New Year Business Ideas 2022- नए साल के इस शुभ अवसर में हम आप लोगो के लिए नए बिज़नेस आइडियाज लाये है जिसे आप नए साल के शुभ दिवस …
दोस्तों नए साल के इस शुभ अवसर में हम आप लोगो के लिए नए बिज़नेस आइडियाज (new business ideas) लाये है जिसे आप नए साल (year) के शुभ दिवस में आप इनमे से कोई भी बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है यह सभी Low Investment बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी में दिए गये है।
नए साल के उपलक्ष में इन छोटे बिज़नेस आइडियाज को सुरु करके अच्छा मुनाफा कमाए और अपने नए साल को सफलता पूर्वक बिज़नेस करे, कम लागत वाले बिज़नेस आइडियाज –
शादी को प्लान करने का काम (Wedding Planner)
नए साल के शुरुआत में शादिया बहोत ज्यादा होती है जिसको देखते हुए आप शादी को सजाने (Wedding Planner) का काम करके अच्छी कमाई कर सकते हो। Wedding Planner एक योजना कर्ता है जो अपने पास आने वाले ग्राहकों की शादियों को एक प्लान के जरिये डिज़ाइन और सजावट करने का काम करता है।
भारत में Wedding Plan करने वाली बहोत सारी कम्पनिया है जो Wedding Planner को महीने के 30,000 से 40,000 तक सैलरी देती है लेकिन अगर आप इस काम में माहिर है तो आप खुद की कंपनी की शुरुआत कर सकते हो।
Email Marketing का बिज़नेस करे
ईमेल मार्केटिंग एक प्रकार का ऑनलाइन मार्केटिंग या प्रमोशन होता है जिसका उपयोग करके बड़ी बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार मुफ्त में करते है।
आप इस बिज़नेस को शुरू करके कंपनी के प्रोडक्ट के प्रचार के लिए ईमेल मार्केटिंग का सर्विस दे सकते है इस प्रकार के बिज़नेस में लागत कम होती है लेकिन मुनाफा ज्यादा कमाया जा सकता है। इस बिज़नेस के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए क्लिक करे ईमेल मार्केटिंग।
आयोजन कर्ता (Event Planning)
किसी भी संबंध में आयोजन (Event) करना जैसे – शादी की पार्टी, नए साल का आयोजन हो या बड़े सम्मेलन का आयोजन हो। किसी भी आयोजन का योजना बनाना आज के समय का मुख्य व्यवसाय बन चूका है।
यदि आप भी Event Planning करने में रूचि रखते है तो इस तरह का बिज़नेस करके आप लाभ उठा सकते है इसमें आपको एक अच्छी टीम बना कर Event को Planning करना होता है।
सिलाई / कढ़ाई (Tailoring/ Embroidery) का व्यापार
आज के समय में सिलाई, बुनाई और कढ़ाई का व्यापार काफी बढ़ सा गया है क्योकि लोगो का पसंद समय के साथ साथ बदलता जा रहा है जिसको देखते हुए व्यापारी अपने व्यवसाय को सिलाई और बुनाई के तरह ले जा रहे है।
यह बिज़नेस कभी समाप्त न होने वाले बिज़नेसो में से एक है यदि आप भी यह बिज़नेस करना चाहते है तो इसके बारे में जानने के लिए क्लिक करे सिलाई और बुनाई कैसे करे।
वेबपेज सामग्री प्रदाता (Webpage Content Provider)
Webpage Content Provider एक प्रकार की नौकरी है जो अपने द्वारा बनाये गए Content को अपने मालिक के webpage में Post या Publish करता है जिसे Webpage Content Provider कहते है।
यदि आप भी किसी विषय पर Content बनाने में माहिर है तो Freelancer के रूप में काम कर करके अच्छी इनकम जेनेरेट कर सकते हो।
Consultancy ऑफिस खोल सकते हो
Consultancy का अर्थ सलाहकार होता है यदि आप किसी विषय के जानकार है तो लोगो को उस विषय से संबंधित जानकारी या सलाह देने का बिज़नेस कर सकते है एक सलाह कार हमेशा लोगो को सही जानकारी देता है।
माना आप शेयर मार्केट के जानकार है तो आप शेयर मार्केट Consultancy Office खोल सकते है जिसमे शेयर मार्केट से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी पैसे लेकर लोगो को दे सकते हो, जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जायगी और लोगो सही जानकारी भी प्राप्त हो जायगी।
Design and sell print-on-demand t-shirts
अगर आप कपड़े का व्यापार करना चाहते है तो T-Shirt का व्यापार कर सकते है क्योकि आज के समय में लोगो को प्रिंटेड टीशर्ट पहनना पसंद होता है।
प्रिंटेड टीशर्ट केवल कपड़े का हिस्सा न होकर ये हमारे जिंदगी का हिस्सा है जो हमारे विचार को अपने डिज़ाइन और लेख के मदद से व्यक्त करता है। इसलिए टीशर्ट को ऐसे डिज़ाइन करे जो लोगो को आकर्षक लगे।
फैशन बुटीक (Create an online fashion boutique)
फैशन बुटीक आज के समय का सबसे अच्छा बिज़नेस है जिसमे आपको कपड़े, जुते और अन्य चीजों को बनाकर कर मार्केट में बेचना होता है। इस तरह के बिज़नेस करके आप आसानी से अपने इच्छा अनुसार मुनाफा कमा सकते है।
मेडिकल कूरियर सर्विस (Medical courier service)
अपनी खुद की कुरियर सर्विस शुरू करे जिसमे आप अपने एरिया के मेडिकल से दवाई का डिलीवरी कर पैसा कमा सकते है यदि आप इससे बढ़ कर कुछ करना चाहते है तो अपने एरिया से निकल कर एक स्टेट या देश के अंदर यह बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
ऐप्प डेवेलोप (App development)
यदि आप भी ऐप डेवलपमेंट का कार्य करना चाहते है तो आपको कंप्यूटर, मोबाइल आदि के चलाना आना चाहिए क्योकि ऐप कार्य इन्ही उपकरणों में किया जाता है ऐप डेवलपमेंट का कार्य कोई भी कर सकता है लेकिन इसके लिए आपको ऐप डेवलपमेंट के बारे में सीखना होगा जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से सिख सकते है।
लेकिन यदि आपको ऐप डेवलपमेंट करना आता है तो इस कार्य को करके आप महीने के लाखो कमा सकते है अगर देखा जाये तो आज के समय में अधिक से अधिक लोग मोबाइल, लैपटॉप जैसे उपकरणों पर निर्भर है इसलिए यह बिज़नेस आइडियाज एक अच्छा कमाई का जरिया है।
Freelance copywriting or content writing
आज के ऑनलाइन के ज़माने में Freelance का रोल काफी बढ़ सा गया है freelance मुख्य रूप से स्क्रीन के पीछे बैठे अपना काम करके पैसा कमाने का जरिया है जिसमे लोगो के जरूरत के हिसाब से उनका काम करके पैसा कमाना होता है।
अगर आप भी Freelancing करके पैसा कमाना चाहते है तो Copywriting या Content Writing के विषय में अपना Freelancing करियर चुन सकते है।
अनुवादन (Translation service)
दुनिया भर में अलग अलग देश है जहा की भाषा अलग अलग है जिसे बोलने वाले अपने संस्कृति को देखते हुए अपना व्यवहार करते है।
जो बड़ी बड़ी कम्पनिया होती है वो अक्सर देश के बाहर व्यापार करते है जिससे वहा के भासा को समझना और उनसे वार्तालाप करने में कठिनाई होना आम बात है इसी को देखते हुए Translation Service शुरू किया गया है जिसमे लोग एक से अधिक भासाये सिखे होते है जो अपने देश में आये व्यापारी या ट्रेवल्स वालो की भासा को आसानी से समझा जा सके।
डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing)
डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा मार्केट प्लेटफार्म है जहा आप इंटरनेट के माध्यम से बहोत सारे अलग अलग प्रकार के काम कर सकते है जैसे कि :- एक फ्रीलान्स का काम कर सकते है, किसी कम्पनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते है, अपना खुद का ब्रांड बना सकते है।
आपको डिजिटल मार्केटिंग में सफल होने के लिए किसी एक विषय को चुनना होता है और उसपे पूरा ध्यान लगाकर काम करना होता है यदि आप डिजिटल मार्केट सीखना चाहते है तो इसे ऑनलाइन भी सीखा जा सकता है।
रियल एस्टेट बिज़नेस (Real Estate Business)
आज के समय में घर जमीन और जायदाद का बिज़नेस ही रियल एस्टेट बिज़नेस है जिसमे आपको जमीन, घर और फ्लैट जैसे चीजों को खरीदने और बेचने का कार्य करना होता है।
यह बिज़नेस जितना फायदेमंद होता है उतना ही इसे करना कठिन होता है क्योकि इसमें जरूरत के हिसाब से ग्राहक को खोजना और उसे घर या फ्लैट खरीदने के लिए कन्वेन्स करना कठिन कार्य होता है।
ग्राफिक्स डिज़ाइन (Graphic design)
अगर आप ग्राफिक डिज़ाइन करने में माहिर है और ग्राफिक्स डिज़ाइन का बिज़नेस करना चाहते है या अपने स्किल्स का उपयोग लोगो को सीखाने के लिए करना चाहते है तो नए साल के उपलक्ष्य में इसे शुरू कर सकते है।
आपके द्वारा बनाये गए ग्राफिक्स डिज़ाइन को आप किसी बड़े कंपनी में बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है या फिर शॉप खोल कर डिज़ाइन कंपनी शुरू कर सकते हो।
ड्राप शिपिंग (Drop shipping)
Drop shipping का हिंदी अर्थ किसी सामान या प्रोडक्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान तक शिफ्ट करना होता है यह बिज़नेस आज के समय में हमारे देश में अधिक मात्रा में हो रहा है। क्योकि लोगो के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग करना आसान बन चूका जिस कारण सामानो को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सही सलामत पहुंचाने के लिए ड्रॉपशिप्पिंग आवश्यक है। यदि आप भी ऐसा कुछ बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो अपना खुद का Drop shipping बिज़नेस शुरू कर सकते है
कैटरिंग सर्विस (Home-based Catering New Year Business Ideas )
क्या आप खाना बनाना पसंद करते है हां तो आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है इस बिज़नेस को अपने घर से ही शुरू करे और मुनाफा कामये। कैटरिंग के अलावा आप टिफिन सर्विस भी दे सकते है। टिफ़िन का बिज़नेस कैसे शुरू करे जाने।
इसे भी पढ़े …