Rice Papad ka Business – राइस पापड़ बनाने की विधि, राइस पापड़ बनाने में लगने वाला सामान, पापड़ बनाने के लिए मशीन, पापड़ के व्यापार में कुल लागत और कमाई…
हेलो दोस्तो आज हम इस लेख में एक लघु उद्योग के बारे में जानेंगे। जिसको घर बैठे कोई भी आसानी से कर सकता है चाहे वो पुरुष हो या महिला। वैसे देखा जाये तो इस व्यवसाय को अधिकतर महिलाये ही करती है।
जैसे की हम जानते है कि आज के समय में घर बैठे बिज़नेस करना बहोत आसान हो गया है इसलिए हम आज एक नया और लघु बिज़नेस आइडियाज के बारे में बात करेंगे जो कि एक राइस पापड़ का बिज़नेस (Rice Papad ka Business) है।
पापड़ एक ऐसा खाद्य व्यंजन है जिसका लोग खाने के समय में इसका उपयोग सलाद के स्थान पर और होटलो में स्टार्टर के रूप में करते है। हम आपको इसमें राइस पापड़ के बिज़नेस में सफल होने के टिप्स और क़ानूनी प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे तो आप इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़े –
पापड़ का बिज़नेस क्या है ? (Papad ka Business kya hai)
पापड़ एक खाद्य पदार्थ है जिसका उपयोग सलाद के रूप में किया जाता है भारत देश में पापड़ का उपयोग लगातार बढ़ने के कारण, पापड़ के बिज़नेस (Rice Papad ka Business) को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है घरो में बने पापड़, खाने में स्वादिस्ट और चटपटा होने के कारण इसकी मांग अन्य देशो में भी बढ़ रहा है जिसको देखते हुए व्यापारी इस बिज़नेस को बखूबी तरिके से कर रहे है।
राइस पापड़ का बिज़नेस कैसे करे (Rice Papad ka Business kaise suru kare)
पापड़ का बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको राइस पापड़ बिज़नेस से जुड़े सभी प्रकार के तथ्यों को समझे और उसे अपने बिज़नेस में लागु करे जिससे आपका बिज़नेस बहोत जल्दी ही मार्केट में एक उभरता बिज़नेस होगा। उसके लिए आपको राइस पापड़ बनाने की विधि आनी चाहिए तो चलिए जानते है राइस पापड़ बनाने की विधि क्या है –
राइस पापड़ बनाने की विधि (How to make Rice Papad)
राइस पापड़ का बिज़नेस को करने के लिए आपको राइस पापड़ बनाने आना जरूरी है जिमसे आपको एक अच्छी उत्तम क्वालिटी और खाने में टेस्टी पापड़ बना कर लोगो को अपने स्वादिस्ट पापड़ से परिचित करना होगा।
राइस पापड़ बनाने में लगने वाला सामान (Raw Material)
आपके घरो में उपयोग होने वाले समानो से ही आप आसानी से राइस पापड़ बना सकते है लेकिन आपको राइस पापड़ बड़े पैमाने में बनाना होगा जिसके लिए रॉ मटेरियल का स्टॉक रखना बहोत जरूरी है क्योकि इस बिज़नेस में कभी भी आपको बड़ा आर्डर मिल सकता है।
इसमें लगने वाला सामान निन्म है – चावल का आटा, तेल, नमक, मिर्च मशाला, हींग, सोडियम बाई कार्बोनेट, पीसी काली मिर्च आदि अन्य सामान आपको रखना होगा।
यह सभी सामान आपको आपके घर के पास वाले लोकल दुकानों में आसानी से मिल जायेगा चलिए इसमें हम आगे बात करते है कि पापड़ बनाने के लिए मशीन कोनसी लगेगी जो आपके काम को और आसान बना देगी।
पापड़ बनाने के लिए मशीन
अगर आप पापड़ का बिज़नेस बड़े पैमाने में करना चाहते है तो इसमें आपको तेजी से काम करना होता है जिसके लिए आपको पापड़ बनाने वाले मशीनों का उपयोग करना आवश्यक है इसके बिना आप पापड़ का बिज़नेस बड़े पैमाने में नहीं कर पाओगे तो चलिए जानते है की आपको पापड़ बनाने के लिए कौन कौन सी मशीन लेनी पड़ेगी।
ग्राइंडिंग मशीन :- इस मशीन का काम चावल को पीसना होगा जिसमे आप अन्य जरूरत के सामनो को भी आसानी से पीस सकते है जैसे – मिर्ची, हल्दी, दाल आदि।
मिक्सर मशीन :- इस मशीन से पीसे हुए चावल और जरूरी समानो को मिक्स करने के लिए किया जाता है इसमें आपको पापड़ बनाने वाले आटे को गूथ सकते हो।
पापड़ प्रेस मशीन :- पापड़ बनाने के लिए सबसे जरूरी मशीन है जिसमे आपको गुथे हुए आटे को डालना होगा उसके बाद यह मशीन पापड़ के साइज के अनुसार आटे को कट करके गोल रोटी के सामान पापड़ बना कर देगी। इससे आप बहोत बड़े पैमाने में पापड़ बना सकते हो।
ड्राइंग मशीन :- इस मशीन का उपयोग बने हुए पापड़ को आसानी से सूखाने के लिए किया जाता है इसमें पापड़ को बिना धुप के सूखाया जाता है।
अगर आप छोटे लेवल में इस बिज़नेस को करना चाहते है तो इन सभी मशीनों का उपयोग किये बिना भी आप हाथो से पापड़ बना सकते है यह मशीन लेने की आपको बिलकुल भी जरूरत नहीं है। लेकिन यदि आप बड़े लेवल में इस बिज़नेस को करते है तो इन सभी मशीनों उपयोग करना जरुरी हो जाता है।
जगह का चुनाव करे
इस बिज़नेस को आप अपने घर में करना चाहते है तो अपने बिज़नेस के अनुसार घर में जगह बना ले और पापड़ का बिज़नेस शुरू करे। लेकिन यदि आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने में करना चाहते है तो इसके लिए आपको अच्छे बड़े जगह का चुनाव करना जरूर है क्योकि इसके लिए आपको मशीन रखने और पापड़ सूखाने के लिए बड़े जगह का जरूरत पड़ेगा और जिसमे आपको अपना एक ऑफिस डिज़ाइन करना होगा जहा से आप इस पुरे बिज़नेस को आसानी से चला सकते है।
कर्मचारी रखे
किसी भी बिज़नेस को करने के लिए कर्मचारी की आवश्यकता होती है जो एक बिज़नेस को सफल बनाने के लिए उपयोगी है पापड़ के व्यापार को तेजी से बढ़ाने के लिए कर्मचारी रख सकते है अगर आप छोटे लेवल में व्यापार करते है तो अपने फैमिली मेंबर के साथ ही करे।
लेकिन अगर आप बड़े लेवल में इस बिज़नेस को करना चाहते है तो आपको कर्मचारी की आवश्यकता पड़ेगी क्योकि मशीन्स को चलाने के लिए जरूरी है आप अपने बिज़नेस के अनुसार कर्मचारी रख सकते है।
राइस पापड़ बनाने के लिए प्रमाणित लाइसेंस
किसी भी व्यापार को करने के लिए सरकारी प्रमाण की आवश्यकता होती है जिसके बाद आपको बिज़नेस करने का अधिकार प्राप्त होता है इसके बिना आप बिज़नेस नहीं कर सकते खास कर खाद्य पदार्थो का बिज़नेस तो बिलकुल भी नहीं कर सकते। अगर आप ऐसा करते है तो आपको जेल भी हो सकता है। पापड़ के बिज़नेस के लिए लाइसेंस –
ट्रेड लाइसेंस :- यह लाइसेंस आपको अधिकार देता है की आप किसी भी निश्चित स्थान पर व्यापार कर सकते है इसको बनवाने के लिए आपके जगह के नजदीकी नगरपालिका में जाकर आवेदन देना होगा।
GST रेजिस्ट्रेशन :- अपने बिज़नेस को GST रेजिस्ट्रेशन करवा कर रखे जिसमे आपको GST नम्बर प्राप्त हपगा।
FSSAI लाइसेंस :- अगर बिज़नेस खाद्य पदार्थो से जुड़ा होता है तो उसके लिए FSSAI लाइसेंस का होना अनिवार्य है FSSAI लाइसेंस, आपके सामान की क्वालिटी चेक करके बनता है।
राइस पापड़ की मार्केटिंग
राइस पापड़ के व्यापार (Rice Papad ka Business) की जानकारी लोगो तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार किया जाता है जिसे मार्केटिंग भी कहते है। किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए लोगो तक अपने बिज़नेस की जानकारी को पहुंचना आवश्यक होता है जिससे लोगो को पता चलता है की आप पापड़ का बिज़नेस कर रहे जिससे बड़ा आर्डर मिलने का चांस बढ़ जाता है। अपने बिजनेस की मार्केटिंग जरूर करे चाहे बिज़नेस बड़ी हो या छोटी।
पापड़ के व्यापार में कुल लागत और कमाई (Rice Papad ka Business Invest or Profit)
अगर आप राइस पापड़ का व्यापार बड़े लेवल में करना चाहते है तो आपको दुकान खोलने से लेकर मशीन लगाने और सामानो का स्टॉक रखने तक कुल लागत 5 से 6 लाख तक आएगा जिसमे आपका पानी और बिजली कनेक्शन का खर्चा अलग से करना होगा।
लेकिन आप राइस पापड़ का व्यापार (Rice Papad ka Business) अपने घर से शुरू करते हो तो आपको केवल सामानो पर खर्च करना होगा जिसमे आने वाला लागत 10,000 तक या उससे भी कम हो सकता है।
कमाई :- पापड़ के बिज़नेस में कमाई आपकी मेहनत और इन्वेस्टमेंट के ऊपर निर्भर करता है इसमें लगने वाले सभी खर्चो को छोड़ कर आप इसमें लगभग 50000 महीना कमा सकते है।
FAQ
Q. पापड़ का बिज़नेस क्या है ?
पापड़ एक खाद्य पदार्थ है जिसका उपयोग सलाद के रूप में किया जाता है भारत देश में पापड़ का उपयोग लगातार बढ़ने के कारण, पापड़ के बिज़नेस (Rice Papad ka Business) को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है
Q. पापड़ बनाने के लिए मशीन
1. ग्राइंडिंग मशीन
2. मिक्सर मशीन
3. पापड़ प्रेस मशीन
4. ड्राइंग मशीन
Q. पापड़ के व्यापार में कुल लागत और कमाई
अगर आप राइस पापड़ का व्यापार बड़े लेवल में करना चाहते है तो आपको दुकान खोलने से लेकर मशीन लगाने और सामानो का स्टॉक रखने तक कुल लागत 5 से 6 लाख तक आएगा जिसमे आपका पानी और बिजली कनेक्शन का खर्चा अलग से करना होगा।….
इसे भी पढ़े …