Silai (Bunai) ka Business kaise suru kare 2023 | घर बैठे सिलाई का काम चाहिए या शुरू करे, आज के समय में हाथो से सिलाई की हुयी डिज़ाइनर कपड़ो की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ गयी है जिसे देखते हुये आज हम आपके लिए और खास कर महिलाओ के लिए एक कम लागत वाली बिज़नेस आईडिया लेकर आये है। जिसे आप अपने घर से बैठे बैठे भी कर सकते है और इसमें आपको किसी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती ये बिज़नेस Silai ka Business है और kaise kare ये आपका सवाल, जिसका जवाब आपको नीचे मिलेगा तो आप इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़े।
हमारे भारत देश की संस्कृती प्राचीन काल से चली आ रही है जिसमे मुख्य रूप से महिलाये सिलाई, कढ़ाई और बुनाई में निपूर्ण है ये संस्कृति भारत में आगे भी इसी तरह से चलती रहेगी आज कल के ट्रेंड को देखते हुए महिलाये अपना कपड़े का डिज़ाइन बदलते रहती है यहा हर त्यौहार में अलग अलग कपड़े का ट्रेंड चलता आ रहा है।
आज के इस दौर में लोग अच्छा दिखने के लिए काफी प्रयास करते है और अपने सौक के अनुसार कपड़े का उपयोग करते है भारत में लोगो की बढ़ती आबादी को देखते हुए सिलाई और बुनाई का कारोबार काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। तो चलिए आगे जानते है –
सिलाई (टेलरिंग) का बिज़नेस क्या है ? (What is tailoring business?)
Silai Bunai ka Business भारत की संस्कृती का एक हिस्सा है आज के समय में इसका महत्व बढ़ सा गया है इसलिए ये बिज़नेस काफी ज्यादा मात्रा में फलफूल रहा है जिसे देखते हुए सिलाई के बिज़नेस में अधिक मात्रा में लोग इसमें हाथ आजमाना चाहते है।
इस बिज़नेस को कोई भी आसानी से शुरू कर सकता है चाहे वो महिला हो या पुरुष कोई भी कर सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास सिलाई बुनाई का ज्ञान होना आवश्यक है।
-फल की दुकान खोले अपने बजट में
Silai ka Business कैसे शुरू करे ? (How to start sewing business?)
सिलाई का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको पहले एक प्लान या स्ट्रैटजी बनाना होगा जिसके तहत आपको काम करना होता है और बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए छोटी छोटी सावधानिओ को ध्यान में रखकर काम करे। प्लान और स्ट्रैटजी जो निन्म प्रकार से है-
जगह का चुनाव करे (Choose a place)
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए जगह या स्थान की आवश्यकता होती है, सिलाई और बुनाई के लिए सबसे अच्छा स्थान जो निन्म है –
- ऐसे जगह पर बिज़नेस शुरू करे जहा सिलाई का काम न के बराबर हो वहा आपके दुकान की चलने की सम्भावनाये ज्यादा होती है।
- मार्केट वाले स्थान में भी आप अपना दुकान खोल सकते है।
- अपने मोह्हले में ही दुकान खोल सकते है।
- कपड़े की दुकान के आस पास खोल सकते है।
मार्केट रिसर्च करे (Do market research)
किसी भी प्रकार के बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसकी मार्केट वैल्यू और उपयोगिता को रिसर्च करे कि आप जो बिज़नेस शुरू करने वाले है वो बिज़नेस की मार्केट में मांग है या नहीं, यदि है तो कितनी मात्रा में है उस हिसाब से अपना बिज़नेस को प्लान करे और स्ट्रैटजी बनाये। याद रखे की आपको मार्केट में बिज़नेस करना है तो मार्केट के नियमो को जरूर जाने और अपने बिज़नेस में अप्लाई करे।
शिक्षा ग्रहण करे (Take education)
यदि सिलाई सीखना चाहते है तो मार्केट में बहोत सारे सिलाई की कोचिंग सेंटर मिल जाएगी जहा से आप सिलाई बुनाई का काम सिख सकते है सिलाई और बुनाई का काम आप 2 साल में आसानी से सिख सकते है जिसमे आपको हर महीने मात्रा 200 रूपये का फीस लगता है। सिलाई का प्रशिक्ष्ण लेने के पश्चात आप खुद का सिलाई का बिज़नेस खोल सकते है।
मशीनरी या उपकरण (Machinery or equipment)
सिलाई के बिज़नेस को शुरू करने के लिए सिलाई की उपकरण की आवश्यकता होती है जिसको देखते हुए ये सारी लिस्ट निचे दी गयी है इस लिस्ट में आपको मेन सामान मौजूद है –
- सिलाई मशीन – सिलाई का बिज़नेस शुरू करने के लिए सिलाई मशीन सबसे जरूरी उपकरण है इसके बिना सिलाई नहीं हो सकती है।
- मशीन टेबल – सिलाई मशीन को रखने के लिए मशिन टेबल का उपयोग किया जाता है इसके बिना आप तेजी से सिलाई नहीं कर पायंगे।
- दर्जी वाली कैची – कपड़े को शेप में काट कर सिलाई किया जाता है और कपड़े को शेप में काटने के लिए कैची का इस्तेमाल किया जाता है ये कैची केवल कपडे काटने के लिए ही बनाया जाता है।
- डिज़ाइनर स्केल सेट – सिलाई करने के लिए कपड़े को नाप कर काटा जाता है और कपडे को नापने के लिए डिज़ाइनर स्केल का उपयोग किया जाता है।
- सुई और धागे – सिलाई मशीन की अलग प्रकार की सुई आती है जिसे सिलाई मशीन में सिलाई करने के लिए उपयोग किया जाता है।
- आयरन – सिलाई करने के पश्चात कपड़े को प्रेस करने के लिए इसका उपयोग होता है जो आपके बिज़नेस के लिए बहोत जरूरी है।
- टेलर इंची टेप – इंची टेप का सही उपयोग कपड़े की लम्बाई और चौड़ाई को नापने के लिए होता है इससे शॉप में आये ग्राहक का नाप लेने के लिए भी काम आता है।
- टेलर चौक – कपड़े को स्केल के द्वारा नापने के बाद उसको चोक के माध्यम से लाइन खींचने के लिए उपयोग किया जाता है।
- हैंगर – कपड़े को सील के तैयार करने के बाद सही से टांगने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
कच्चा माल (रॉ मटेरियल ) (Raw Material)
ग्राहक के पसंद के अनुसार कपड़ा (कच्चा माल ) को अपने बिज़नेस के लिए स्टॉक के रूप में रखे। कच्चा माल मार्केट में बहोत सस्ते दाम पर उपलब्ध होते है जिसका उपयोग आप लोग अपने बिज़नेस में करके एक अच्छा लाभ उठा सकते हो। कच्चा माल आपको किसी कपड़े से कारखाने से प्राप्त हो जायगी या तो आप इसे थोक के भाव पर भी खरीद सकते है आपके पास ज्यादा से ज्यादा कलर के कपड़े का कच्चा मॉल होना चाहिए।
सिलाई शॉप खोलने के लिए लइसेंस और रेजिस्ट्रेशन (Silai ka Business License)
- ट्रैड लाइसेंस – सिलाई का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सरकारी परमिट लेनी होती है इसके बिना आप कोई भी बिज़नेस शुरू नहीं कर सकते।
- GST रजिस्ट्रेशन – अपने सिलाई के दुकान को GST से रजिस्ट्रेशन जरूर कराये इसमें रजिस्टर करने पर आपको GST नम्बर मिलता है जिसका उपयोग सामानो को खरीदने और बेचने में होता है।
सिलाई शॉप के लिए कर्मचारी (Sewing shop workers)
अगर आप एक अच्छा बड़ा सा दुकान खोलना चाहते है तो आपको कर्मचारी की आवश्यकता होगी जो आपके काम को आसान बनाएगी और बिज़नेस को आगे बढ़ने में सहायक होगी।
लेकिन आपको, कर्मचारी रखने से पहले उसकी योग्यता जरूर पूछनी चाहिए जिससे आपको बाद में कर्मचरी न बदलना पड़े आप चाहे तो एक से ज्यादा भी कर्मचारी को अपने दुकान पर रख सकते है।
Silai ke Business ka विज्ञापन करे (Advertise sewing business)
विज्ञापन, एक बिज़नेस को सफल बनाने के लिए बहोत उपयोगी होता है एक व्यापारी को विज्ञापन (मार्केटिंग) जरूर आनी चाहिए। सिलाई के बिज़नेस का प्रमोशन करने के लिए कुछ तरिके जिसे आप आसानी से कर सकते है जो निन्म है –
- अपने बिज़नेस के उद्घाटन समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगो को आमंत्रित करे और उन्हें अपने बिज़नेस के बारे में बताये।
- सिलाई के बिज़नेस का नाम रखे जो लोगो को अपने तरफ आकर्षित कर सके।
- Dukan के नाम पर पोस्टर छपवाये और आस पास के एरिया के दीवारों पर चिपका दे।
- टेम्पलेट बनवा कर न्यूज़ पेपर के साथ अटैच करवा दे जिससे लोगो तक आपके बिज़नेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा पता चले।
- लोकल टीवी चैनल और न्यूज़ पेपर में विज्ञापन दे सकते है।
मार्केट में सिलाई की उपयोगिता (Use of sewing in the market)
बदलते समय के साथ साथ दुनिया के लोगो में पीढ़ी दर पीढ़ी बदलाओ आता जाता है यह समय और पीढ़ी, कपड़े के पहनावे और डिज़ाइन को भी बदलते रहते है जिसके कारण लगातार समय के साथ इसकी मांगे बढ़ती जाती है और ये मांगे कभी समाप्त होने वाली नहीं है जिसके वजह से सिलाई के कामो की उपयोगिता भी बढ़ती है। रेडीमेड सिलाई के कपड़े
इसे भी पढ़े …