आज हम इस लेख में इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े सामानो के बिज़नेस के बारे में बात करेंगे जिसमे खासकर इलेक्ट्रिक समानो का लेन देन किया जाता है इस लेख का टॉपिक Electronics Shop Kaise Khole in Hindi है जिसे आप पढ़ कर समझ गए होंगे की हम बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में आपको सारी जानकारी देने वाले वाले है।
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान क्या है ? (Electronics Shop kya hai )
आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल कर बिज़नेस करना एक सम्मान जनक काम है जिसमे आपको घर के लिए उपयोग में आने वाले जरुरी उपकरण को बेचने का बिज़नेस करना होता है जैसे कि:- TV, फ्रिज, कूलर, AC, Lighting और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि। इसमें आप इलेक्ट्रिक में आने वाले हर सामान को बेच कर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े बिज़नेस आइडियाज (Electronics related Business Ideas)
वैसे देखा जाये तो इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े बहोत सार अनेक प्रकार के बिज़नेस है जो निन्म है –
- इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का उत्पादन कर सकते है।
- इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट्स बना सकते है।
- कम्प्यूटर रिपेयर का काम कर सकते है।
- सोलर पैनल लगाने का काम करे।
- इलेक्ट्रिक सामान बेच सकते है।
इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिज़नेस प्लान कैसे करे
इलेक्ट्रिक सामानो को बेचने के लिए एक बेहतरीन स्ट्रेटेजी या प्लान बना कर काम करना होता है क्योकि इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिज़नेस अधिक लागत का बिज़नेस है और इसमें असफल होने का खतरा एक सिमित समय तक बना भी रहता है।
लेकिन, इलेक्ट्रॉनिक दुकान का बिज़नेस आज के समय का High Profitable Income वाले बिज़नेसो के लिस्ट में बेसुमार है इस कारण वस इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिज़नेस (बिजनेस आइडियाज इन हिंदी) को ज्यादा से ज्यादा लोग अधिक मात्रा में करना पसंद करते है।
इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोले ( Electronics Shop kaise khole)
बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी में आपको इलेक्ट्रॉनिक शॉप के पूरी जानकारी दी गयी है जैसा कि ऊपर हमने बताया की दुकान को खोलने के लिए बेहतरीन स्ट्रैटजी या प्लान बनाकर इसमें काम करना होता है तो चलिए जानते है की वो स्ट्रैटजी आप कैसे बना सकते है इसके लिए आपको इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ना होगा। निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को पढ़े, समझे और अपने बिज़नेस को सफल बनाये –
सही जगह का चुनाव करे (Right Location)
आपको किसी भी प्रकार का बिज़नेस करना हो उसमे सबसे जरूरी उसका जगह या स्थान को चुनना होता है क्योकि बिज़नेस को सफल बनाने के लिए स्थान का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए आप अपने इलेट्रॉनिक शॉप के लिए अच्छे जगह का चयन आवस्य करे।
अपने देखा होगा कि अधिकतर बिज़नेस मैन अपने बिज़नेस के स्थान को सोच समझ कर चुनते है और उस स्थान के लिए लाखो रूपये देने को तैयार हो जाते है क्योकि उनको पता है की स्थान का मूल्य कितना है। आपके इलेट्रॉनिक शॉप के लिए सही स्थान निन्म है –
- मार्केट प्लेस में खोल सकते है।
- बजार के पास खोल सकते है जहा भीड़ ज्यादा होता हो।
- चौराहे पर खोल सकते है जहा दुकान सभी को नजर आये।
मार्केट एनालिसिस या रिसर्च करे
किसी भी बिज़नेस आइडियाज को सफल बनाने के लिए उसके रिसर्च करना आवश्यक है रिसर्च से ही पता चलता है की आपके बिजनेस आइडियाज मार्केट में कितनी सफल होगी या फिर असफल हो जायगी। इसलिए अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर करे।
फ्रैंचाइजी या खुद का व्यापार
अगर आप भी इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिजनेस शुरू करना चाहते है और सोच रहे है तो आपके पास दो तरिके है जिससे आप अपना Electronic Shop का बिज़नेस आसानी से कर सकते है तो चलिए जानते है कि वो दो तरिके क्या है –
- फ्रैंचाइज़ी लेकर Electronic Shop खोले :- अगर आप फ्रैंचाइज़ी लेकर शॉप खोलना चाहते है तो किसी एक कंपनी के इलेक्ट्रिक सामानो को ही बेच सकते है जिस कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लिया हो उसी कंपनी से रिलेटेड सभी प्रकार के सामान आप बेच सकते है।
- खुद का Electronic Shop खोले :- खुद का Electronic Shop खोलने का फायदा ये इसमें आप इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े किसी भी सामान को बेच सकते है।
अपने शॉप का नाम रखे (Electronic Shop Name)
दुनिया में लोग हर तरह के बिज़नेस कर रहे है और उनका नाम उसके काम के अनुसार रखते है या कुछ अनोखा स्टाइल में रखते है आप भी चाहे तो अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान का नाम अनोखे स्टाइल में रख सकते है।
लेकिन याद रखे की किसी भी कारोबार में उसका नाम का महत्व कही अधिक होता है इसलिए ऐसे नाम का चयन करे, जिसको पढ़ने में सरल और सुनने में आकर्षक महसूस हो। जिससे ग्राहक को नाम याद रहे और वह आपके दुकान पर बार बार खरीदी करने आये।
शॉप का वेबसाइट बनाये या गूगल सर्च में नाम डाले
इंटरनेट में वेबसाइट बनाने पर आपका सामान online बेचा जा सकता है जिसमे ग्राहक आपके दुकान पर ज्यादा भरोसा कर सकते है इसके फायदे –
घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़राब हो जाने पर व्यक्ति इंटरनेट में Electronics repair shop near me सर्च जरूर करता है या खरीदी करने के लिए Electronic shop near me सर्च करते है इसके अलावा भी online shopping के लिए Flipkart या Amazon में रजिस्टर कराये।
इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए लाइसेंस क्यों जरूरी ( Electronics Shop ke liye License)
दुनिया में आप कोई भी बिज़नेस शुरू करे उसके लिए आपको सरकार से परमिट लेना पड़ता है जिसके बिना आप अपना बिज़नेस स्टार्ट नहीं कर सकते। अगर आप बिना परमिट लिए बिज़नेस करते है तो वो गैर क़ानूनी बिज़नेस कहा जायगा।
जिसमे आपको आपके बिज़नेस के लिए कोई भी कम्पनी अपने प्रोडक्ट का सप्लाई या डिलीवरी नहीं करेगा। जिससे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान शुरू होने से पहले ही बंद हो जायेगा। इसलिए दुकान खोलने से पूर्व दुकान के लिए जरूरी सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स या कागजात बनवा कर अपने पास रखे।
इलेट्रॉनिक की दुकान खोलने में लगने वाले सरकारी लाइसेंस और परमिट निन्म है –
- ट्रेड लाइसेंस
- GST नंबर
- Adhar Card, Vehicle Licence, Voter Id, Ration Card.
- Mobile no. , Email Id, Passport Size Photo,
- Local Address
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के लिए स्टॉक (Stock for Electronics Shop)
इलेक्ट्रॉनिक बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके दुकान में उचित मात्रा में स्टॉक्स होना चाहिए। जिससे दुकान में आये ग्राहक को उसके जरूरत के हिसाब से सामान मिलना चाहिए और ग्राहक कभी खाली हाथ वापस न जाये ऐसी व्यवस्था करके रखे। इससे आपके दुकान का वैल्यू और नाम दोनों बढ़ता है।
दुकान में सामानो का शॉर्टेज कभी न होने दे, हमेसा एक्स्ट्रा सामान स्टॉक के रूप में गोदाम में रखे क्योकि कभी भी कोई बड़ा प्रोजेक्ट के लिए आपको ऑर्डर्स मिल सकते है।
आपके दुकान में आने वाले सभी ग्राहक से सम्पर्क बनाये और उनके जरिये मार्केटिंग करने के तरिके ढूंढे जैसे बड़े बड़े सरकारी या प्राइवेट कंपनी के प्रोजेक्ट में दुकान का टेंडर जरूर डाले जिसमे आपको बड़े बड़े ऑर्डर्स मिलने का चांस बढ़ जाता है।
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को रखने के लिए गोदाम
इलेक्ट्रॉनिक्स में अधिकतर सामान बड़े बड़े साइज के होते है जिसको रखने के लिए एक गोदाम की जरूरत पड़ेगी जिसमे आप दुकान के लिए स्टॉक्स भर के रख सकते है।
इलेक्ट्रॉनिक्स आइडियाज दुकान के लिए गोदाम जरूरी होता है गोदाम के बिना आपके ऑर्डर्स देने वाले ग्राहक की कमी होने लगेगी।
इलेक्ट्रॉनिक शॉप का विज्ञापन करे (Advertise Electronics Shop)
विज्ञापन एक ऐसा हथियार है जो असफल कंपनी को भी सफल बनाने की ताकत रखती है इसलिए बड़े बड़े बिज़नेस मैन भी अपने प्रोडक्ट को लोगो तक पहुंचाने के लिए विज्ञापन का सहारा लेते है और लाखो करोड़ो तक खर्च करते है जिससे पता चलता है कि किसी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए विज्ञापन का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
तो चलिए जानते है कि इलेक्ट्रॉनिक शॉप का विज्ञापन करने के लिए आपको क्या क्या करना होगा –
- इलेक्ट्रॉनिक के दुकान का विज्ञापन इस प्रकार से करे की उस विज्ञापन के प्रति अधिक से अधिक लोग आकर्षित हो।
- दुकान के नाम का पेम्पलेट बनवा कर लोगो को बटवा सकते हो।
- दुकान के सामने आकर्षक बैनर लगवाए।
- न्यूज़ पेपर के साथ पेम्पलेट अटैच करके दे।
- दुकान के आस पास के मोहल्ले के दीवारों पर एड चिपका सकते है।
इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए कर्मचारी नियुक्त करे
कर्मचारी कौन होता है कर्मचारी आपके लिए, आपके ऑर्डर्स पर काम करने वाला व्यक्ति होता है जो दुकान में आये ग्राहक को उसके पसंद के अनुसार सामान देता है और सामान के क्वालिटी के बारे में बताता है।
क्यू जरूरी है कर्मचारी ही ऐसा व्यक्ति है जो दुकान पर आपसे ज्यादा काम करके दुकान को ग्रो करता है। इलेक्ट्रॉनिक दुकान के लिए ऐसे कर्मचारी रखे जो इलेक्ट्रॉनिकस के सामानो को रिपेयर करना आता हो।
इसे भी पढ़े …