मेरे ब्लॉग पर कौन-कौन से Plugins है जाने | Best WordPress Plugins in hindi

Best WordPress Plugins in hindi : best cache plugin for wordpress, wordpress testimonial plugin, must have wordpress plugins, wordpress gallery plugin free, best wordpress form plugin, meta slider wordpress, best form builder for wordpress, wordpress backup plugin free, best cache plugin for woocommerce, wordpress image optimizer.

नमस्कार दोस्तों, आपका फिर से स्वागत है मेरे ब्लॉग hindiskyon.com पर जिसमे आज हम लोग जानेगे Best WordPress Plugins in hindi में और इसको कैसे इस्तेमाल करते है उस बारे में भी डिटेल से जानेंगे।

दोस्तों आज के समय में हर कोई वर्डप्रेस में ही वेबसाइट और ब्लॉग बनाना पसंद करते है जिसमे आपको आपके जरूरत के हिसाब से Best WordPress Plugins in hindi मिल जाता है तो चलिए जानते है कि ब्लॉग बनाने के लिए सबसे जरूरी प्लगिन्स कौन-कौन से है और उसका उपयोग अपने ब्लॉग साइट पर कैसे करे –

Top 20 Best WordPress Plugins in hindi

दोस्तों वर्डप्रेस में आपको फ्री में बहोत सारे प्लगिन्स मिल जाएंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपने Niche और टॉपिक के हिसाब से आसानी से कर सकते है लेकिन इसमें आपको किस तरह का प्लगिन्स कब इस्तेमाल करे यह जानकारी नहीं होती। इसी जानकारी को आज हम इस लेख में आपको देंगे।

#1. Jetpack Plugin by WordPress

Jetpack Plugin by WordPress यह एक वर्डप्रेस फ्री और पेड प्लगिन है जिसका इस्तेमाल अलग अलग तरह से किया जाता है Jetpack Plugin में बहोत से फीचर्स मौजूद है जो आपको फ्री में बहोत से लाभ दे सकते है इसका मुख्य काम ब्लॉग और वेबसाइट को सिक्योरिटी प्रदान करना होता है जिसे WordPress Security Plugin भी कहते है।

Jetpack Plugin को बड़े बड़े होस्टिंग सर्वर फ्री में इनस्टॉल करने का ऑप्शन देते है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि यह प्लगिन कितने काम का है चलिए इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानते है –

  • Jetpack Plugin आपके वेबसाइट को मॉनिटर करके बता सकता है की आपका सर्वर कब Up या Down है और इसका टाइम भी बता सकता है।
  • यह प्लगिन ब्लॉग के page speed loading को बढ़ाने में मदद करता है।
  • इस प्लगिन के जरिए आप Site States or Analytics को भी मेजर कर सकते है।
  • और साथ ही इसमें Brute force attack protection भी मिलता है, जो बहरी अटैक से ब्लॉग को बचाता है।
  • इस प्लगिन में आपको Social Media sharing Button भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके ग्राहक आपके पोस्ट को अन्य जगहों पर शेयर कर सकते है।
  • यह एक Sitemap जनरेटर भी है।
  • इसमें आपको Image Optimizer का भी ऑप्शन मिलता है।
Best WordPress Plugins in hindi
मेरे ब्लॉग पर कौन-कौन से Plugins है जाने | Best WordPress Plugins in hindi

#2. Akismet Anti-Spam Plugin

Akismet Anti-Spam Plugin भी वर्डप्रेस की फ्री plugins में से एक है जो Spam Comment को डिटेक्ट कर डिलीट करता है। दोस्तों वर्डप्रेस के अंदर Spam Comment एक बहोत बड़ी समस्या है आप वर्डप्रेस पर अपनी कोई नई साइट या ब्लॉग बनाते है तो इस पर कुछ दिनों के बाद इस प्लेटफॉर्म में स्पैम कमेंट्स आने शुरू हो जाते है दोस्तों इस Spam Comment को रोकने के लिए Akismet Anti-Spam एक best wordpress form plugin है। चलिए जानते है इस प्लगिन में कौन कौन सी फीचर्स है –

  • इस प्लगिन का सबसे अच्छा फीचर spam comments को कंट्रोल में रखना।
  • किसी स्पैमिंग के तरह के कमैंट्स को आपके साइट से दूर रखना।

#3. Rank Math Plugin

दोस्तों Rank Math Plugin से SEO करना, आपके लिए और भी आसान होने वाला है क्योकि Rank Math Plugin को स्पेशली नए ब्लॉगर के लिए ही बनाई गयी है जिसमे आपको Search Engine Optimize से जुड़े सभी तरह के ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिससे आप अपने पोस्ट का SEO आसानी से कर सकेंगे। Rank Math Plugin के फीचर्स को जान लेते है जो आपके काम आएंगे –

  • आप अपने ब्लॉग साइट का sitemap इससे जनरेट कर सकते है।
  • Rank Math Plugin के जरिये आप अपने पोस्ट के keyword को आसानी से टारगेट कर सकते है।
  • फोकस कीवर्ड को अधिक बार यूज़ करने पर आपको वार्निंग देता है।
  • इसमें आपके लिए फाउंड 404 और redirect जैसी सुविधा उपलब्ध है।
  • इसमें External और Internal linking को कंट्रोल करता है।
  • यह लोकल SEO, Link Counter और Instant Indexing की सुविधा देती है।
  • इसके जरिये आप Google Web stories आसानी से बना कर Google Discover में आ सकते है।

#4. W3 Total Cache Plugin

W3 Total Cache Plugin- दोस्तों यह एक Cache Plugin है जो आपके ब्लॉग साइट में कम रिसोर्सेस यूज़ कर आपके पेज स्पीड को बढ़ाता है इसका मुख काम वेबसाइट के जावा स्क्रिप्ट और फाइल मिनी फाई को कंप्रेस करके पेज लोडिंग स्पीड को बढ़ाता है यह प्लगिन फ्री और प्रीमियम दोनों तरह से उपलब्ध है जिसका उपयोग आप अपने अनुसार कर सकते है चलिए जानते है इसमें कौन कौन से फीचर्स उपलब्ध है –

  • W3 Total Cache Plugin एक यूजर एक्सपेरिएंस प्लगिन है।
  • Page Cache setting करने का ऑप्शन मिलता है।
  • इसमें आप हर तरह के जावा स्क्रिप्ट को minify कर सकते है।
  • Database Cache और Object Cache का भी सेटिंग कर सकते है।
  • Browser cache और Lazy Load जैसे फीचर्स भी मिलते है।
  • best cache plugin for woocommerce के लिए भी बेहतर स्पीड प्रोवाइड करती है।

#5. Updraft Plus Plugin

दरअसल यह एक WordPress backup plugin free है जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते है इसके जरिये आप अपने पुरे ब्लॉग साइट का बैकअप मिंटो में ले कर जब मन चाहे रिस्टोर भी कर सकते है। Updraft Plus Plugin एक बेहतर और भरोसे मंद प्लगिन है जिसके जरिये आपके डिलीट हुए पोस्ट या फिर डिलीट हुआ पूरा वेबसाइट रिस्टोर करने में कारगर है।

#6. Site Kit By Google Plugin

Site Kit By Google Plugin- यह गूगल का एक बेहतरीन प्लगिन है जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते है यह अकेला प्लगिन है जिसके अंदर 4 से 5 प्लगिन का काम मिल जायेगा। इसमें आपको गूगल की सभी प्रकार के सर्विस प्रोवाइड होते है इसके लिए आपको किसी और प्लगिन की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें गूगल के फीचर्स है जैसे कि Google Search Console, Google Analytics, Google AdSense और PageSpeed Insights आदि। Site Kit By Google must have wordpress plugins में आपको निन्म तरफ के फीचर्स देखने को मिलेंगे –

  • आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में ही ब्लॉग पर आने वाले विज़िटर्स को देख सकते है।
  • इसमें आप पोस्ट पर आने वाले traffic को देख कर एनालिसिस कर सकते है।
  • अपने डैशबोर्ड में ही डेली के एडसेंस earning को भी देख पाएंगे।
  • इसमें आपको Google Analytics की सभी जानकारी प्राप्त होगी।
  • साथ ही आप गूगल सर्च कंसोल और स्पीड इनसाइट्स भी देख पाएंगे।

#7. Easy Table of Content Plugin

Easy Table of Content Plugin – यह टेबल ऑफ़ कंटेंट एक ब्लॉग के लिए सबसे जरूरी होता है जो एक विषय सामग्री को दर्शाता है और यह बताता है कि आपके ब्लॉग पोस्ट में कौन कौन से टॉपिक है मेरे इस लेख Best WordPress Plugins in hindi में Easy Table of Content Plugin एक टॉपिक है तो चलिए जानते है इस प्लगिन के कौन-कौन से खासियत है –

  • ये प्लगिन हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट में सभी टॉपिक्स की एक तालिका बनाता है।
  • यह Rank Math Plugin को भी सपोर्ट करता है।
  • क्लासिक एडिटर, एलिमेंटर, पेज बिल्डर और अन्य कई सारे प्लगिन के साथ कार्य करता है।
  • टेबल तालिका कैसे दिखाई देगी यह आप तय कर सकते है।

#8. Smush Plugin

Smush Plugin वर्डप्रेस का ही एक प्लगिन है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से wordpress image optimizer के रूप में किया जाता है जो ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी इमेज को रि साइज और कम्प्रेस करने का काम करती है। बहोत से ब्लॉगर इस Smush Plugin का उपयोग करके अपने इमेज को ऑप्टिमाइज़ करते है जिससे उनका पेज लोडिंग स्पीड बढ़ती है।

  • Super Smush पोस्ट इमेज को दो गुणे तक कम्प्रेस कर देता है।
  • यह प्लगिन इमेज की क्वालिटी को ओरिजनल रूप में रखके काम करता है।
  • सुपर समूश प्लगिन इमेज को lazy load करने में मदद करता है।
  • इसमें आप एक क्लिक के साथ 40 से ज्यादा इमेज optimize कर सकते है।

#9. WP Form Plugin

WP Form Plugin एक wordpress testimonial plugin है जिसका इस्तेमाल वर्डप्रेस ब्लॉग में contact form बनाने में किया जाता है यह प्लगिन बिना किसी डेवलपर के आप इनस्टॉल करके आसानी से बना सकते है। WP Form प्लगिन आपके अनुसार सुंदर फॉर्म बना कर आपको देती है। Best form builder for wordpress में आपको WP Form Plugin ही मिलेगा।

#10. Meta Slider WordPress Plugin

Meta Slider WordPress Plugin एक Image Gallery प्लगिन है जिसका इस्तेमाल मुख रूप से न्यूज़ वेबसाइट में किया जाता है अगर आप चाहे तो इसे अपने ब्लॉग पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

#11. OneSignal Plugin

OneSignal Plugin – Web Push Notification एक बेहतरीन प्लगिन है जिसका इस्तेमाल अधिकतर ब्लॉगर अपने साइट पर करते है सिंपल शब्दों में कहे तो यह एक Subscribe बटन है जिसका उपयोग कर आप अपने ब्लॉग को Subscribe करा सकते है जिससे आप जब भी पोस्ट लिखे तो आपका पोस्ट आपके subscriber तक पहुंच जाये।

#12. Wordfence Security Plugin

Wordfence प्लगिन को अपने नाम से ही समझ लिया होगा की यह एक सिक्योरिटी प्लगिन है जिसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग को सिक्योर कर सकते है। इसमें एक Malware Software होता है जो किसी भी तरह के spam और Threat से ब्लॉग को बचाता है।

#13. Insert Header and Footer

यह प्लगिन उन लोगो के लिए है जिनको कोडिंग नहीं आती है और वो अपने header और footer पर कुछ ऐड करना चाहते है तो इस प्लगइन के जरिये आसानी से बिना कोडिंग के कर सकते है।

इसे भी पढ़े

FAQ

  1. Q. मेरे ब्लॉग पर कौन-कौन से Plugins है जाने?

    Ans: नमस्कार दोस्तों, आपका फिर से स्वागत है मेरे ब्लॉग hindiskyon.com पर जिसमे आज हम लोग जानेगे Best WordPress Plugins in hindi में और इसको कैसे इस्तेमाल करते है उस बारे में भी डिटेल से जानेंगे।

  2. Q. ब्लॉग पर कौन-कौन से plugin इस्तेमाल करना चाहिए ?

    Ans: #1. Jetpack Plugin by WordPress, #2. Akismet Anti-Spam Plugin, #3. Rank Math Plugin, #4. W3 Total Cache Plugin, #5. Updraft Plus Plugin

Leave a Comment