Marble ka Business kaise kare 2022 | टाइल्स और मार्बल का बिज़नेस कैसे शुरू करे

Tiles or Marble ka Business kaise kare -बिज़नेस कैसे शुरू करे, मार्बल का बिज़नेस क्या है?, Tiles or Marble shop, कुल लागत, प्रॉफिट

अगर देखा जाये तो आज के समय में हमारे भारत देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जिससे युवाओ का रुख बिज़नेस के तरफ बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए इस लेख को लिखा गया जिसमे आपको एक नए बिज़नेस आइडियाज Marble ka Business kaise kare की पूरी जानकारी दी जायगी।

वैसे आप लोगो ने मार्केट में मार्बल की दुकान तो देखा ही होगा जिसमे मार्बल और टाइल्स को बेच कर मुनाफा कमाया जाता है इस तरह के बिज़नेस को लेनदेन का बिज़नेस कहते है इसके अलावा मार्केट में टाइल्स और मार्बल को मैन्युफैक्चरिंग करने का बिज़नेस भी उपलब्ध है जिसमे कच्चे माल से मैन्युफैक्चरिंग करके टाइल्स और मार्बल बनाया जाता है और फिर उसे डिस्ट्रीब्यूटर के जरिये व्यापारियों तक पहुंचाया जाता है।

Marble ka Business kaise kare
Marble ka Business kaise kare

मार्बल का बिज़नेस क्या है ? (Marble ka Business kya hai)

#मार्बल और टाइल्स एक सजावटी पथ्थर है जिसका उपयोग घरो या बड़े बड़े होटलो को सजाने और आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है जो होटल्स और घरो को लक्ज़रीस लुक प्रदान करने के साथ साथ मजबूत भी बनाने का कार्य करता है।

सिपल भाषा में समझे तो मार्बल और टाइल्स के बिज़नेस में इन सजावटी पथ्थर का बिक्री करना होता है जिसका मार्केट में मांग बहोत ज्यादा है।

-इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलकर कमाए महीने का लाखो

मार्बल का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? (Tiles or Marble ka Business kaise suru kare)

हर कोई चाहता है कि उसका घर दिखने में खूबसरत और आकर्षक होने के साथ साथ मजबूत हो। घरो को खूबसूरत तो किसी भी सजावटी समानो से बनाया जा सकता है लेकिन उससे घरो को मजबूती नहीं मिलती , जिस कारण वस् लोग अपने घरो को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए मार्बल का उपयोग करते है।

आज के समय में हमारे आस पास देखे तो घर या होटल्स बनता हुआ दिख जायेगा। जिसको देखते हुए मार्बल का बिज़नेस करना काफी फायदेमंद साबित होता है लोग इस व्यापार को आसानी से शुरू करके महीने के लाखो रूपये कमा रहे है।

तो चलिए जानते है कि आप Marble ka Business kaise kare शुरू कर सकते है और इसको शुरू करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है और क्या क्या सावधानिया बरतनी पड़ती है –

1) मार्बल का बिज़नेस करने लिए सही बिज़नेस प्लान करे (Marble Business Plan)

ऊपर हमने जैसे बताया कि मार्बल के बिज़नेस को आप दो तरीके से शुरू कर सकते है तो चलिए जानते है वो दो तरिके कोनसे है –

  1. मार्बल का दुकान खोल कर
  2. मार्बल का मैन्युफैक्चरिंग करके

#मार्बल के बिज़नेस आइडियाज को सफल बनाने के लिए आपको बिज़नेस प्लान और स्ट्रैटजी बनाना होता है जिसके अंतर्गत दुकान खोलने से लेकर दुकान को डेकोरेट करने और क्या क्या सामान दुकान में रखे ये सभी बातो का ध्यान रखना ही सही बिज़नेस प्लान है।
आप दुकान खोलने के शुरुआत समय में ज्यादा सामान अपने दुकान में न रखे क्योकि इसमें इन्वेस्टमेंट बढ़ जयेगा। इसलिए जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ता जायगा और आप प्रॉफिट कमाने लगेंगे उसके बाद धीरे धीरे दुकान में अधिक सामनो का स्टॉक रखना शुरू करे।

2) मार्बल के बिज़नेस के लिए सही जगह का चुनाव करे

किसी भी व्यापार को करने के लिए छेत्र का चयन करना अति आवश्यक है क्योकि छेत्र ही अधिकतर बिज़नेस को डिसाइड है यदि आप City Area में Marble ka Business suru करते है तो आपके लिए कंट्रक्शन वाला छेत्र चुनना चाहिए कुछ छेत्र जिसे आप अपने बिज़नेस के लिए चुन सकते है।

  • कंस्ट्रक्शन वाले छेत्र जहा पर घरो या बिल्डिंग बनाने की वस्तुए मिलती हो।
  • भीड़भाड़ वाले एरिया में जहा लोगो का आना जाना हो।
  • ऐसे जगह जहा पहले से मार्बल की दुकाने मौजूद हो।
  • रोड के किनारे जहा आने जाने वालो की नजर आपके दुकान पर पड़े।

3) मार्बल के बिज़नेस का मार्केट रिसर्च करे

मार्बल के बिज़नेस को शुरू करने से पहले, मार्केट में उसकी वैल्यू और उसकी उपयोगिता का रिसर्च जरूर करे कि लोगो को किस तरह का टाइल्स और मार्बल्स पसंद आते है और कौन कौन सी डिज़ाइन आप दुकान में रख सकते है यह सभी रिसर्च दुकान को सफल बनाने के लिए अनिवार्य है।

सामान की अधिक बिक्री करने के लिए ठेकेदारों और दुकान में आने वाले ग्राहकों से सम्पर्क बनाये रखे। सबसे पहले आपको पता करना है की आपके शहर के बड़े छोटे होलेसेल सेलर में मार्बल का बिज़नेस करने वाले से सम्पर्क बनाकर रखे इससे आपके बिज़नेस का मार्केट में वैल्यू बढ़ता है।

4) मार्बल के शॉप को प्रमोट करे (Promote Marble shop)

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए उसका प्रचार प्रसार करके प्रमोशन करना आवश्यक है जिससे लोगो तक आपके शॉप का नाम पहुँचता है कि आप किस चीज का बिज़नेस कर रहे है। बिज़नेस के मार्केटिंग करने का कुछ निन्म तरिके –

  • लोकल टीवी चैनल पर एड्स चलवा सकते है।
  • लोकल न्यूज़ पेपर पर एड दे सकते हो।
  • रंगीन पेपर का पेम्पलेट बनवा कर बटवा सकते हो।
  • पोस्टर बनवा कर अपने एरिया के दीवारों पर चिपका सकते हो।

मार्बल के शॉप के लिए लाइसेंस और पंजीकरण

दुनिया में आप किसी प्रकार का कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकते है लेकिन बिज़नेस करने के लिए सबसे जरूरी चीज लाइसेंस और पंजीकरण का होना आवश्यक है इसके बिना आप बिज़नेस नहीं कर सकते। यदि अपने ऐसा किया तो कोई भी डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर आपको प्रोडक्ट नहीं बेचेगा जिससे की आप मार्केट से सामान नहीं उठा पाओगे। मार्बल के दुकान को खोलने के लिए कुछ जरूरी लाइसेंस के बारे में जान लेते है जो निन्म प्रकार से है –

  • ट्रेड लाइसेंस :- मार्बल को बेचने का लाइसेंस आपके होना चाहिए जो की आपको किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को खरीदने और बेचने का अधिकार देता है।
  • GST रजिस्ट्रेशन :- अपने मार्बल के शॉप को GST में रजिस्ट्रेशन कराये जिसमे आपको GST no. मिलता है जिसके जरिये आपका टैक्स से रिलेटेड कार्य होता है।
  • यदि शॉप आपका खुद का है तो उसका पजीकरण बनवा कर रखे।
  • आपका पर्शनल वैरिफिकेशन भी दे जैसे :- Adhar Card, Vehicle Licence, Voter Id, Ration Card, Mobile no. , Email Id, Passport Size Photo, Local Addres.

मार्बल का दुकान में लगने वाला कुल लागत

Marble ka Dukan में लगने वाला लागत आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने दुकान में कितना इन्वेस्ट कर सकते है और स्टॉक कितनी मात्रा में स्टोर करके रख सकते है यह सभी चीजे करना आवश्यक है लेकिन इसमें शुरुआत में लिमिट मात्रा में इन्वेस्ट करे ताकि बाद में आप पर प्रेशर न पड़े।

यदि आप दुकान खोलने से लेकर सामान खरीदने तक का हिसाब करे तो कुल 5 से 6 लाख तक का खर्चा आ सकता है यदि आपने दुकान किराया पर लिया है तो उसके रेंट का खर्च आपको अलग से देना पड़ेगा।

मार्बल का दुकान में होने वाला प्रॉफिट

अगर मार्बल के बिज़नेस में होने वाले प्रॉफिट की बात करे तो इसमें आपको 10 से 15 % के बिच का प्रॉफिट मार्जिन कमाने को मिल जाता है।

FAQ

मार्बल क्या होता है?

मार्बल और टाइल्स एक सजावटी पथ्थर है जिसका उपयोग घरो या बड़े बड़े होटलो को सजाने और आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है जो होटल्स और घरो को लक्ज़रीस लुक प्रदान करने के साथ साथ मजबूत भी बनाने का कार्य करता है।

मार्बल रेट पर स्क्वायर फीट

मार्बल की कीमत मार्बल की क्वॉलिटी पर निर्भर करते हैं। अच्छी क्वालिटी का मार्बल 120 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट से 1500 व 2000 हजार रुपये प्रति स्क्वेयर फीट तक मिल सकता है।

टाइल्स बनाने की मशीन की कीमत

टाइल्स बनाने वाली मशीन अनेक प्रकार की होती है अगर आपको सस्ती मशीन चाहिए तो 50000 और उससे भी महंगी मशीन चाहिए तो 1 लाख से डेढ़ लाख तक मिल जाती है।

घर में कौन सा मार्बल लगाना चाहिए?

आपके घर में आपके मन पसंद का मार्बल लगवाए जो दिखने में खूबसूरत और आकर्षक लगे।

इसे भी पढ़े 

Leave a Comment