Moongipa Securities Limited News in Hindi – सिर्फ 2 साल में इस शेयर ने कराई 11,000% की बढ़त, निवेशकों को इस शेयर से हुयी करोड़ो की कमाई, मूंगिपा सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयर।
Moongipa Securities Limited News in Hindi एक Multibagger Stock है जो अपने निवेशकों को धमाके दार कमाई कराई है। 2 साल पहले Moongipa Securities Limited के शेयर की कीमत 2 रूपये था और आज वर्तमान में 256.55 रूपये है।
Moongipa Securities Limited News
मूंगिपा सिक्योरिटीज लिमिटेड एक ब्रोकर कम्पनी के साथ साथ हेल्थ मैनेजमेंट जैसे कम्पनी है मार्केट में जिसका फेस वैल्यू या फिर शेयर का वैल्यूएशन 10 रूपये है। और मार्केट कैप की बात करे तो 737.56 करोड़ रूपये है।
मूंगिपा सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयर प्राइस 19 दिसंबर को 5 प्रतिशत की दर से ऊपर आयी थी और यह लगातार चौथा दिन है जब जबसे मूंगिपा सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयरों में तेजी है और साथ ही यह 4 दिनों में 21 प्रतिशत तक का मुनाफा कमाया है।
11,000 प्रतिशत का मुनाफा सिर्फ 2 सालो में
मूंगिपा सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयर का प्राइस 2 साल पहले आज के दिन 2 रूपये पर था उस समय जो निवेशक अपना पैसा लगाया होता और अभी तक न बेचा होगा तो इसका प्राइस 11000 फीसदी से बढ़ जाता। जैसे की मै अगर 2 साल पहले इसमें 1 लाख रूपये निवेश किये होते तो वह आज वर्तमान में 1.1 करोड़ रूपये हो जाते, यानि की मै लाख पति से करोड़ पति बन जाता सिर्फ 2 सालो में।
Moongipa Securities Limited Target Price 2023, 2024
दोस्तों अगर देखा जाये तो काफी समय से Moongipa Securities Limited के शेयर काफी बढ़े है और गिरावट भी नजर आयी है और अभी के समय में Moongipa Securities Limited News in Hindi में काफी अच्छी न्यूज़ भी सामने आयी है और साथ ही शेयर में उछाल भी नजर आया है जिसके जरिये हम कह सकते है कि आने वाले समय में इस ब्रोकर कम्पनी के शेयर भी काफी बढ़ने के चांस है।
Mulitibagger Stock – Moongipa Securities Limited के शेयर में काफी उछाल दिख रहा है जिस कारण लोग इस शेयर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है तो चलिए जानते है Moongipa Securities Limited News के बारे में जिससे आप लोगो को फैसला लेने में आसानी हो।
Moongipa Securities Limited कम्पनी की कमाई
Moongipa Securities Limited का मार्केट कैप करीब 737.56 करोड़ रूपये का है जो सितंबर से महीने में 56.42 लाख का मुनाफा कमाया है और साथ ही इस शेयर के पिछले एक साल में 741.77 % फीसदी रिटर्न, एक महीने में 10.24% फीसदी, एक हफ्ते में 27.57% फीसदी और एक दिन में 4.99% रिटर्न दिए है।
इसे भी पढ़े