डिलीवरी बिज़नेस की शुरुआत कैसे करे 2022 | Delivery Business ideas in hindi

डिलीवरी बिज़नेस (Delivery Business ideas in hindi), Small Business ideas, कम लागत में करे यह व्यवसाय, जगह का चुनाव कैसे करे ।

आज हम बात करेंगे एक नए बिजनेस आइडियाज के बारे में जो है डिलीवरी बिज़नेस आइडियाज, यह लॉक डाउन के समय सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेसों में से एक है इस बिजनेस को करके एक व्यापारी पर डे के हिसाब से पैसे कमा सकते है। जो बड़े सेलर हो या कोई व्यक्ति किसी को पार्सल भेजता है या कूरियर करने का सोचते है तो उसके सामान को पहुंचने के लिए बहोत दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए व्यापारी इस बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा कर रहे है। अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो अंतिम तक जरूर पढ़े –

डिलीवरी बिजनेस कैसे करे
डिलीवरी बिजनेस कैसे करे | Dekivery Business in hindi

डिलीवरी बिजनेस क्या होता है ? (What is delivery business?)

डिलीवरी बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमे ग्राहकों के द्वारा आर्डर किये गए समानो को उनके घरो तक पहुंचाने का कार्य करते है इसे होम डिलीवरी बिजनेस (Home Delivery Business) के नाम से भी जाना जाता है यह बिजनेस आज के समय का सबसे अच्छा बिजनेसों में से एक है जिसे आप कम खर्चो में आसानी से शुरू कर मुनाफा कमा सकते है। इसे आप मोबाइल से ही घर बैठे कंट्रोल कर अपना बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है।

डिलीवरी का बिज़नेस कैसे करे (How to start delivery business?)

कम लगत में शुरू करे डिलीवरी का बिजनेस – दरअसल इस बिजनेस को शुरू करने के लये सर्वप्रथम बिजनेस से जुडी प्लान्स और स्ट्रैटजी तैयार करे और फिर उसी प्लान्स के साथ अपने व्यवसाय को शुरू करे इससे आपके अंदर काम को लेकर कॉन्फिडेंस और जूनून आएगा और काम पर भी पॉजिटिव असर पड़ेगा इसलिए बिना के आपको कोई भी बिजनेस नहीं करना चाहिए तो चलिए जानते है की आप डिलीवरी के बिजनेस को कैसे प्लान कर सकते है और बिजनेस के बारे में छोटी छोटी सावधानियों को कैसे समझेंगे इसको जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान से अंतिम तक पढ़े और समझे –

डिलीवरी बिजनेस के लिए जगह का चुनाव (Location selection)

किसी भी बिजनेस को चलने के लिए एक पर्टिकुलर जगह की जरूरत होती है जहा से आप अपने पुरे बिजनेस को बैठ कर चला सकते है डिलीवरी के बिजनेस में आपको ऐसे जगह का चुनाव करना चाहिए, जहा पर आप अपने ऑफिस के साथ साथ सामान रखने के लिए एक गोडाउन बनवा सके और इसके साथ बड़ी गाड़िया जैसे जीप, वैन या फिर पिक अप आदि गाड़िया आसानी से आ सके।

वैसे देखे तो इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है लेकिन इसके लिए बड़े गोडाउन की जरूरत पड़ेगी जिसमे कर्मचारियों का आपके घर पर आना जाना बना रहेगा, उससे घरवालों को बहरी लोगो से तकलीफ हो सकती है इसलिए हम आपको घर से बाहर ही जगह लेने की सलाह देंगे।

डिलीवरी बिज़नेस की मार्केट में मांग (Market demand for delivery business)

आज के आधुनिक समय में अधिकतर बिजनेस इंटरनेट के माध्यम से ही सी चलाया जाता है वैसे ही इस बिजनेस को भी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीको से नियंत्रित करके मुनाफा कमाते है इसकी मार्केट में मांग कितनी है आपको पता ही होगा। आज कल घर बैठे लोग अपने फोन से सामान आर्डर करते है भारत में ये आर्डर की शंख्या इतनी ज्यादा होती है की इस बिजनेस में कूरियर सर्विस कम पड़ते जा रहा है जिसको देखते हुए आप इस बिजनेस को कर सकते है।

डिलीवरी बिज़नेस के लिए वेहिकल (Vehicle for Delivery Business)

डिलीवरी बिजनेस करने के लिए आपके पास वाहन का होना आवश्यक है क्योकि ग्राहक के आर्डर के अनुसार आपको सामान की डिलीवरी करने के लिए दूर दूर जाना पड़ेगा इसलिए आप सामान को उसके डिलीवरी एड्रेस के अनुसार अलग अलग करके एक ही बार सभी सामान को डिलीवर करदे। वाहन का होना इसके लिए आवश्यक है आपको कहि दूर भी डिलीवर करने जाना पड़ सकता है जिससे ज्यादा समान लेकर जाने में आसानी हो सकती है।

डिलीवरी बिज़नेस का मार्केटिंग (Delivery Business Marketing)

किसी भी व्यवसाय को जल्द से जल्द मार्केट में नाम कमाने के लिए मार्केटिंग की जरूरत पड़ती है जिसके जरिये लोगो तक आपके बिजनेस के बारे में जानकारी पहुंचाने के साथ साथ एक भरोसा भी पहुंचना चाहिए। जिससे लोग आपके व्यवसाय के तरफ आकर्षित हो और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके सेवा का आनंद ले। तो चलिए जानते है की आप अपने बिजनेस का मार्केटिंग कैसे कर सकते है –

  • Social Media के जरिये Online एड दे सकते है।
  • ऑफिस के नाम का पेम्पलेट बनवा कर दीवारों पर चिपका दे। ,
  • बड़ा सा बैनर बनवा कर ऑफिस के ऊपर लगवाए।
  • भीड़ भाड़ वाले जगह पर प्रचार करे ।

डिलीवरी बिज़नेस के लिए लाइसेंस और पंजीकरण (License and Registration)

किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले लाइसेंस की जरूरत पड़ती है इसके बिना आप बिजनेस की शुरुआत नहीं कर सकते है अगर करते भी है तो वो बिजनेस गैर क़ानूनी बिजनेस कहलायेगा यदि आपके बिजनेस के खिलाफ कंप्लेन होता है तो आपको भारी जुरमाना के साथ काम बंद भी करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते है कि आपको डिलीवरी बिजनेस के लिए कौन कौन सी लाइसेंस कि जरूरत पड़ती है –

  • ट्रेड लाइसेंस
  • GST रजिस्ट्रेसन

होम डिलीवरी बिज़नेस का एप (Home delivery business App)

अगर आप डिलीवरी के व्यवसाय को ऑनलाइन तरिके से आगे बढ़ाना चाहते है तो अपने बिजनेस का मोबाइल ऍप जरूर बनवाये जिसमे आपके बिजनेस से जुड़े सभी प्रकार के इनफार्मेशन को ऍप में जरूर दे। जैसे – किस सामान में कितना कीमत लगेगा और कितने दूर तक डिलीवरी करना है यह सभी तरह के डिटेल्स ऍप में दे।

वैसे देखा जाये तो आज के युग में इस तरह का ऍप होना बहोत जरूरी साबित हो सकता है क्योकि अधिकतर लोग घर बैठे ही अपना सब काम करते है उन्हें बाहर जा कर चक्क्र काटना पसंद नहीं होता इसलिए फोन से यह बिजनेस ज्यादा चलने की संभावना है।

डिलीवरी बिजनेस में कुल लागत (Total Cost in Delivery Business)

अब हम बात करेंगे की डिलीवरी के व्यवसाय को शुरू करने के लिए कुल कितने लागत की आवश्यकता हो सकती है तो चलिए जानते है कि इस बिजनेस आप कितना इन्वेस्ट कर सकते है अगर आपके पास ऑफिस के लिए जगह और डिलीवरी करने के लिए वाहन पहले से है तो आपको इस बिजनेस में कर्मचारी की सैलरी, बिजली बिल, वाहन मेंटेनन्स, पेट्रोल, डीजल और ऑफिस में लगने वाले ऑनलाइन के लिए सामान आदि इन सभी को मिला कर कुल 10,000 से 50,000 तक का लागत आ सकता है लेकिन यदि आप ऑफिस और गोडाउन किराये पर लेते है तो आपका बजट बढ़ सकता है जिसमे आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ेगी।

इसे भी पढ़े 

FAQ

  1. डिलीवरी बिजनेस क्या होता है ?

    डिलीवरी बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमे ग्राहकों के द्वारा आर्डर किये गए समानो को उनके घरो तक पहुंचाने का कार्य करते है इसे होम डिलीवरी बिजनेस (Home Delivery Business) के नाम से भी जाना जाता है।

  2. डिलीवरी बिज़नेस के लिए वेहिकल

    डिलीवरी बिजनेस करने के लिए आपके पास वाहन का होना आवश्यक है क्योकि ग्राहक के आर्डर के अनुसार आपको सामान की डिलीवरी करने के लिए दूर दूर जाना पड़ेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *