2023 में सीखे मोबाइल एप्प बनाने के तरिके | How To Earn Money From Mobile App

मोबाइल एप्प कैसे बनाएं (How To Earn Money From Mobile App)- mobile se app kaise banaye.

दोस्तों आज हम इस लेख में मोबाइल से एप्प कैसे बना सकते है इसके बारे में जानेंगे और साथ में फ्री एप्प बनाने के तरीको को जानेंगे। जिसके जरिये आप अपने पसंद के एप्प बनाकर इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप एक बिजनेस मैन, आप एक इंटरप्रेन्योर या फिर आपका कोई लोकल बिजनेस है और आप फ्री में मोबाइल एप्प बनाना सीखना चाहते है तो आप इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़िएगा।

आज के इस लेख में हम मोबाइल से एप्प कैसे बना सकते है इसके बारे में स्टेप टु स्टेप कम्पलीट सीखाने वाला हु, कि आप अपने बिजनेस के लिए एप्प कैसे बना सकते है आप उसके लिए बेस्ट होस्टिंग (Best Hosting) कैसे ले सकते है और कैसे आप मोबाइल अप्लीकेशन बना कर थीम लगा सकते है और अप्लीकेशन बना कर कैसे डाउन लोड कर इनस्टॉल कर सकते है।

दोस्तों आप इसी प्रकार के पोस्ट रोजाना पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट Hindiskyon को फॉलो कर सकते है इसमें हम डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस आइडियाज और शेयर मार्केट से जुड़े लेटेस्ट पोस्ट डालते है।

तो चलिए दोस्तों हम आपको स्टेप टू स्टेप बता देते है कि आप अपने बिजनेस के लिए फ्री अप्लीकेशन कैसे बना सकते है और फ्री एप्प बनाकर अपने बिजनेस को आसानी से ग्रो कर सकते है।

मोबाइल एप्प कैसे बनाये (Free Mobile App)

दोस्तों सबसे पहले आप Google में जाकर Make Free Apps टाइप कर सर्च बटन पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपके सामने बहोत सरे वेबसाइट खुलकर सामने आ जायेगे, जिसके हेल्प से आप मोबाइल एप्प्स बना सकते है और अपने बिजनेस को आसानी से मैनेज कर सकते है।

आज इस लेख में हम आपको जिस वेबसाइट की हेल्प से एप्प बनाना सीखाने वाले है उस वेबसाइट या प्लेटफॉर्म का नाम Appypie.com है दोस्तों यह Appypie का ऑफिसियल लिंक है जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इस लिंक पर आप जैसे क्लिक करेंगे तो वेबसाइट आपके सामने खुल जायेगा। जिस पर आप फ्री में Mobile App बना सकते है।

तो दोस्तों आप इस वेबसाइट के जरिये बिना किसी कोडिंग के एप्प बना सकते है जो कि एक बहोत अच्छा विकल्प होता है इस एप्प को आप अपने फोन में इनस्टॉल कर इस्तेमाल भी कर सकते है। Appypie में आपको एप्प बनाने के लिए बहोत सारे अच्छे फीचर मिल जायेगे जो आपको 3 स्टेप में पूरा करना होता है।

अपने छोटे बिजनेस जैसे- टेंट हाउस का व्यापार के लिए बिजनेस एप्प बना सकते है।

सबसे पहले लॉगिन करे (Login )

Appypie के वेबसाइट में जाकर आपको एप्प बनाने के लिए सबसे पहले लॉगिन करने की आवश्यकता होगी लॉगिन करने के बाद ही आप आगे का स्टेप कर सकते है तो इसमें लॉगिन करने के लिए आपको Email ID और Password डालकर लॉगिन करना होता है उसके बाद आप Create Your Free App पर क्लिक करे।

क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको आपके बिजनेस से जुड़े कार्य और नाम पूछा जाता है जिसमे आप अपने बिजनेस का नाम डाले जिसके लिए आप एप्प बनाना चाहते है। नाम डालने के बाद next के बटन पर क्लिक करे।

Choose the category that fits best

बिजनेस का नाम डालने के बाद आपके सामने नई पेज खुल जाएगी जिसमे आपको अपने व्यापार से जुड़े कैटेगरी चुनने को कहा जायेगा। जिसमे आपको बहोत सारे कैटेगरी देखने को मिल जायेगा, जिसमे आप अपना कैटेगरी चुने। Choose the category that fits best में आप अपना बिजनेस का कैटेगरी चुने।

Pick a color scheme you like (पसंद का रंग या थीम)

दोस्तों आप अपनी कैटेगरी चुनने के बाद नया पेज में अपने अपने एप्प का कलर चुन सकते है कि आप कौन सा कलर अपने एप्प का रखना चाहते है उस हिसाब से चुन सकते है दोस्तों इसमें आपको लाइट कलर और डार्क कलर दोनों तरह के कलर चुनने को मिलता है। आप जैसे चाहे वैसे अपने एप्प के लिए कलर का सेलेक्शन कर सकते है। और इस कलर को आप बाद में भी चेंज कर सकते है।

Select which device to test your app on

अपनी पसंदीदा कलर चुनने के बाद आपके सामने नया पेज खुलता है जिसमे आपको यह सलेलेक्ट करना है कि आप किस डिवाइस के लिए अपना मोबाइल अप्लीकेशन बनाना चाह रहे है इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते है पहला एंड्राइड और दूसरा आई फोन। आप इनमे से किसी को भी चुन सकते है।

App Design and customize your app

डिवाइस चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलता है जिसमे आपको अपने एप्प को customize करने का मौका मिलता है इसमें आप अपने मोबाइल अप्लीकेशन का प्रीव्यू भी देख सकते है।

इसमें आप अपने बिजनेस के अनुसार कलर और फॉन्ट के साथ साथ हेडिंग और कई सारी जरूरत के चीजों को चेंज और customize कर सकते है।

Theme

जैसे की हमने ऊपर बताया की आपके एप्प के लिए कलर फूल बैकगॉउन्ड के ऑप्शन भी शामिल है जिसमे आप अनेक प्रकार के थीम और लेआउट लगा सकते है इसके जरिये आप आसानी से अपने एप्प का थीम भी बदल सकते है।

थीम को अपने बिजनेस के अनुसार कस्टमाइज करने की भी सुविधा आपको इसमें दी जाती है जिससे आप एप्प को एक सुंदर और अट्रैक्टिव बना सकते है और अच्छी कमाई भी कर सकते है।

मोबाइल एप्प बनाकर डाउन लोड कैसे करे

वेबसाइट में दिए गए सभी निर्देशों का पालन कर बिना कोडिंग के बनाये गए एप्प को आप वेबसाइट के माध्यम से ही डाउन लोड कर अपने एंड्राइड फोन में इंस्टल कर सकते है इसमें एप्प को डाउन लोड करना काफी आसान होता है।

बिजनेस के लिए बनाये गए मोबाइल एंड्राइड एप्प को इनस्टॉल कर इसके फीचर्स को बदल भी सकते है और अपडेट कर नए नए टेक्निक को बदलाओ करे।

एप्प का प्रचार करे

एप्प बनने और डाउन लोड कर इनस्टॉल करने के बाद, पैसा कमाने के लिए एप्प को लोगो तक पहुंचाना आवश्यक होता है जिसके लिए एप्प का प्रचार प्रसार जरूरी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक एप्प के बारे में जानकारी पहुंच सके और एप्प का इस्तेमाल अधिक लोगो के द्वारा किया जाये।

चलिए जानते है की आप अपने एप्प का प्रचार कैसे कर सकते है, एप्प का प्रचार करने के बहोत से तरिके है जिसमे से फेसबुक फ्री में प्रचार करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है फेसबुक में आप ग्रुप बना कर अपने एप्प का प्रमोशन कर सकते है या फिर किसी अन्य ग्रुप में जहा अधिक लोग जुड़े हो वह एप्प का प्रचार कर सकते है।

एप्प बनाने के बाद कमाई कैसे करे

एप्प के माध्यम से कमाई करने के बहोत से तरिके है जहा से आप आसानी से पैसा कमा सकते है अगर हम ऐड की बात करे तो एप्प के लिए बहोत से ऐड की कंपनिया होती है जो आपके एप्प में एड चला सकती है और इसके अलावा गूगल एड्स और अन्य प्राइवेट एड्स भी चला सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *