आज हम इस लेख में Email marketing के बारे में जानेगे की Email marketing क्या होता है और इसमें कैसे मार्केटिंग करके लाखो रुपये कमा सकते है।
यदि आप ऑनलाइन मार्केटिंग में रूचि रखते हो तो आपने कई बार ईमेल मार्केटिंग ( Email marketing) का नाम सुना होगा ऐसे में आपके मन में ख्याल जरूर आता होगा कि ये ईमेल मार्केटिंग क्या है और इसका उपयोग अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने में कैसे कर सकते है।
इस लेख में आपको बहोत अच्छे और आसान तरिके से ईमेल मार्केटिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है तो आप आपके ब्लॉग Hindiskyon.com के साथ अंतिम तक बने रहे और हमारे द्वारा दी गयी जानकारी का लाभ उठाये।
ईमेल मार्केटिंग क्या है ? (What is Email marketing )
ईमेल मार्केटिंग एक प्रकार का डिजिटल प्रमोशन होता है जो कंपनी के द्वारा एक विज्ञापन को संदेश के रूप में बहोत सारे लोगो को एक साथ भेज कर अपने प्रोडक्ट का प्रचार डिजिटल तरिके से करती है कोई भी कम्पनी जो प्रचार संदेश को भेजने के लिए किसी डिवाइस का इस्तेमाल करती है उस डिवाइस को ईमेल कहते है और इसके द्वारा किया गया प्रचार को ईमेल मार्केटिंग कहते है।
ईमेल मार्केटिंग कैसे काम करती है ? (How does Email Marketing work?)
ईमेल एक संदेश भेजने वाला उपकरण होता है जो एक व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति को भेजा जाता है इस उपकरण का उपयोग लोग अपने बिज़नेस को या अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए करती है जिसे ईमेल मार्केटिंग बोला जाता है।
आप गूगल में किसी वेबसाइट को सर्च करते है या किसी ऍप के द्वारा सामान खरीदते है तो वो ऍप आपका ईमेल और फोन नम्बर रजिस्टर करवा लेती है जो उस ऍप के डाटा बेस में रजिस्टर हो जाता है जिसका उपयोग ऍप अपने मार्केटिंग के लिए करता है जैसे अमेज़न जिसमें अपने कभी न कभी शॉपिंग किया होगा जिसके कारण आपके ईमेल पर अमेज़न का संदेश आता होगा कि इस प्रोडक्ट में इतना डिस्काउंट या ऑफर जैसे संदेश आदि। अब आपको पता चल गया होगा कि ईमेल मार्केटिंग कैसे काम करती है।
ईमेल मार्केटिंग कैसे किया जाता है ? (How is Email Marketing done?)
ईमेल मार्केटिंग करना उतना मुश्किल भी नहीं होता है अगर आप इसे सही से उपयोग करते हो तो इससे आपका व्यापर को लाभ मिलेगा। इसमें आपको कुछ सावधानी को ख्याल में रखकर कार्य करे जो निन्म है –
सर्विस प्रोवाइडर चुने (Select service provider)
सफलता पूर्वक ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आपको सर्व प्रथम एक अच्छे से सर्विस प्रोवाइडर का चयन करन होगा। यदि आप सर्विस प्रोवाइडर चयन करने में कन्फ्यूज़न महसूस करते है तो आपको इंटरनेट में मौजूद सर्विस प्रोवाइडर का चयन कर सकते है जो कही अच्छे वेबसाइटो में से एक है और इसको दुनिया भर के लोगो द्वारा उपयोग में लाया जाता है जिस वजह से इनका एक अलग पहचान है जो अपने कस्टमर को अनेक प्रकार के टूल्स प्रोवाइड करते है जिससे ईमेल मार्केटिंग आसान हो जाता है जो निन्म प्रकार के है –
- ए वेबर AWeber
- सेंडइनब्लू (SendinBlue)
- कन्वर्टकिट (ConvertKit)
- मेलचिम्प (Mailchimp)
- ड्रिप (Drip)
ईमेल टेम्पलेट चुने (Choose email template)
यदि आप अपना संदेश ईमेल के माध्यम से टेम्पलेट बना कर भेजते है तो उस टेम्पलेट को आकर्षक बनाये जिससे लोगो के मन से आपका संदेश डिलीट न हो।
ईमेल मार्केटिंग के प्रकार (Types of Email #Marketing )
- Transactional Emails (लेन-देन संबंधी ईमेल)
- Direct Emails
- Welcome Emails
- Video Emails
- Sponsorship Emails
- Dedicated Emails
ईमेल मार्केटिंग की भूमिका (Role of Email Marketing)
आज के समय में देखा जाये तो ईमेल मार्केटिंग की भूमिका बढ़ती जा रही है क्योकि इसका मांग मार्केट में बढ़ते जा रहा जिसके कारण इसका महत्व बहोत ज्यादा बढ़ गया है। समय के साथ साथ ईमेल मार्केटिंग का उपयोग आज कल हर कोई करने लगा है।
ईमेल मार्केटिंग विकास (Email marketing development)
इतिहास को पलट कर देखा जाये तो बात सन 1971 की है जब MIT के स्नातक रेमंड टॉमलिंसन के द्वारा पहली बार ईमेल भेजा गया। जैसे जैसे दुनिया में लोगो की जनसंख्या बढ़ते जाएगी वैसे वैसे ईमेल मार्केटिंग का विकास और होता चला जायेगा आने वाले समय में ईमेल मार्केटिंग बिज़नेस के फील्ड में एक अहम भूमिका निभाएगी।
ईमेल मार्केटिंग की विशेषताएं (Features of Email Marketing)
ईमेल मार्केटिंग आज के समय का सबसे अच्छा मार्केटिंग टूल्स में से एक है जो आपको एक प्रकार का ट्रैफिक भी प्रदान करता है और आपके बिज़नेस को एक अच्छा और बेहतर बनाता है मार्केटिंग ही वह जरिया बन जाता है जिससे आप अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते है।
इसकी विशेषताएं खास है क्योकि यह आपके लिए एक मुफ्त में मिलने वाली मार्केटिंग सुविधा है जिसका लाभ आप अपनी कम्पनी , ब्लॉग , विडियो ,प्रोडक्ट और अन्य सारी चीजो का मुफ्त में प्रचार प्रसार कर सकते है। ईमेल्स में काफी फीचर उपलब्ध होते है जिसके माध्यम से हम एक साथ साथ हजारो लाखो लोगो तक अपने संदेश को भेज सकते है।
व्यापार में ईमेल मार्केटिंग की भूमिका (Role of Email Marketing in Business)
ईमेल एक संदेश वाहक उपकरण है जिसका उपयोग लोग अपने संदेश को अपने पाठक या मित्रो को भेजने के लिए करते है लेकिन आज के समय में इसका ज्यादातर उपयोग व्यापारी अपने व्यापर को बढ़ाने के लिए भी करते है यह काम काफी समय से चलते आ रहा और आगे भी इसका एक मुख्य भूमिका होने वाला है। व्यापार में व्यापारी अपने काम को अनदेखा नहीं करते है उनको जब भी मौका मिलता है उन मोको को हमेसा उपयोग में लाते है
ईमेल मार्केटिंग के फायदे (Benefits of Email Marketing)
अगर आप ईमेल मार्केटिंग के फायदे के बारे में नहीं जानते है तो आप जान जायँगे की ये आपके बिज़नेस के लिए कितने लाभदायक साबित हो सकते है –
- यह एक कम कीमत पर की जाने वाली मार्केटिंग है यदि इसे आप खुद से करते है तो आप यह मुफ्त में कर सकते है।
- इसे आसानी से की जाने वाली सिंपल मार्केटिंग भी कहते है।
- यदि आप किसी वेब साइट के जरिये ईमेल मार्केटिंग करना चाहते है तो इसका मापन करना आपके लिए और भी आसान हो जाता है।
- मापन में आप इसका ग्रोथ परसेंटेज और फेलुअर भी देख सकते है।
- वेबसाइट के जरिये ईमेल मार्केटिंग करने से मार्केटिंग की छमता काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़े …