आटा चक्की का बिजनेस – Flour Mill Business in hindi, Flour mill machine for small Business, आटा चक्की मशीन, आटा मिल उद्योग।
आटा चक्की बिजनेस क्या है ? (Atta Chakki ka Business)
मिनी आटा चक्की – आटा चक्की का व्यापार एक छोटा व्यापार है जिसमे गेहू को पीसने का कार्य किया जाता है यह एक ऐसा व्यापार है जिसके बारे में सभी लोग जानते होंगे। आटा चक्की बिजनेस की बात करे तो यह मार्केट में आपको किसी भी शहर में देखने को मिल जायगी।
आज के समय में लोग गेहू, मक्का, हल्दी और अन्य चीजे पिसवाने के लिए आटा चक्की में जाते है तब गेहू पीस कर आटा बनता है फिर घरो में रोटियां बनती है। यह घर में उपयोग होने वाले खाद्य सामानो में सबसे महत्व पूर्ण है।
–पोल्ट्री फार्म कैसे खोले जाने पूरी जानकारी
आटा चक्की खोलने के लिए योजना (Plan and Strategy)
दोस्तों, मार्केट में किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए उसकी योजना या प्लान बनाना बेहद जरूरी होता है जिसके जरिये आप अपने बिजनेस को सफलता पूर्वक चला सकते है और अपने चक्की को मार्केट में एक सम्मान जनक स्थान दे सकते है।
इसके लिए आपको मार्केट में रिसर्च करने के साथ साथ उसकी उपयोगिता को समझना होगा। और आटा चक्की से जुड़े सभी प्रकार के स्ट्रैटजी को फॉलो करना होता है जिसके माध्यम से ही आप आटा चक्की को सफल बना सकते है।
आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करे ? (Atta chakki kaise suru kare)
आटा चक्की का बिज़नेस शुरू करना तो आसान है लेकिन इसको चलाने के लिए आपके पास सही प्लान और स्ट्रक्चर होना आवश्यक है और इसको शुरू करने से पहले आप निचे दिए सभी चीजों को ध्यान में रखकर ही आगे का प्लान करे तो चलिए जानते है कि Atta Chakki ka Business शुरू करने के लिए आपको क्या क्या करना होगा –
आटा चक्की के लिए जगह (Place for flour mill)
सबसे पहले एक स्थान का चुनाव करे जहा पर आप, आपने खुद का आटा चक्की खोल कर बिजनेस शुरू कर सके। इसके लिए, Atta chakki के लिए किस तरह का स्थान का चुनाव करना चाहिए और इसके लिए क्या क्या जरूरी चीजों को ध्यान में रखकर स्थान का चुनाव करे। ये सभी चीजों के बारे में आज हम यहाँ बताने वाले है तो चलिए जानते है कि कौनसा स्थान इस व्यापार के लिए सही होगा और कितना बड़े एरिया में स्थान ले –
- इसे आप मार्केट प्लेस में खोल सकते है जहा भीड़ भाड़ ज्यादा होता हो।
- रोड के किनारे का स्थान जहा गाड़िया आसानी से आ सके।
- गांव में खोले जहा खेती किसानी ज्यादा होती है।
- मोहल्ले के पास ही रखे ज्यादा दूर न रखे।
- जगह के लिए आप 200 से 300 squar feet जमीन ले कर शुरू करे।
चक्की में क्या क्या पीसे (What to grind in the mill?)
दोस्तों चक्की में पीसने के लिए बहोत सरे सामान होते है जिसको आप चक्की में पीस सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है अपने चक्की में अलग अलग प्रकार के मशीनों को रखे जो अलग अलग चीजों को पीस सके जैसे – गेहू, चावल, हल्दी, मिर्च, उड़द दाल, चना दाल, मैदा, बेसन आदि सभी प्रकार के चीजों को पीस सकते है।
चक्की में क्या क्या पिसे, यह सभी को अच्छे से सोच विचार कर सकते है उसके बाद ही इस बिजनेस को शुरू करे या तो पहले आप कुछ चीजों को पीसने का व्यवसाय शुरू करे, उसके बाद धीरे धीरे जैसे आपका व्यापार बढ़ेगा वैसे वैसे अपने बिजनेस में और चीजे पीसने का काम कर सकते है इससे आपके काम और आपको ज्यादा टेंशन भी नहीं होगा।
आटा चक्की की उपयोगता (Flour mill usage)
आज के समय में सायद ही कोई ऐसा होगा जो आटा चक्की के बारे में न जनता हो, क्योकि आटा चक्की हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जहा पर हमारे लिए बहोत से ऐसे सामान है जो उपयोग में आते है। इसे देख कर आटे चक्की का उपयोगिता के बारे बारे में जान गए होंगे।
बड़े बड़े शहरो में देखे तो ज्यादा तर लोग पैकेट वाले आटे का ही उपयोग करते ऐसे में उन्हें आटा लेने जाने या पीसाने की आवश्यकता नहीं होती।
आटा चक्की के प्रकार (Types of flour mill)
वैसे देखा जाये तो आटा चक्की के बहोत सारे प्रकार है जिसमे बड़े से छोटे तक के चक्किया शामिल है इसमें घरेलू चक्की भी शामिल है इसके अलावा इसमें बड़े मिलो के चक्किया भी आते है। अगर हम घरेलू चक्की की बात करे तो इसमें भी कई प्रकार के चक्किया शामिल है जो अकार में छोटे होने के साथ साथ घरो के लिए अच्छे होते है पर यह बिजनेस के लिए उपयोगी नहीं होते है।
बिजनेस के लिए अलग प्रकार के चक्किया आती है जो आपको उचित कीमत पर मार्केट में मिल जाएगी जिसका उपयोग करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। अगर फेज के नजर से देखे तो आटा चक्किया दो प्रकार की होती है –
- सिंगल फेज आटा चक्की
- थ्री फेज आटा चक्की
आटा चक्की मशीन (Flour Mill Machine)
जैसे की हमने ऊपर जाना कि आटा चक्किया बहोत सारे, प्रकार में आते है इसमें अगल अगल प्रकार के quality के और अलग अलग छमता के आधार पर बजार में मशीने उपलब्ध है जो आपको सही कीमत पर आसानी से मिल जायगी। आटा पीसने वाली चक्की की कीमत , आटा पीसने की चक्की –
30 इंच आटा चक्की की कीमत – यह बड़ी फ्लौर मिल मशीन है जिसका उपयोग बड़े कारखानों में आटा पीसने के लिए किया जाता है। जिसकी कीमत मार्केट में लगभग 20 हजार से 50 हजार तक के मिलते है।
आटा चक्की रेट लिस्ट 24 इंच – इसकी कीमत भी क्वालिटी के आधार पर कम ज्यादा होता है।
आटा चक्की रेट लिस्ट 14 और 12 inch – यह सभी मशीने घरेलू उपयोग में आते है इसका उपयोग आप घर से आटा चक्की खोल कर बिजनेस में कर सकते है।
आटा चक्की के लिए लाइसेंस (license for flour mill)
अगर आप छोटे लेवल पर इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती। आटा चक्की ऐसा व्यापार है जिसको करने से आज के समय में बहोत ज्यादा लाभदायक साबित हो रहा है और आने वाले समय में यह बिजनेस और तेजी से बढ़ने वाला है।
इसलिए बड़े व्यापारी इसका लाइसेंस बनवा कर बड़े लेवल में इस बिजनेस को शुरू कर लाखो कमा रहे है इसके लिए आपके पास बड़ी जमीन और बड़े बड़े मशीनों को चलने का लाइसेंस होना अनिवार्य होता है।
आटा चक्की में लगने वाला लागत (flour mill cost)
अगर आप आटा चक्की को छोटे लेवल में शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको सुरूआत से लेकर पूरा होने तक और मशीन के सभी खर्चो को मिला कर कुल लागत लगभग 50 हजार से 1 लाख तक का लागत आ सकता है।
आटा चक्की बिजनेस प्रॉफिट या फायदा (Business profit in flour mill)
यदि आटा चक्की का बिजनेस से होने वाले प्रॉफिट और फायदे की बात करे तो इसमें आपको महीने के 20 से 30 हजार तक का मुनाफा हो सकता है जो आपके काम करने के तरिके और दुकान में आने वाले ग्राहक पर निर्भर करता है।
इन्हे भी पढ़े
- डिलीवरी बिज़नेस की शुरुआत कैसे करे 2022 | Delivery Business ideas
- [Top 10] Business ideas in 2022 | कम खर्च में करे यह बिजनेस
FAQ
-
आटा चक्की बिजनेस क्या है ?
मिनी आटा चक्की – आटा चक्की का व्यापार एक छोटा व्यापार है जिसमे गेहू को पीसने का कार्य किया जाता है यह एक ऐसा व्यापार है जिसके बारे में सभी लोग जानते होंगे। आटा चक्की बिजनेस की बात करे तो यह मार्केट में आपको किसी भी शहर में देखने को मिल जायगी।
-
आटा चक्की के लिए मशीन (Flour Mill Machine)
अलग अलग छमता के आधार पर बजार में मशीने उपलब्ध है जो आपको सही कीमत पर आसानी से मिल जायगी। आटा पीसने वाली चक्की की कीमत , आटा पीसने की चक्की –
-
30 इंच आटा चक्की की कीमत ?
यह बड़ी फ्लौर मिल मशीन है जिसका उपयोग बड़े कारखानों में आटा पीसने के लिए किया जाता है। जिसकी कीमत मार्केट में लगभग 20 हजार से 50 हजार तक के मिलते है।