छत्तीसगढ़ के सबसे बेस्ट पर्यटन स्थल-Chhattisgarh Tourist Place, 1) मैनपाट, 2) चित्रकूट जलप्रपात, 3) गंगरेल बांध धमतरी, 4) जंगल सफरी, 5) मैत्री बाग, 6) नंदनवन, 7) तीरथगढ़ झरना, 8) जतमई घटारानी, 9) डोंगरगढ़ तीर्थ स्थल, 10) कोटमसर गुफा
छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटनो को घूमने के लिए बहोत सारे जगह है जहा प्रकृति के दरसन के साथ साथ मनोरंजन भी हो जाता है आज हम इस लेख में आपको छत्तीसगढ़ के सबसे अच्छे घूमने लायक जगह के बारे में जानेंगे जहा हर साल लाखो लोग घूमने और प्रकृति का नजारा देखने आते है । तो चलिए जानते है कि आप छत्तीसगढ़ के कोनसे हिस्से में या कोनसा स्थान घूमने में रूचि रख सकते है। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल का वर्णन किया गया है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल के नाम निचे बताये गए है।
छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्थलों का वर्णन
छत्तीसगढ़ के Top 10 ऐसे स्थान जहा आप आसानी से घूम सकते है, छत्तीसगढ़ में घूमने लायक 10 जगह, छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल के नाम-
-मध्यप्रदेश के सुहावनी स्थलों के बारे में जाने
मैनपाट (Mainpat)
मैनपाट का पूरा एरिया अंबिकापुर के सरगुजा जिले के अंदर आता है अंबिकापुर से मैनपाट तक जाने के दो अलग अलग रास्ते है जो अपने प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए ऊँची घाटी को प्रदर्शित करती है मैनपाट के रास्तो में सुंदरता के साथ साथ खरनाक घाटी भी है जो इस छेत्र को और भी सुंदर बनाती है। छत्तीसगढ़ के दार्शनिक स्थलों में से एक है।
मैनपाट छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला पर्यटन स्थल है यह अंबिकापुर से लगभग 50.8km की दुरी पर, विन्ध पर्वत माला में स्थित है जहा पर हर साल लाखो के तदाद में लोग इस जगह पर घूमने के लिए आते है मैनपाट अपने शिमला जैसे मौसम के लिए फेमस है जो यहाँ के नजारा और मौसम को देखते ही बनता है।
मैनपाट रिहन्द नदी और मांड नदी का उदगम स्थान है मैनपाट विन्ध पर्वत माला समुद्र तल से 3781 फिट की ऊंचाई पर स्थित एक छोटा सा गाँव है जिसे छत्तीसगढ़ का तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है यहां तिब्बती मंदिर और तिब्बती बाजार भी उपलब्ध है।
छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भी कई घूमने वाले जगह है जो लगभग 30 से 35 km के एरिया में फैली हुयी है अगर आप छत्तीसगढ़ के मैनपाट घूमने आये और इन जगह को नहीं घुमा तो आपका मैनपाट ट्रिप अधूरा रह जायगा तो चलिए जानते है मैनपाट में घूमने लायक जगह कौन कौन सी है –
- टाइगर पॉइंट
- दलदली भूमि
- उल्टा पानी
- मछली पॉइंट
- सरभंगा जलप्रपात
- मेहता पॉइंट
चित्रकूट जलप्रपात (Chitrakote Falls)
चित्रकूट जलप्रपात छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जलप्रपात है जिसकी तुलना नाइग्रा फाल्स से की जाती है जो बस्तर जिला में स्थित अपने सौंदर्य को प्रस्तुत कर रही है यह जलप्रपात इंद्रावती नदी के द्वारा बनती है जिसकी ऊंचाई लगभग 100 फिट है और यह जलप्रपात बारिस के मौसम में लगभग 150 मीटर तक चौड़ी हो जाती है जिसे देखने में एक अद्भुत अनुभूति होती है। छत्तीसगढ़ के सबसे बेस्ट पर्यटन स्थल घूमे।
यहा आप जगदल पुर के रास्ते से होते हुए पहुंच सकते है जो जगदलपुर से 40 कम की दुरी पर है यहा तक आप अपने गाड़ी में या गाड़ी बुक करा कर भी आसानी से जाया जा सकता है जहा पर्यटकों के लिए सभी प्रकार सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है।
डोंगरगढ़ तीर्थ स्थल (Dongargarh)
डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगाँव जिले में स्थित एक छेत्र है डोंगरगढ़ एक तीर्थ स्थल है जो माता बम्लेस्वरी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है यह मंदिर 1610 फिट ऊँची पहाड़ पर स्थित है इसकी दर्शन पाने के लिए लगभग 1000 सीढिया को चढ़ना पड़ता है। डोंगरगढ़ को विशेष रूप से पर्यटकों के लिए ही बनाया गया है जिसमे रोप सुविधा भी दी गयी है जहा से इसकी खूबसूरती देख कर पर्यटकों का मन नहीं भरता।
गंगरेल बांध धमतरी (Gangrel Dam Dhamtari)
गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा बांध है यह बांध धमतरी जिले में स्थित है जो धमतरी से 10 km और राज्य की राजधानी रायपुर से 90 km की दुरी पर बनाई गयी है छत्तीसगढ़ का यह बांध घूमने आये पर्यटकों के लिए फेमस है जिसको छत्तीसगढ़ के लोग मिनी गोवा के नाम से भी बुलाते है। यह बांध मुख्य रूप से महानदी पर बनाया गया है जिसकी जल भराओ छमता लगभग 15000 क्यूसेक मापा गया है।
गंगरेल डैम, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है यहां पर बाहर से आये लोगो के रुकने की व्यवस्था भी उपलब्ध है। इस जगह आपके मनोरंजन के लिए बोटिंगऔर अन्य चीजे भी है जहा आप लोगो के लिए पिकनिक के स्पॉट भी बनाये गए है क्योकि हर साल यहाँ लाखो लोग घूमने और पिकनिक के लिए आते है।
गंगरेल बांध के दूसरी तरफ शानदार प्रकृति से भरा गार्डन भी पर्यटकों के लिए बनाया गया है यहा आने वाले पर्यटक लोग यहाँ के दीवाने हो जाते है क्योकि यहाँ मनोरंजन के साथ साथ प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। अगर आप भी यहाँ आना चाहते तो यहाँ पर आप जुलाई से फरवरी के बिच आये। इस समय ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां घूमने आते है।
जंगल सफरी (Jungle Safari Raipur)
Jungle Safari : जंगल सफारी नया रायपुर में स्थित एक पार्क है जहा अनेक प्रकार के जानवरो को रखा गया है इसमें मुख्य रूप से शेर, बाघ, तेंदुआ और छोटे छोटे अनेक प्रकार के जानवर है। छत्तीसगढ़ के सबसे बेस्ट पर्यटन स्थल कैसा लगा।
मैत्री बाग (Maitri Bagh Zoo Bhilai)
मैत्री भाग भिलाई में स्थित एक चिड़ियाघर है जो की भिलाई इस्पात सयंत्र के द्वारा संभाला या देखभाल किया जाता है यह चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है इसलिए इस जगह को अधिक से अधिक लोग देखना चाहते है।
यह चिड़ियाघर मुख्य रूप से विदेसी नस्ल के जानवरो और अलग अलग प्रजाति के जानवरो के कारण विख्यात है यह पर झील और टाव्य ट्रैन भी उपलब्ध है जिसमे आप बैठ कर घूम सकते है।
यह अलग अलग जगह से लोग घूमने आते है क्योकि यहां के सफ़ेद शेर अधिक से अधिक लोगो को अपने ओर आकर्षित करता है।
मैत्री बाग के झील में उपस्थित संगीत जेट जो music के साथ अपना करतब दिखाता है इसमें ;लगा प्रोजेक्टर झील के पानी में अलग अलग आकृतिया बनाता है।
नंदनवन (Nandanvan Raipur)
नंदनवन नया रायपुर में स्थित एक मानव निर्मित जंगल सफारी पार्क है इस नंदनवन पार्क में आने वाले पर्यटन आधीक से अधिक जानवरो को देख सकते है जिसमे मुख्य रूप से भालू, शेर, हाथी और अन्य जानवर उपलब्ध है यह पार्क नया रायपुर में लगभग 800 एकड़ के छेत्र में फैला हुआ है इसमें सभी जानवरो के रहने के लिए उनके हिसाब से वहा के प्राकृतिक वातावरण को निर्मित किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर से 35km दूर नया रायपुर में 800 एकड़ में फैला सबसे बड़ा मानव निर्मित पार्क है इस पार्क में सभी प्रकार के जानवर मौजूद है जिसे देखने दूर दूर से पर्यटक यहाँ आते है। नंदनवन में लगने वाले टिकट जो निन्म प्रकार से काटे जाते है – 6 साल से ऊपर के उम्र वालो को AC बस के लिए 100 रुपए और बिना AC वाले बस में 50 रुपए तक का टिकट लगता है।
तीरथगढ़ झरना (Tirathgarh Water Falls)
Tirathgarh waterfall : छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में उपस्थित तीरथगढ़ झरना है जो छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े झरनो में से एक है। इस झरने की खूबसूरती इसके आस पास के प्राकृतिक वातावरण के वजह से ही है।
तीरथगढ़ के झरने की ऊंचाई लगभग 300 फिट है जो अपने में ही एक अद्भुत सुंदरता को दर्शाता है यह झरना बस्तर जिले के कांगेर घाटी पर स्थित है जो अपने आस पास के पेड़ पौधे और वनस्पति से इस झरने को खूबसूरत बनाती है। अगर आप भी ऐसे ही झरने की तलाश है तो आपके लिए तीरथगढ़ का झरना घूमने के लिए और पिकनिक मानाने के लिए सबसे अच्छी जगह साबित हो सकती है।
इस झरने में आप कभी भी किसी मौसम में आ सकते है और इसका आनंद ले सकते है परन्तु यहाँ पर आने का सबसे अच्छा मौसम अगस्त से मार्च तक का होता है क्योकि इसमें उस समय एक अलग तरह का अनुभव कर सकते है।
जतमई घटारानी (Jatmai Ghatarani Gariyabandh)
Jatmai Ghatarani : छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले में स्थित जतमई घटारानी का मंदिर है जतमई और घटारानी दो अलग अलग मंदिर है यह मंदिर आपस में 2km की दुरी पर स्थित है। यह पर शानदार झरना है जो की एक अद्भुत खूबसूरती वाला पर्यटन स्थल में से एक है।
जतमई घटा रानी का मदिर जतमई माता के नाम से प्रसिद्ध है मंदिर के अस पास प्रकृति का एक अलग ही नजारा बसा हुआ है जिसके बिच में यह मंदिर की सोभा बढ़ती है।
कोटमसर गुफा (Kotamsar Caves)
Kotamsar Caves : कोटमसर की गुफा बस्तर जिला में स्थित है जो जगदलपुर से 35km की दुरी पर कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान है यह पुरे भारत में सबसे गहरी गुफा के नाम से जनि जाती है जिसके अंदर जाने पर आपको पूरा अँधेरा सा दीखता है।
इसे भी पढ़े …
- सोलो कैंपिंग कैसे करे 2022 | सस्ते कैंपिंग गैजेट्स
- Top 17 New Year Business Ideas 2022
- सीमेंट का बिज़नेस कैसे करे पूरी जानकारी
आपका सवाल
-
छत्तीसगढ़ में घूमने लायक जगह
छत्तीसगढ़ में बहोत सारे जगह है उनमे से छत्तीसगढ़ के सबसे बेस्ट पर्यटन स्थल-Chhattisgarh Tourist Place, 1) मैनपाट, 2) चित्रकूट जलप्रपात, 3) गंगरेल बांध धमतरी, 4) जंगल सफरी, 5) मैत्री बाग, 6) नंदनवन, 7) तीरथगढ़ झरना, 8) जतमई घटारानी, 9) डोंगरगढ़ तीर्थ स्थल, 10) कोटमसर गुफा
-
जगदलपुर में घूमने की जगह
जगदलपुर में बहोत सारे घूमने लायक जगह है – 1) चित्रकूट जलप्रपात, 2) तीरथगढ़ झरना, 3) कोटमसर गुफा, 4) मंडावा झरना, 5) दलपत सागर लेक
-
छत्तीसगढ़ में पर्यटन की संभावनाएं
छत्तीसगढ़ में बहोत सारे जगह है उनमे से छत्तीसगढ़ के सबसे बेस्ट पर्यटन स्थल-Chhattisgarh Tourist Place, 1) मैनपाट, 2) चित्रकूट जलप्रपात, 3) गंगरेल बांध धमतरी, 4) जंगल सफरी, 5) मैत्री बाग, 6) नंदनवन, 7) तीरथगढ़ झरना, 8) जतमई घटारानी, 9) डोंगरगढ़ तीर्थ स्थल, 10) कोटमसर गुफा