Paint shop Business-पेंट की दुकान कैसे खोले, एशियन पेंट डीलरशिप कैसे ले, रंगो की दुकान, पेंट कम्पनी, पेंट की दुकान का प्रोडक्ट का चयन..
Paint shop Business आज के समय का एक छोटा और बहुमूल्य बिज़नेसो में से एक है जो कम लागत में आसानी से की जाने वाली बिज़नेस है जिसकी काफी ज्यादा मार्केट में मांग होती है क्योकि लोग अपने घरो को सजाने के लिए हर साल पेंट का उपयोग करते है जिसके कारण मार्केट में पेंट की अलग अलग रंगो का और मिक्स रंगो का भी बहोत मांग और चलन है।
अगर आप भी Paint shop Business (Paint ki dukan) खोलना चाहते है तो इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़े क्योकि इसमें आपको सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी जिससे आप अपना खुद का एक पेंट का दुकान आसानी से खोल सकते है वो भी बहोत कम लागत में जिससे आप अधिक मुनाफा कमा सकते है।
पेंट की दुकान खोलने से पहले आपको पेंट के बारे में जानना चाहिए तभी तो आप पेंट की दुकान खोलकर आसानी से पेंट को बेच सकते है चलिए हम अब जानते है कि –
पेंट की दुकान कैसे खोले (how to open a paint shop)
पेंट की दुकान आसानी से खोला जा सकता है लेकिन दुकान खोलने के लिए आपको छोटी छोटी सावधानियाँ को ध्यान में रखकर काम करना होगा वो छोटी छोटी सावधानियों को हम आपको विस्तार पूर्वक इस लेख में समझाने का पूर्णतः कोसिस करेंगे –
पेंट की दुकान के लिए स्थान का चयन करे (Location selection)
इस दुकान को खोलने के लिए एक सही स्थान का चयन करना बहोत जरुरी होता है क्योकि किसी भी बिज़नेस को करने के लिए आपको सही स्थान का होना उस बिज़नेस के लिए काफी लाभदायक साबित होता है।
- पेंट का बिज़नेस के लिए सबसे अच्छा स्थान कंस्ट्रक्शन एरिया होता है जहा पर पेंट की मांगे बहोत ज्यादा होती है।
- दूसरा जगह मार्केट प्लेस होता है जहा लोगो का आना जाना और भीड़भाड़ इलाका होता है जहा पर दुकान लोगो के सम्पर्क में आता है और लोग दुकान के बारे में जानते है।
प्रोडक्ट का चयन (Product selection)
रंगो में भी अलग अलग प्रकार के रंग मार्केट में उपलब्ध होते है जो दुकान खोलने से पहले आपको अपने दुकान के लिए किस तरह का रंग या प्रोडक्ट उचित लगता है या आप किस तरह के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेच सकते है इसका चयन करे ताकि आपको दुकान खोलने के बाद सोचना ना पड़े।
- अलग अलग कंपनी के प्रोडक्ट अपने दुकान में रख सकते है।
- यदि आप चाहे तो किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर भी आसानी से पेंट का बिज़नेस कर सकते है।
- रंगो के साथ साथ आप दुकान में पेंट टूल्स रख सकते है जैसे कि वायर ब्रश , रोलर हेड, रोलर ट्रे, कॉक गन आदि।
आपके शहर में किस तरह के रंगो की मांगे ज्यादा है?
अगर आप चाहते है कि आपका दुकान तेजी से आगे बढ़े और ग्रोथ करे तो आपको मन लगा कर अपना पूरा फोकस काम पर देना होगा जिससे आपका काम करने का तरीका और बेहतर होता चला जायेगा।
आप अपने शहर के आस पास के दुकानों में जा कर आकलन कर सकते है कि वहा के लोगो को किस तरह के रंग ज्यादा पसंद है। उस हिसाब से आप अपना दुकान में रंगो का स्टॉक रख सकते है।
पेंट बनाने के लिए आवश्यक इक्विपमेंट या उपकरण
Paint shop Business (Paint ki dukan) में आने वाले ग्राहको को उनके पसंद के अनुसार रंगो को तैयार के लिए उपकरण या मशीनरी की जरूरत पड़ती है जो अलग अलग रंगो को मिला कर दूसरे रंग में बदल देती है इस मशीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये मशीन ऑटोमैटिक होती है जो ग्राहक के पसंद के अनुसार अलग अलग रंगो को कंप्यूटर के मध्याम से मिला कर दूसरा रंग बनता है जिससे दुकान में आने वाला कोई भी ग्राहक खाली हाथ वापस नहीं जाता।
टिफिन का बिज़नेस कैसे करे पूरी जानकारी
Paint ki dukan खोलने के लिए लाइसेंस और रेजिस्ट्रेशन
आप किसी प्रकार का बिज़नेस कर सकते है लेकिन बिज़नेस करने के लिए सरकारी परमिट और लाइसेंस की जरूरत पड़ती ही है इसके बिना आप कही भी बिज़नेस नहीं कर सकते है आपके पेंट के बिज़नेस के लिए आपको कुछ निन्म प्रकार के लइसेंस की जरूरत पड़ेगी –
ट्रेड लाइसेंस – ये लाइसेंस आपके दुकान के लिए बेहद जरूरी होता है इसके बिना मार्केट में आपको कोई स्टॉक नहीं देगा जिससे आपका दुकान नुकसान पर जायेगा।
GST रेजिस्ट्रेशन – आप अपने दुकान को GST से रजिस्टर करके रखे।
दुकान का विज्ञापन दे (Advertise the shop)
दुकान का विज्ञापन दुकान के प्रमोशन के लिए जरुरी होता है क्योकि विज्ञापन ही वह जरिया है जिसके माध्यम से व्यापारी अपने प्रोडक्ट को लोगो तक आसानी से पहुंचाते है जिससे लोग उस प्रोडक्ट के बारे में सुनते और जानते है।
अगर आप चाहते है कि आपके दुकान के बारे में लोगो को पता चले तो इसके लिए आप दुकान का विज्ञापन दे सकते है अब बात आती है की विज्ञापन कैसे करे तो हमारे पास आपके लिए कुछ सुझाव है जिसके जरिये आप अपने दुकान का विज्ञापन दे सकते है जो निन्म है —
- दुकान के उद्घाटन के समय खाना पीना का जोरो शोरो से आयोजन करे जिससे लोगो के मन में आपके दुकान का नाम बस जाये।
- अपने शहर के लोकल चैनल पर विज्ञापन दे सकते है।
- या अपने शहर के लोकल न्यूज़ पेपर पर एड दे सकते है।
- दुकान के नाम का पेम्पलेट बनवा कर शहर के दीवारों पर चिपका सकते है।
- पेम्पलेट को भीड़ भाड़ वाले जगहो में चिपकाये।
अगर आप शेयर मार्केट के बारे में जानना या सीखना चाहते है तो यहा Click kare
दुकान के लिए कर्मचारी (Shop staff)
कर्मचारी की बात करे तो किसी भी बिज़नेस को करने के लिए कर्मचारी की आवस्यकता पड़ती ही है जो आपके दुकान में आपसे ज्यादा काम करते है और ग्राहकों को उनके इच्छानुसार सामानो को देते है।
रैक और इंटीरियर (Rack and Interior)
व्यापारी लोग अपने प्रोडक्ट को स्पेशल और अच्छा दिखाने के लिए अपने दुकानों में अच्छे अच्छे डिज़ाइन के रैक और फर्नीचर लगवाते है जिससे दुकान में आने वाले ग्राहक को प्रोडक्ट के तरफ आकर्षित कर सके। आपके दुकान के फर्नीचर को आप अपने अनुसार बनवा सकते है जैसे आपको अच्छा लगे और ग्रहक को सामान चूस करने में आसानी हो।
दुकान खोलने से होने वाला मुनाफा (Profit from opening a shop)
दुकान खोलना आसान होता है लेकिन दुकान को सही से प्लान करके उस प्लान के अनुसार रोज काम किया जाये तो दुकान काफी तेजी से मार्केट में ऊपर आएगा जिससे दुकान का मुनाफा काफी ज्यादा बढ़ेगा।
पेंट के दुकान में आपको हर महीने 80 हजार से 1 लाख तक का मुनाफा कमा सकते है यदि आप और मेहनत और लगन से काम करे तो आप अपनी इनकम को और बढ़ा सकते है।
दुकान खोलने में लगा कुल लागत (Total cost to open paint shop business)
Paint shop Business (Paint ki dukan) दुकान खोलने में लगने वाला लागत आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपना दुकान को कैसे मैंटेन करते है लेकिन हम आपको कुछ खर्चो के बारे में बताएंगे जो दुकान खोलने पर खर्च होना अनिवार्य है।
- सबसे पहले दुकान के रूम पर लगने वाला किराया होगा जो कि दुकान के साइज पर और किस स्थान पर है उसपर निर्भर करता है यदि दुकान आपका खुद का है तो बहोत कम खर्चो में ही आप दुकान खोल सकते है।
- दुकान पर पेंट के स्टॉक का खर्चा। जिसे आप समय समय पर चेक करे।
- विज्ञापन करने में लगने वाला खर्चा।
- दुकान में लगे मशीन का और मशीन के मेंटेनन्स का खर्चा।
- बिजली के बिल का भुगतान हर महीने।
- कर्मचारी की सैलरी।
- दुकान में लगे रैक और इंटीरियर का खर्चा।
इन सभी खर्चो को अगर जोड़ा जाये तो 3 से 4 लाख के बिच आता है इसने से कुछ खर्चे ऐसे है जो आपको शुरू में एक बार ही करना होता है और बाकि के खर्चे आपको हर महीने जरूरत के अनुसार करना होता है।
एशियन पेंट डीलरशिप कैसे ले (How to get Asian paint dealership)
एशियन पेंट, भारत देश का नंबर 1 पेंट की कम्पनी है जो हर साल लगभग 66 बिलियन डॉलर का टर्न ओवर जेनेरेट करता है इस पेंट कम्पनी का डीलरशिप लेना आसान होता है लेकिन उसके लिए आपको कम्पनी में इन्वेस्टमेन्ट करना पड़ता है। Click kare
इसे भी पढ़े …