मधुमक्खी पालन कैसे करे – Honey Bee farming Business in hindi, मधुमक्खियों की प्रजातियां, पालन के फायदे और लागत, उपकरण –
देश में कृषि से जुड़े बहोत सारे व्यापार है जिसमे किसानो को पैसा कमाने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यापार है जिसमे से मधुमक्खी पालन का व्यापार एक बहोत ज्यादा मुनाफे का बिजनेस है इस कारोबार को कम लागत में शुरू कर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है।
मधुमखियो को साल में 12 महीने तक पालन किया जाता है लेकिन इसके सीजन में इसकी मांगे ज्यादा होती है मुख्य रूप से मधुमक्खियां 45 दिनों तक के अपने जीवन काल में सिर्फ शहद बनाने का कार्य करती है यह पुरे साल में सबसे ज्यादा मधु अक्टूबर से नवंबर महीने से दौरान जमा करती है जिसमे मधुमक्खियां मधु निकलने के साथ साथ मोम और अनेक प्रकार के चीजो को निर्माण करते है।
मधुमक्खी पालने का सबसे उत्तम समय अक्टूबर से नवंबर महीने का होता है जिसमे यह जिव मधु के साथ अंडे देने का समय भी होता है शहद निकालने का उत्तम समय अप्रैल से जून के बिच होता है जिसमे सबसे ज्यादा शहद का उत्पादन होता है।
मधुमक्खी पालन क्या है ? (What is Beekeeping?)
मधुमक्खी पालन एक प्रकार का व्यवसाय है इस व्यवसाय को कोई भी कर सकता है लेकिन यह व्यापार ज्यादा तर किसानो के द्वारा ही किया जाता है भारत देश में देखा जाये तो मधुमक्खी पालन का व्यवसाय करके मुनाफे कमाने के साथ साथ प्रकृति को बचाये रखने के लिए भी किया जाता है। इसलिए इस व्यापार को सरकार द्वारा भारी प्रोत्साहन और सराहा जाने वाला कार्य भी कह सकते है इसमें मुख्य रूप से मधुमक्खी पालन से शहद निकलने के लिए किया जाता है जिसका मार्केट में आज के समय बहोत ज्यादा मांग है।
मधुमक्खी पालन में ध्यान रखने वाली जरूरी बाते (Important things to keep in mind in Beekeeping)
अब हम जानते है कि मधुमक्खी पालन करने से पहले आपको कौन कौन से बातो का ध्यान रखना और उस पर उचित ध्यान देने की आवश्यकता होती है मधुमक्खी पालन की शुरू करने के लिए बहोत से ऐसे बाते है जिसको समझना और सिखने की जरूरत होती है जिसके बिना आप इस बिजनेस में सफल नहीं हो सकते है। मधुमक्खी पालन बहोत ही ज्यादा रिस्की और नेचर से जुड़े हुए काम है इसलिए हमे इसे करने से पहले इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी होना आवश्यक होता है। तो चलिए जानते है कि मधुमक्खी पालन में किन किन बातो का ध्यान रखे –
- मधुमक्खी, एक शहद देने वाली छोटी जीव है जिसको जानना और समझना मधुमक्खी पालन पालने के लिए लाभकारी होगा।
- अगर अनुभव हिन् व्यक्ति मधुमक्खी पालन से आमदनी कमाना चाहता है तो इसके लिए वह व्यक्ति मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लेकर कर ही इस व्यवसाय को करे। इसके लिए आप पास के मधुमक्खी पालन के व्यापारियों या फिर किसानो से इसका प्रशिक्षण ले सकते है।
- प्रशिक्षण लेने के पश्चात शुरुआती दिनों में मधुमक्खी पालन की आधुनिक विधि के द्वारा 2 बॉक्सों के साथ शुरू करना चाहिए।
- Bee Farming Business को किस समय पर अर्थात किस मौसम में करना चाहिए और इसके द्वारा कितने समय में शहद तैयार होगा इन सभी बातो को भी जाने।
- शहद तैयार होने के बाद मधुमक्खी के शहद का हार्वेस्टिंग कैसे करे इस बारे में भी उचित ज्ञान होना आवश्यक है।
मधुमक्खियों की प्रजातियां (Species of Bees)
अगर हम मधुमक्खियों की प्रजातियां की बात करे तो इनमे भी बहोत से प्रकार के प्रजातियां भारत में पायी जाती है जो अपने अकार से और काम करने के तरीको से जानी जाती है। इनके अलग अलग प्रजातियों में अलग अलग Quality के शहद एकत्र करने की छमता होती है।
मधुमक्खियों के एक छत्ते में एक ही रानी होती है जो अंडे देती है उसके अलावा छत्ते में नर मधुमक्खियां और कमेरी मधुमक्खियां होती है। नर मधुमक्खियों को मुख्यतः ड्रोन मधुमक्खियों के नाम भी जाना जाता है और कमेरी मधुमक्खियों को काम करने वाली मधुमक्खियां भी कहते है क्योकि छत्ते के सारे शहद एकत्र करने का काम कमेरी मधुमक्खियां, की ही होती है जो अपने रानी के आज्ञानुसार कार्य करती है। मधुमक्खियो की 20 हजार से भी ज्यादा प्रजातियां पायी जाती है जिनमे से कुछ प्रजातियों के नाम –
- भुनगा या डंभर
- भंवर या सारंग
- भारतीय मौन
- यूरोपियन मधुमक्खी
- नर मधुमक्खी
- रानी मधुमक्खी
- कमेरी मधुमक्खी
मधुमक्खी पालन कैसे शुरू करे ? (How to start Bee Farming?)
Honey Bee Farming Business, मधुमक्खी पालन क्या है और इससे जुड़े सभी महत्व पूर्ण बातो को जानने के बाद आप लोग मधुमक्खी पालन कैसे करे के बारे में सम्पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करेंगे। इस व्यवसाय को सफलता पूर्वक करने के लिए बिजनेस प्लान और स्ट्रेटजी बनाना आवश्यक होता है जिस योजना के तहत ही आप इस बिजनेस को आगे ग्रो कर सकते है और अच्छी कमाई करने का जरिया बना सकते है तो चलिए जानते है कि Honey Bee Farming की योजना कैसे बनाये –
प्रशिक्षण (ज्ञान) प्राप्त करे (Receive Training)
किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले उस व्यापार से जुड़े सभी प्रावधानों के बारे में जाने और मार्केट में उसकी क्या उपयोगिता है इसकी रिसर्च करने की आवश्यकता होती है। Honey Bee Farming में शहद का उत्पादन करने की उचित शिक्षा ग्रहण करे।
इस बिजनेस के लिए शिक्षा ग्रहण करना आवश्यक है क्योकि इसमें जीवो के द्वारा उत्पादन किया जायगा और इसके उत्पादों को का भी जाँच किया जाता है। मधुमक्खी पालन कैसे किया जाता है और इसे करने का तरीका, इसकी विधि के साथ साथ आधुनिक तरीको को भी सीखे।
स्थान का चयन करे (Select location)
किसी भी व्यापार को करने के लिए उचित स्थान का होना आवश्यक है सही स्थान का चयन ही उस व्यवसाय के ग्रोथ होने के लिए महत्व पूर्ण योगदान होता है बहोत से लोग बिजनेस की शुरुआत में गलत जगह के चयन के कारण असफल भी हो जाते है इस कारण बहोत से ऐसे वेबसाइट मौजूद है जो बिजनेस के अनुसार जगह के चयन करने का तरीका बताते है।
जैसा की हम जानते है की मधुमक्खियां फूलो और पौधे से रस निकाल कर मधु बनाती है इसलिए मधुमक्खियो के रहने के हिसाब से ही जगह खोजे, तो चलिए जानते है की मधुमक्खी पालन के लिए उचित स्थान कौन सा है और कहा पर करे –
- इसे गांव वाले छेत्र में करना आसान होता है।
- इसके लिए खेतो के आस पास के इलाके का चयन करे।
- फूलो के बागान के पास भी कर सकते है।
मधुमक्खी पालन का रख रखाव (Maintenance of Bee Farming)
मधुमक्खीया पालना तो आसान होता है लेकिन उनको शहद के उत्पादन के लिए तैयार करना कठिन कार्य साबित हो सकता है इसके लिए मधु मखियो का उचित रख रखाव होना आवश्यक है एक छोटे से छत्ते में अनगिनत बहोत सारी छोटी छोटी मधुमखियाँ होती है जिसका उनके वतानुकूलन के हिसाब से रखना और पालन करना मुश्किल कार्य हो सकता है पर ऐसे कार्यो को करके ही मधु का उत्पादन किया जाता है।
सबसे पहले मौसम के हिसाब से अपना कार्य करे और मधुमखियो का रख रखाव करे। समय समय पर मधुमखियो को जांचे, उनके रहने के लिए उचित प्रबंध करे, छत्ते तैयार करे।
मधुमक्खी पालन के उपकरण (Beekeeping Equipment)
आज के आधुनिक समय में हर चीज बजार में उपलब्ध है चाहे आप किसी भी प्रकार के बिजनेस की शुरुआत कर रहे हो। जिसमे आज हम मधुमखियो का पालन कैसे करे के विषय पर उपकरण के बारे में जानेंगे।
अगर आप इस काम के लिए नए हो और आपको कौनसे उपकरण को लेना है तो इसके आप पास के मधुमखियो के व्यापारी से सम्पर्क कर पता कर सकते है की मधुमखी के पालन के लिए उपकरण का चुनाव कैसे करे तो इसके लिए कुछ उपकरण के नाम जो नींम प्रकार से है –
- मास्क, कपड़े और ग्लोव्स (दस्ताने)
- हीटर, स्टेनलेस स्टील टैंक
- टॉप बी फीडर
- धूम्रपान करने वाले उपकरण
- बी बॉक्सेस
- मधुमक्खी फ्रेम फीडर
- इलेक्ट्रिक अन कैंपिंग चाकू
- क्वीन कप सिस्टम स्टार्टर किट
मधुमक्खी पालन कांटेक्ट नंबर (Bee Farming contact)
Honey Bee Farming में मधु तैयार होने और उसके हार्वेस्टिंग के बाद, मधु को सही स्थान के साथ, उचित कीमत पर बेचने के लिए बड़े व्यापारिओं या फिर डीलरो से सम्पर्क कर सकते है। इसके लिए आपको मार्केट में थोड़े बहोत अपने फार्मिंग का प्रचार प्रसार कर सकते है।
मधुमक्खी पालन के 2 फायदे (Benefits of Bee Farming)
अगर हम मधुमक्खियों के पालन के फायदे के बारे में बात करे तो इसके कई सारे फायदे है जिसमे से आप धन लाभ के साथ पर्यावरण पर भी एक सकारत्मक प्रभाव डालते है। मधुमक्खी पालन में सबसे ज्यादा मात्रा में बनने वाला पदार्थ मोम होता है जिसका आप लाभ उठा सकते है। इसके 2 फायदे शहद और मोम है जिसका कम लागत में अच्छा उत्पादन किया जाता है।
मधुमक्खी पालन रजिस्ट्रेशन (Bee Farming Registration)
Honey Bee Farming Business करने के लिए आपको रजिस्ट्रेसन करने की आवश्यकता होती है जिसके तहत आप सरकार के योजना के तहत लोन का भी प्रावधान है जिसमें आप बैंक से लोन भी ले सकते है। मधुमक्खी पालन कैसे करे jane
- आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिल सूचि।
- निवास प्रमाण पत्र
- फोटो
- मोबाइल नंबर
मधुमक्खी पालन की लागत (Cost of Bee Farming)
अगर आप इसे छोटे स्तर पर करना चाहते है आपको कम लागत आ सकती है जिसमे आपको ज्यादा मुस्किले नहीं आएगी। लेकिन अगर आप इसे बड़े लेवल पर करते है तो आप आज के आधुनिक बॉक्सेस के हिसाब से 100 बॉक्सेस से शुरू कर सकते है इसमें आपको सभी प्रकार के खर्चो को मिलाकर 3 हजार रूपये तक पर बॉक्सेस का खर्च आता है जिसे कुल खर्च लगभग 3 लाख तक हो सकती है।
मधुमक्खी पालन से कमाई (Earning from Bee Farming)
मधुमक्खी पालन में कमाई की बात करे तो एक बॉक्स में लगभग 35 से 40 kg तक का शहद निकल जाता है जिसकी मार्केट में Quality के हिसाब से 350₹ से 400₹ तक प्रति किलो मिलता है जिसके हिसाब से आपके पास 100 बॉक्सेस से लगभग 3500 से 4000 किलो तक शहद प्राप्त हो सकता है जो मार्केट में लगभग 15 लाख से 16 लाख तक कीमत पर बिक्री हो सकती है इसके अलावा मोम भी बेच सकते है इसमें भी आपको मुनाफा होता है। कैसे करे कमाई
FAQ
-
मधुमक्खी पालन कांटेक्ट नंबर
Honey Bee Farming में मधु तैयार होने और उसके हार्वेस्टिंग के बाद, मधु को सही स्थान के साथ, उचित कीमत पर बेचने के लिए बड़े व्यापारिओं या फिर डीलरो से सम्पर्क कर सकते है। इसके लिए आपको मार्केट में थोड़े बहोत अपने फार्मिंग का प्रचार प्रसार कर सकते है।
-
मधुमक्खी पालन की लागत
आप इसे बड़े लेवल पर करते है तो आप आज के आधुनिक बॉक्सेस के हिसाब से 100 बॉक्सेस से शुरू कर सकते है इसमें आपको सभी प्रकार के खर्चो को मिलाकर 3 हजार रूपये तक पर बॉक्सेस का खर्च आता है जिसे कुल खर्च लगभग 3 लाख तक हो सकती है।
-
मधुमक्खी पालन के 2 फायदे
इसमें धन लाभ के साथ पर्यावरण पर भी एक सकारत्मक प्रभाव डालते है। मधुमक्खी पालन में सबसे ज्यादा मात्रा में बनने वाला पदार्थ मोम होता है जिसका आप लाभ उठा सकते है। इसके 2 फायदे शहद और मोम है जिसका कम लागत में अच्छा उत्पादन किया जाता है।
इन्हे भी पढ़े