंता करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है क्योकि हम इस लेख में आपको सभी प्रकार की जानकारी देंगे। तो चलिए जानते है की आप सीमेंट की ईट का मार्केट रिसर्च कैसे कर सकते है।
इसके लिए आप सबसे पहले मार्केट में उपस्थित सीमेंट ईट के मालिक से बात कर सकते है या फिर किसी बड़े ठेके दार से सम्पर्क कर सकते है यदि यह आपको मुश्किल लगता है तो, आप अपने गांव में ईंटे की भट्टी चलाने वालो से पूछ सकते हो, वो लोग आपको सही जानकारी देंगे मार्केट रिसर्च के बाद सीमेंट की ईंट का मार्केट में क्या उपयोग है और किस किस काम आता है यह सभी बाटे निचे दिए गए पॉइंट में जानेंगे।
सीमेंट ईट का मार्केट में उपयोगिता
आज के समय में सजावट के लिए नए नए तरह का प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है उसी में से एक है सीमेंट की ईंट जिसका उपयोग अखिक तर घरो और पार्क आधी को सजाने के लिए किया जाता है जो दिखने में अच्छा और टिकाऊ भी है इसके अलावा इसका उपयोग अन्य चीजे बनाने में भी होता है
सीमेंट ईट का मार्केट में डिमांड
सीमेंट की उपयोगिता को देखते हुए मार्केट में इसकी मांगे बढ़ती जा रही है जिसको पूर्ण करने के लिए ज्यादा तर व्यापारी इसी तरह के ब्रिक्स बनाने का व्यवसाय कर रहे है और मुनाफा कमा रहे है अगर आप भी इस बिजनेस को करते है तो आप भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है सीमेंट ईट का व्यवसाय भविष्य के बिजनेस के लिए भी कारगर है क्योकि घर और बिल्डिंगे तो हमेसा ही बनते रहेंगे।
सीमेंट ब्रिक्स बनाने का रॉ मटेरियल
मार्केट में ज्यादा तर सामान्य ईंटे उपलब्ध है जो मिटटी की बनी होती है लेकिन हम यहां आज सीमेंट की ईंटो को बनाने के लिए रॉ मटेरियल क्या क्या है जानेंगे- इसमें सबसे जरूरी, सीमेंट की आवश्यकता होती है जो की अच्छी क्वालिटी का होना आवश्यक है इसके बनाने के मुख्य कच्चा माल –
- फ्लाई ऐश
- सीमेंट
- पानी
- रेत
सीमेंट ईट बिजनेस के लिए लाइसेंस
किसी भी बिजनेस को करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है सीमेंट की ईट का बिजनेस करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होगी इसके बिना आप यह नहीं कर सकते। ईट के व्यवसाय में लगने वाले लाइसेंस नींम है –
- ट्रेड लाइसेंस
- GST रजिस्ट्रेसन
- TIN रजिट्रेशन
सीमेंट ईट बनाने की मशीन
सीमेंट की ईंटे बनाने के लिए, मशीने की आवश्यकता होती है। मशीने काम को तेजी से कर सकती है और प्रोडक्शन बढ़ा कर देती है जिससे ग्राहक को जल्दी जल्दी प्रोडक्ट सप्लाई कर सकते हो, तो चलिए जानते है कि सीमेंट कि ईट बनाने के लिए कौन कौन सी मशीन कि जरूरत पड़ती है, इसके लिए मार्केट में 3 से 4 तरह के मशीने उपलब्ध है जिसमे से आप अपने बजट के अनुसार कोई भी मशीन खरीद सकते है। सीमेंट ईंट बनाने की मशीन की कीमत बहोत ज्यादा होती है इसलिए अगर आप छोटे लेवल में इस बिजनेस को शुरू कर रहे है तो आप मशीने की तरफ ध्यान न दे।
सीमेंट ब्रिक्स का बिजनेस में कुल लागत
सीमेंट ब्रिक्स के बिजनेस को शुरू करने में आने वाला लागत आपके जगह पर निर्भर करता है की जगह आपका है या अपने किराये से ली है कि अपने जमीन खरीद कर बिजनेस कर रहे तो आपको बहोत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है, इसके अलावा मशीने भी खरीदना पड़ेगा और साथ ही ईंटे बनाने के लिए कच्चा माल खरीदना पड़ेगा।
सबकुछ पर इन्वेस्टमेंट करके बिजनेस तैयार होने के बाद भी छोटे छोटे खर्च करने पड़ सकते है यदि जगह आपका खुद का है तो दोस्तों इसमें आपको 10 से 20 लाख तक का खर्चा आ सकता है। लेकिन यह बिजनेस को आप छोटे जगह से शुरू करके, धीरे धीरे करना चाहते है तो आप इसे 4 से 5 लाख तक में कर सकते है।
इसे भी पढ़े …