शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे 2022 | शेयर बाजार में निवेश कैसे करे इन हिंदी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे?-Trading Account kya hai ?-Demat Account kya hai?-Share Market me Trading kaise kare in hindi-लाखो कमाए..

शेयर मार्केट एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में अपने कभी न कभी जरूर (टीवी में, न्यूज़ में, फोन में, विज्ञापन आदि में ) सुना होगा। जिससे आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की ये शेयर मार्केट क्या है और Share Market me Trading kaise kare और इसके फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी आपको निचे दिए गए तो इस लेख को पूरा अंतिम तक पढ़े।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे 2022 | शेयर बाजार में निवेश कैसे करे इन हिंदी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे ? (Share market me trading kaise kare)

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना बहोत आसान होता है इसमें आप ट्रडिंगे करके आसानी से महीने के लाखो रूपये तक कमा सकते है इसमें आपको ट्रेडिंग करने के लिए काफी सारे बातो को सिखने की जरूरत होती है अगर आप इसमे बिना सीखे ट्रेडिंग करते है तो आपके लॉस होने जा जोखिम बढ़ जाता है। जिससे आप कंगाल भी हो सकते है।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग (Share Market me Trading) करने के लिए आपको बहोत सारे बातो की जानकारी होना बेहद जरूरी होता है जिससे आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग (Share Market me Trading) करके अच्छी कमाई कर सकते है।

Share Market me Trading kaise kare in hindi जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान पूर्वक पढ़े –

शेयर क्या है ? (Share kya hai)

शेयर (Share) का हिंदी अर्थ हिस्सा या हिस्सेदारी होता है यदि हम शेयर मार्केट (Share Market) में शेयर का अर्थ समझे तो इसका हिंदी में सही अर्थ किसी कम्पनी या संस्था में हिस्सेदार बनना होता है। अगर हम किसी भी कम्पनी का कितना भी शेयर लेते है तो इसका मतलब हम उस कम्पनी के उतने शेयर का हिस्सेदार है।

शेयर मार्केट क्या है ? (Share Market kya hai)

शेयर मार्केट (Share Market) या स्टॉक मार्केट (Stock Market) का मतलब समझे तो ये आसान भाषा में शेयरो की खरीदी और बिक्री का मार्केट है जिसमे हम शेयर को खरीद कर उसे उसके अधिक मूल्य में बेचने का कार्य सकते है इसमें शेयर को खरीद कर लम्बे समय तक के लिए होल्डिंग (Holding) पर रख सकते है शेयर को खरीदने और बेचने का काम शेयर मार्केट में ही किया जाता है आज के समय में इसे आप घर बैठे मोबाइल से भी नियंत्रित कर सकते है।

डीमैट अकाउंट क्या है ? (Demat Account kya hai )

डीमैट अकाउंट नॉर्मल बैंक अकाउंट जैसा ही होता है लेकिन इसमें पैसो के स्थान पर शेयरो का लेन देन किया जाता है इसे आप अपने सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट से नहीं कर सकते इसलिए डीमैट का उपयोग किया जाता है डीमैट अकाउंट उपयोग मुख्य रूप से शेयर को रखने के लिए किया जाता है जिसे आप अपने पैसो से Payment करके खरीदते है।

डीमैट अकाउंट मुख्यतः भारत के दो Organization पहला CDSL (Central Depository Securities Limited) or दूसरा NSDL (National Securities Depository Limited) है इन दोनों में से एक के पास आपका डीमैट अकाउंट होता है। अभी आप अच्छे से समझ गए होंगे की डीमैट अकाउंट क्या है।

ट्रेडिंग अकॉउंट क्या है ? (Trading Account kya hai )

ट्रेडिंग अकाउंट डीमैट अकाउंट जैसा ही होता है जो इलेक्ट्रिक फॉर्म में सारा डिटेल अपने पास रखता है यह मुख्य रूप से आपके ब्रोकर के पास होता है इसमें आपके द्वारा किये गए सभी प्रकार के ट्रेडिंग का जानकारी या अभीलेख होता है।

डीमैट अकाउंट में किये गए payment को और शेयर के खरीदी और बिक्री की जानकारी को ब्रोकर ट्रेडिंग अकाउंट के मदद से अपने पास रखता है और शेयर की खरीदी बिक्री करवाता है।

ट्रेडिंग क्या है ? (Trading kya hai )

ट्रेडिंग का सही अर्थ व्यापार होता है शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का अर्थ शेयर को खरीदना और उसे बढ़े हुए कीमत पर बेचना। उसी प्रकार स्टॉक मार्केट में शेयर को कम कीमत में खरीद कर और उसे उसके बढ़े हुए कीमत में बेच कर मुनाफा कमाने को ही ट्रेडिंग कहा गया है।

अगर आप सोच रहे है कि इन्वेस्टमेंट ही ट्रेडिंग है तो ऐसा नहीं है क्योकि ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में फर्क होता है जैसे कि ट्रेडिंग को बहोत कम समय (1hour or 1month ) के लिए किया जाता है लेकिन इन्वेस्टमेंट लम्बे समय (1year से 5year या उससे अधिक) तक के लिए किया जाता है

ट्रेडिंग कैसे करे ? (Trading kaise kare)

ट्रेडिंग क्या है इसके बारे में आप अब जान गए होंगे लेकिन अब, ट्रेडिंग कैसे करते है उसके बारे में समझते है ट्रेडिंग करने के लिए आपको मुख्य रूप से डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या है इसके बारे में हमने ऊपर इस लेख में बताया है जिसे आप समझ गए होंगे।

तो चलिए जानते है कि ट्रेडिंग कैसे करे ? , ट्रेडिंग करने के लिए आपको चार्ट पैटर्न को देखने आना चाहिए क्योकि चार्ट पैटर्न ट्रेडिंग करने के लिए आवश्यक रूप से बहोत जरुरी होता है इसके बिना आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते है

आगे हम चार्ट पैटर्न के विषय में भी एक लेख लिखने वाले है जिसे आप चार्ट देखना आसानी से सिख सकते है अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस वेबसाइट Hindiskyon.com को subscribe जरूर करे।

इसे भी पढ़े ….

Leave a Comment