Future stocks-भविष्य में बढ़ने वाले शेयर कौन कौन से है?-कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर-₹10 से कम कीमत वाले शेयर -₹1 रूपये वाले शेयर
शेयर मार्केट जिसे स्टॉक मार्केट भी कहा जाता है इसमें ऐसे उभरते हुए शेयर या स्टॉक के बारे में बात करेंगे जो समय के साथ बढ़ेगा। ज्यादा तर लोगो के मन में ये सवाल जरूर आता है कि भविष्य में बढ़ने वाले शेयर कौन कौन से है ? ( Future Stocks )अगर ये आपको पता हो तो आप इस तरह के शेयर को खरीद कर इससे भविष्य में मुनाफा कमा सकते हो।
आज हम इस लेख में जानेंगे की भविष्य में बढ़ने वाले शेयर कौन कौन से है ? कौन से ऐसे शेयर है जो आने वाले समय में आपको एक अच्छा रिटर्न दे सकते है। किस शेयर में Invest करे ? कोनसा शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा रहेगा ?
शेयर मार्केट को लोग हमेशा से जुआ के नजर से देखते है इसलिए इसे एक नाम सट्टाबाजार के नाम से भी जाना जाता है। यही कारण है कि लोग शेयर मार्केट में Invest करने से डरते है क्योकि वह सोचते है कि शेयर मार्केट में पैसा हमेशा डूबता है।
लेकिन ऐसा नहीं है इसको समझ के करने वाले लोग इसमें से लाखो कमा रहे है तो चलिए आज हम आपको इसमें कुछ अच्छे अच्छे तरिके और भविष्य के शेयर के बारे में बताएंगे।
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर ?( Bhavishya me bdhne wale share)
शेयर बाजार में भारत के बिग बुल कहे जाने वाले व्यक्ति श्री राकेश झुनझुनवाला कहते है कि अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हो, तो लम्बे समय (5 साल से 10 साल ) तक के लिए निवेश करो।
ऐसे शेयरो पर निवेश करे जिसका भविष्य में वैल्यू या मांग बढ़े। तो चलिए जानते है की भविष्य में बढ़ने वाले शेयर कौन कौन से है ? जो निन्म रूप से निचे दिए है –
- Tata Motors का शेयर
- Adani Power
- Exide Industries का शेयर
- Electric vehicle का शेयर
- Hindustan Unilever Ltd. का शेयर
- ITC Ltd. का शेयर
- Nestle India Ltd. का शेयर
-फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जाने
भविष्य के सुरक्षित छेत्र (Safe zones of the future stocks)
भविष्य में बढ़ने वाले शेयरो के सुरक्षित छेत्र या सेक्टर नींम है जिसपे आप जब भी चाहे अपना पैसा निवेश कर सकते है क्योकि ये सभी सेक्टर्स आज के समय में और आने वाले समय में हमेसा अपना परफॉर्म में समय के साथ वृद्धि करते है और जिसके कारण अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देते है और ये सभी सेक्टर्स कभी बंद नहीं हो सकती है।
- FMCG
- Finance
- PHARMA
- IT
कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर
आज के समय में शेयर मार्केट में काफी ज्यादा उतार चढ़ाओ देखने को मिल रहा है वैसे देखा जाये तो मार्केट हमेसा ही बढ़ने वाला है क्योकि नए नए बिज़नेस कम्पनिया अधिक से अधिक मात्रा में शेयर मार्केट में हिस्सा ले रही है उसमें से कई बिज़नेस कम्पनिया दुब जाती है तो कई कम्पनी आसमान छूती नजर आती है।
ऐसे में लोग सोचने में मजबूर हो जाते है कि कौनसा शेयर ले और कोनसा शेयर को ना ले। तो आज हम आपको दिनांक 4/12/2021 के समय का कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर के बारे में जानेंगे जो निचे नींम रूप से दिए गए है –
कम कीमत वाले शेयर कर्ज मुक्त के आधार पर
- SBI Life Insurance Company Ltd
- ITC
- General Insurance Corporation of India
- Sun TV Network Ltd
- HDFC AMC Ltd
- Hindustan Unilever Ltd.
- CDSL
₹10 से कम कीमत वाले शेयर का भविष्य
स्टॉक(Future stocks) मार्केट में ₹10, ₹20 और ₹30 से कम कीमत वाले शेयर को सस्ते स्टॉक या पैनी स्टॉक (Penny stock) भी कहते है इस तरह के शेयर आपको रातो रात अमीर बना सकती है उसी प्रकार ये स्टॉक आपको कंगाल भी कर सकती है।
पैनी स्टॉक (Penny stock) में हमेसा निवेश करने के पूर्व उस कम्पनी के बारे में आपको सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर ले जिसमें कम्पनी का भविष्य (Futures) में क्या परफॉर्म रहेगी , कम्पनी कर्ज मुक्त है या नहीं, कम्पनी का मार्केट कैप कितना बड़ा है आदि जानकारी प्राप्त कर ले।
इस तरह के स्टॉक में तेजी से उतार चढ़ाओ नरज आता है जिसमे आपको सही समय का इंतजार करना होता है ऐसे स्टॉक्स में लम्बे समय का इंतजार न करे।
₹1 रूपये वाले शेयर का भविष्य
अगर आप भी शेयर मार्केट में पैनी स्टॉक लेने का सोच रहे है तो आपको शेयर लेना चाहिए या नहीं, वो सब इस लेख में आपको सही सही जानकारी मिल जाएगी। future stocks के बारे में सभी प्रकार के जानकारी।
शेयर मार्केट में जुड़ने वाले नए नए निवेशकों को सस्ते स्टॉक्स या पैनी स्टॉक्स में निवेश करना आसान लगता है और उसमे ज्यादा पैसे डूबने का जोखिम भी नहीं होता है। लेकिन फिर भी बिना जानकरी के निवेश करने पर पैसा तो डूबता ही है।
सही जानकारी के साथ आप ₹1 रूपये से कम कीमत वाले शेयर में आप निवेश करते हो तो आपको लाभ होने का चांस होता है लेकिन इसमें जोखिम भी उतना ही होता है।
₹2 रूपये वाले टॉप 5 कर्ज मुक्त शेयर –
- ACI Infocom Ltd
- NCL Research and Financial Service Ltd
- Sharp Investment Ltd
- Pazel International Ltd
- Yamini Investments Company Ltd
इसे भी पढ़े …