नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) के बारे में आप लोग अक्सर सुनते होंगे क्योकि आज के दौर में इस मार्केटिंग का चलन बहोत ज्यादा है ये हमारे भारत देश में सन 1960 के लगभग आया था और इस मार्केटिंग का उपयोग बहोत सारी पुरानी कम्पनिया काफी लम्बे समय से कर रहे है अगर आप एक व्यापारी है या बनना चाहते है तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जरूर जानना या सीखना चाहिए तभी तो आप लोग अपने व्यापार में इसका उपयोग सही से कर पायेंगे और इससे अच्छा प्रॉफिट कमा पायेंगे इसी को ध्यान में रखते हुए आप लोगो के लिए इस लेख को लाया गया है। Network Marketing in hindi
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (what is network marketing)
सिम्पल शब्दो में बोला जाये तो नेटवर्क मार्केटिंग एक प्रकार का जाल होता है जो एक व्यक्ति के द्वारा हजारो लाखो लोगो को एक नेटवर्क या जाल की भांति जोड़कर रखना ही नेटवर्क मार्केटिंग कहलाता है इसमें पिरामिड के तरह का स्ट्रक्चर बनाया जाता है और इसमें का हर एक मेंबर को कंपनी के द्वारा दिए गए प्रोडक्ट को बेचना होता है जिससे की उस व्यक्ति को प्रोडक्ट के बेचे जाने पर फिक्स कमिशन मिलता है।
नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे (how to do network marketing)
नेटवर्क मर्कटोंग करना बहोत आसान होता है क्योकि इसमें आपको बस कम्पनी के प्रोडक्ट के बारे में, अपने फ्रैंड सर्कल में या आस पास के लोगो को बताना और बेचना होता है जिससे आपको उस प्रोडक्ट के बेचे जाने के बदले में एक फिक्स कमिशन मिलता है और यदि वो व्यक्ति जिसने आपके बताये गए प्रोडक्ट को खरीदा है उस व्यक्ति ने अगर उस कंपनी के प्रोडक्ट को दूसरे व्यक्ति को बेचता है तो उसके कमिशन में से, आपको एक फिक्स कमिशन मिलता है ऐसे ही नेटवर्क मार्केटिंग आगे बढ़ता जाता है और कम्पनी के प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा सेल होता है जिससे उस कपनी को और नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़े लोगो को भी बहोत ज्यादा प्रॉफिट होता है।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहते है तो आपको किसी एक कंपनी के साथ जुड़कर काम करता होता है यदि आप चाहे तो अलग अलग कम्पनी के साथ भी जुड़ सकते है।
नेटवर्क मार्केटिंग का उदेस्य (purpose of network marketing)
Network Marketing का मुख्य उद्देश्य कम्पनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेचना है नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये बड़ी बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट को लाखो लोगो तक पहुँचाती है इसमें कम्पनियो को विज्ञापनो के लिए अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ता जिससे कम्पनी को काफी ज्यादा फायदा होता है
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी (network marketing company)
- Vestige
- Amway
- RCM
- Safe shop
- Modi care
- DXN
- Hebalife
- Oriflame
- MLM
- Avon
भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी
- Vestige
- Safe shop
- Modicare
- MLM
नेटवर्क मार्केटिंग का मतलब (Meaning of network marketing)
अब हम जानेंगे की नेटवर्क मार्केटिंग का आखिर मतलब क्या है नेटवर्क मार्केटिंग का मतलब उसके नाम से ही पता चल जा रहा है कि इसमें लोगो के द्वारा बहोत सारे लोगो को मिला कर नेटवर्क बनाया जाता है इस बिज़नेस में सभी लोगो को अच्छे से बोलने और दूसरे लोगो को आकर्ष्ण करने का ट्रेनिंग दिया जाता है। इसमें लोगो को मोटिवेट भी किया जाता है ताकि वह अच्छे से काम कर सके।
नेटवर्क मार्केटिंग की प्रक्रिया (network marketing process)
इसमें लोगो जो ज्यादा से ज्यादा अपने नीचे पद पर जोड़ना होता है जिससे इसका एक पिरामिड के जैसी आकृति तैयार होती है जिसमे आपको रोज रोज काम करना होता है नए नए लोगो को हर दिन जोड़ना होता है आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सही से प्लान करे और इसे जल्दी से जल्दी अपने जीवन पर लाये जिससे की आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आप अपनी बात को पहुंचा सकेंगे। नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे हजारो लोग काम कर रहे है और नए नए लोग जुड़ते जा रहे है जिसे देखते हुए आप लोग अपना काम को सही प्लान से करे
नेटवर्क मार्केटिंग के लिए स्किल (skills for network marketing)
दुनिया में आप कोई भी काम करे सभी प्रकार के काम को करने के लिए एक विशेष स्किल की आवश्य्कता पड़ती है जिसे हम Good Speaker और Good Listener बोलते है जिसका मतलब अच्छे तरिके से बात करना और सामने वाले व्यक्ति की बात को सुनना और समझना होता है। अगर आप किसी से बात करते वक्त घबराते है या बात नहीं कर पाते तो आपको ये स्किल सीखना चाहिए।
आपने नेटवर्क मार्केटिंग से जो कुछ भी सीखा है उसको अपने तक ही न रखे इसके बारे में आप अपने साथ काम करने वाले नए लोगो को भी बताये और सिखाये।
नेटवर्क मार्केटिंग के लाभ (Benefits of Network Marketing)
#नेटवर्क मार्केटिंग में बहोत सारी ऐसी कम्पनिया होती है जहां आप बिना इन्वेस्ट किये उनके लिए काम कर सकते है धीरे धीरे आगे बढ़ कर अपने सपनो को पूरा कर सकते है। नेटवर्क मार्केटिंग में आप पूरा मेहनत और लगन से काम करे इसमें आपको दुनिया को जानने मौका और नए नए लोगो से हर दिन बात करने का मौका मिलता है Network Marketing in hindi
नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान (Disadvantages of Network Marketing)
#नेटवर्क मार्केटिंग में जो कंपनियां होती है वो ज्यादा तर नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़े लोगो का पैसा लेकर भाग जाती है अपने ये कई बार सुना होगा या टीवी न्यूज़ में देखा होगा कि कई कम्पनी के मालिक गैर क़ानूनी काम करते है और लोगो का पैसा लेकर भाग जाते है।
नेटवर्क मार्केटिंग करते समय लोगो का काफी ज्यादा समय और पैसा बर्बाद होता है जिससे लोग काफी हताश हो जाते है यह सभी बाते आपको नेटवर्क मार्केटिंग करते समय ही पता चलता है नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले लोग ये सभी प्रकार की बाते नहीं बताते है। Network Marketing in hindi
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनिया
हमारे भारत देस में बहोत सारि नेटवर्क मार्केटिंग की कम्पनिया है जिसमे से आपको देखना होता है की आपके लिए कोनसी कम्पनी अच्छी है जिसमे आप आसानी से काम कर सको। Network Marketing in hindi
नेटवर्क मार्केटिंग के मूलमंत्र
नेटवर्क मार्केटिंग की लीगल्टी
इसे भी पढ़े …