Digital Marketing tools – A to Z जानकारी Digital Marketing tools in India for Free, बिजनेस आईडिया, डिजिटल मार्केटिंग टूल के बारे में जरूरी जानकारिया –
दोस्तों आज हम डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बात करेंगे। डिजिटल मार्केटिंग के बारे में आप सबने कभी न कभी तो सुना ही होगा। यह अक्सर ऑनलाइन और सोशल मीडिया जैसे प्लेट फॉर्म पर चर्चा का विषय बना होता है जिसे देख कर काफी लोग डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते है लेकिन जानकारी के आभाव के कारण इसकी शुरुआत नहीं कर पाते। इसलिए आज हम आप लोगो को, डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए Top 10 Digital Marketing tools के बारे में बतायंगे जिसे आप आसानी से शुरू कर अपने बिजनेस को Grow कर सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग से अगर आप कहि से भी Relate (जुड़े ) करते है जैसे डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सिख रहे या प्रैक्टिस कर रहे है या ट्रेनर या आप किसी भी तरह से इससे जुड़े हुए है चाहे वो कोई भी कैटेगरी SEO, SMO, Blogging, Video hosting, email marketing, paid social media, content creation, website analysis और Affiliate marketing आदि से किसी भी प्रकार से जुड़े है तो आपको इन सभी टूल्स के बारे में पता होना चाहिए।
Digital Marketing tools
डिजिटल मार्केटिंग टूल्स ऐसे टूल्स है जिसके बारे में हर डिजिटल मार्केटर को पता होना चाहिए, क्योकि यह टूल्स डिजिटल मार्केटिंग को और भी आसान बना देती है आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग हर कोई कर रहा है और सभी लोग करना चाहते है इसके जरिये आप एक ऑनलाइन मीडिया मार्केटर के साथ साथ Freelancing के प्रोजेक्ट तैयार कर सकते है और अपना नेटवर्क पुरे दुनिया पर या वर्ड वाइड वेब बना सकते है जहा से आप अपने बिजनेस के लिए ग्राहक (client) आसानी से खोज सकते है। तो चलिए जानते है Digital marketing के 10 बेहतरीन टूल्स के बारे।
Fiverr
Fiverr – दोस्तों सबसे पहले हम Fiverr.com के बारे में जानेंगे जो एक बहोत ही अच्छी वेबसाइट है जिसके मदद से आप किसी भी कार्य को करवाने के लिए उस कार्य के ज्ञाता को Hire कर सकते है। इसके विपरीत आप भी इसमें अपना खुद का बिजनेस एक freelancer के रूप में शुरू कर सकते है।
Fiverr पर पुरे world wide web के Seller और Buyer मौजूद होते है जो डिफरेंट-डिफरेंट प्रकार के डिजिटल मार्केटिंग का कार्य करते है जैसे – Graphics Designing, Writing and Translation, Affiliate marketing or Digital marketing, Music and audio, Promotion, Video editing, Animation creator, Website Designing आदि।
Canva
Fiverr के बाद Canva दूसरा डिजिटल टूल है जिसके बारे में अपने सुना होगा यह एक फ्री ग्राफिक्स डिज़ाइनर प्लेट फॉर्म है जिसका उपयोग ग्राफिक्स को डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है इसमें मुख्य रूप से आप फ्री में सभी प्रकार के डिज़ाइन कर सकते है।
Canva एक डिजिटल वेबसाइट है जिसके मदद से इसमें आप ऑनलाइन, एक फ्रीलांसर के रूप में काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है इसमें किसी भी तरह के डिज़ाइन करने के अनोखे फीचर्स है जिसकी मदद से फेसबुक पोस्ट, इंटाग्राम पोस्ट, ट्वीटर पोस्ट, YouTube thumbnail और पिंटरेस्ट जैसे प्लेट फॉर्म के लिए फोटो और लोगो डिज़ाइन कर पोस्ट कर सकते है इसके अलावा अपने परसनल बिजनेस के पोस्टर और लोगो तक के डिज़ाइन फ्री में कर सकते है।
Alexa
Alexa भी एक प्रकार का डिजिटल टूल है जिसको Amazon कंपनी ने बनाया है इसलिए इस पर आसानी से ट्रस्ट किया जा सकता है यह टूल बहोत ही अमेजिंग है जिसका उपयोग मुख्य रूप से SEO के लिए जाता है SEO के Keyword Planning भी इससे आप कर सकते है।
Alexa में विश्व ट्रैफिक रैंकिंग के साथ साथ अपने वेबसाइट के परफॉरमेंस को भी आसानी से जान सकते है इसमें आपको keyword Gaps, Easy to Rank keyword और Traffic source को देख सकते है।
Vid IQ
Vid IQ एक वीडियो क्रिएटर टूल्स है जिसमे वीडियो बनाना काफी आसान होता है इस टूल को हम खास कर YouTubers को सग्गेस्ट करना चाहते है अगर आप एक YouTuber है या फिर वीडियो कंटेंट क्रिएट करते है तो आपको Vid IQ टूल के बारे में जरूर जानना चाहिए। इस टूल को आप Free और Paid दोनों तरिके से इस्तेमाल कर सकते है।
Vid IQ टूल स्पेशली वीडियो क्रिएट करने के लिए बनाया गया है जिसमे आप एक फ्रीलांसिंग के रूप में वीडियो मार्केटिंग या यूट्यूब मार्केटिंग कर सकते है इसके अलावा इसके वेबसाइट पर जाकर आप YouTube के लिए कीवर्ड एनालिसिस, YouTube चैनल का SEO और साथ में यूनिक और Quality आइडियाज भी जेनेरेट कर सकते है यह वीडियो मार्केटिंग के लिए सबसे टूल्स में से एक है।
BuzzSumo
Buzz Sumo भी एक ऑनलाइन टूल है जिसका उपयोग लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है आसान शब्दों में समझे तो Buzz Sumo टूल सोशल मीडिया मार्केटिंग और Social Media Optimization और साथ ही कंटेंट के रिसर्च के लिए उपयोग किया जाता है इसमें खास कर वर्तमान में चल रहे ट्रेंडिंग और आपके रिलेटेड Niche के बारे में जानकारी देता है।
Buzz Sumo से आप वह सामग्री प्राप्त कर सकते है जिसको आप जानना चाहते है इसके लिए आपको उस Buzz Sumo में अकाउंट बना कर लॉगिन करना होता है उसके बाद आपके keyword से जुड़े सभी प्रकार के keyword को जान सकते है।
Grammarly
Grammarly Tools – इस टूल्स के बारे में आप नाम से ही समझ गए होंगे कि Grammarly टूल का क्या उपयोग है फिर भी इस टूल के बारे में कुछ बाटे जानते है कि Grammarly टूल्स को Grammar चेक करने और Paraphrase के लिए मुख्य रूप से किया जाता है इसके अलावा इस टूल का उपयोग Search Engine Optimization (SEO) के लिए Title और description लिखने भी किया जाता है क्योकि किसी भी ऑनलाइन बिजनेस में SEO के लिए grammar भी जरूरी होता है। Digital Marketing Tools in India में grammar का बहोत बड़ा योगदान होता है।
Answer the Public
Answer the Public – यह एक खोज प्रश्न का वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप जो भी कीवर्ड टाइप करते है उससे जुड़े सभी प्रकार के सवालो के जवाब आपको मिल जायँगे। अगर आप एक ब्लॉगर है और आपको अपने कीवर्ड से जुड़े सवाल और जवाब चाहिए तो आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि अधिकतर देखा गया है की ब्लॉगर हमेसा अपने कंटेंट से जुड़े सवालो के बारे में जानना चाहते है और लोग किस तरह के सवालो को ज्यादा पूछते है इन सभी को तलाश करते है।
Uber Suggest
Uber Suggest एक लोकप्रिय टूल्स में से एक जिसका उपयोग keyword रिसर्च और कीवर्ड एनालिसिस के रूप में करते है। इसमें कीवर्ड सर्च करना और उसके बारे में जानना काफी आसान होता है और काफी अच्छे suggest देता है इसके साथ ही कीवर्ड का कम्पलीट SEO भी इससे कर सकते है।
Uber Suggest में आप सभी प्रकार के कीवर्ड रिसर्च के साथ साथ कीवर्ड एनालिसिस और आइडियाज जेनरेट कर सकते है इसमें आपको बहोत सारे फीचर मिल जायँगे जिससे आप अपने आर्टिकल को आसानी से रैंक करा सकते है।
Mozbar (Moz)
Mozbar – यह कोई टूल नहीं है बल्कि यह एक फ्री क्रोम एक्सटेंशन है जिसका उपयोग अपने कॉम्पिटिटर के SEO मैट्रिक्स को एनालिसिस करने के लिए किया जाता है Mozbar आपके सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) पर काम करता है।
Socialblade
Socialblade – यह टूल basically सोशल मीडिया डाटा को ट्रेक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है Socialblade टूल मुख्य रूप से वीडियो प्लेट फॉर्म YouTube के डाटा को ट्रेक करने के लिए बनाया गया है जिसमे हम youtube से जुड़े सभी प्रकार के जानकारी को देख और सुधार कर सकते है। इसमें खास बात यह है की आप दूसरे youtubers के चैनल को ट्रेक और एनालिसिस कर सकते है।
यह एक अमेरिकी वेबसाइट है जिसके माध्यम से हम अपने कॉम्पिटिटर के किसी भी प्लेटफॉर्म के अकाउंट को एनालिसिस कर सकते है चाहे वो instagram, Twitter, Facebook, Twitch, Mixer, Dlive और Storyfire आदि कोई भी साइट हो। इसके जरिये हम किसी के भी साइट के ग्रोथ को देख सकते है जिसके मदद से हम अपने साइट को भी ग्रो करा सकते है। अधिक जानकारी
इन्हे भी पढ़े
- Email Marketing kya hai पूरी जानकारी
- फोटो स्टूडियो कैसे खोले 2022 | Photo Studio Vyapar yojna in hindi
- सिनेमा हॉल का बिजनेस शुरू करके लाखो कमाए 2022
- 10 तरिके से घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाने कुछ मिनट में
- डिलीवरी बिज़नेस की शुरुआत करके महीने के लाखो कैसे कमाए
FAQ
-
डिजिटल मार्केटिंग टूल्स से आप क्या समझते हैं?
डिजिटल मार्केटिंग टूल्स ऐसे टूल्स है जिसके बारे में हर डिजिटल मार्केटर को पता होना चाहिए, क्योकि यह टूल्स डिजिटल मार्केटिंग को और भी आसान बना देती है आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग हर कोई कर रहा है-
-
डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे ?
डिजिटल मार्केटिंग करना काफी आसान है डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए इसमें दिए गए टूल्स का उपयोग कर आसानी से कर सकते है –
-
डिजिटल मार्केटिंग के टूल्स ?
डिजिटल मार्केटिंग के इंटरनेट पर बहोत सारे टूल्स उपलब्ध है जिसका उपयोग करके आप डिजिटल मार्केटिंग सिख और कर सकते है इसमें आपको Top 10 डिजिटल मार्केटिंग के टूल्स मिल जायँगे।