Yes Bank share price jumps, Yes Bank के शेयरों में तेजी, Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, Yes Bank share price letest News
Yes Bank share price letest News
आज सुबह Yes Bank के शेयर में 4 परसेंट की बढ़ोतरी देखी गयी है जिसका कारण है JC Flowers. दोस्तों आज हम इस लेख में Yes Bank के शेयर प्राइस की बात करेंगे, जिसमे आप Yes Bank से जुड़े सभी जरुरी जानकारी जान पाएंगे।
आज Yes Bank के शेयर में 4 पर्सेंट की वृद्धि हुई है क्योकि Yes Bank ने JC Flowers को 48,000 करोड़ का एसेट दिया है। JC Flowers एक मानी रिकस्ट्रक्शन कम्पनी है जो अब Yes Bank में 48,000 करोड़ का हिस्सा रखती है इससे Yes Bank के स्ट्रेस्ड एसेट पोर्टफोलियो का बोझ कम हुआ है।
Yes Bank के शेयर कुछ महीनो में तेजी से बढ़ रहे है जिसमे आज सबसे ज्यादा 4 % बढ़े है जो की इस महीने में 28 फीसदी है। Yes Bank का शेयर कल BSE पर 21.20 रूपये पर बंद हुआ था वह आज 22.10 पर पहुंच गया है।
शेयर बाजार के Experts का मानना है कि आने वाले सालो में Yes Bank के शेयर 40 रूपये से 50 रूपये तक पहुंच सकता है जो की इन्वेस्टर्स के लिए मुनाफे का सौदा माना जाता है शेयर बाजार में इस तरह के उछाल आते है जिन्हे हमे लॉन्ग टर्म के लिए देखना चाहिए।
JC Flowers एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को, Yes Bank के द्वारा कुछ हिस्सों को बेचने के पर बड़े बड़े इन्वेस्टर्स ने ट्विटर पर अपनी राय दी है। उनका कहना है कि यह Yes Bank के लिए एक सकारात्मक है जिसका फायदा आगे चल कर दिख सकता है। क्योकि यह बैंक के NPA को 2 प्रतिशत से निचे लायेगा। जिस कारण आगे चल कर वर्तमान में यह स्टॉक खड़ा है। Yes Bank का PE रेश्यो 40 के पार है और इसका मार्केट कैप लगभग 53,120 करोड़ रूपये है।
Yes Bank Share Price Target 2023, 2024
Yes Bank Share Price Target – इसमें निवेश करने के लिए, थोड़ा समय दे क्योकि Yes Bank Share price काफी ज्यादा ऊपर निचे आ रहे है 13 को इस शेयर का प्राइस 24.75 रूपये से टूट का 24 रूपये पर था जो कि अभी वर्तमान में इसका प्राइस 22 रूपये है जिस की टूटने की शंभावना ज्यादा है।
इसे भी पढ़े