अगर आप अपना खुद का कोई Business शुरू करना चाहते है और आपका Business ऐसा हो जो कभी मंदी से ना गुजरे तो आप Tyre ka Business शुरू कर सकते हो।
Tyre ka Business, एक ऐसा बिज़नेस है जो आपको लाखो रूपये तक दे सकता है और यह बिज़नेस कभी बंद नहीं होने वाला है क्योकि आज के समय में दिनों दिन वाहनों की संख्या बढ़ते ही जा रही है और यह 12 महीना चलने वाला बिज़नेस है इस तरह के बिज़नेस में आपको कभी नुकसान नहीं होता चाहे Corona हो या कुछ और।
आने वाले समय में इलेक्ट्रिक गाड़िओ का कब्जा हो जयेगा लेकिन टायर तो होंगे ही, गाड़िया हवा में तो उड़ेंगी नहीं बस फर्क इतना होगा की गाड़ियों के टायर Update हो जयँगे जो इस समय के टायर से अच्छे और मजबूत होंगे। जिससे आपके बिज़नेस को ज्यादा फायदा होगा। अपने देखा होगा लोग अधिकतर इंटरनेट में जाकर Nearest Tyre Shop सर्च करते है।
यह बिज़नेस को, आप किसी छोटे शहर में भी आसानी से शुरू कर सकते हो छोटे शहर में खोलने का फायदा भी होगा क्योकि आये दिन किसी ना किसी को गाड़ी का टायर बदलवाना होता है।
Tyre ka Business आप दो तरिके से शुरू कर सकते हो –
- किसी Particular टायर Company का आप चाहे तो डीलरशीप (Franchise) लेकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। जैसे कि टायर डीलरशिप इन्वेस्टमेंट, टायर निर्माण, एमआरएफ टायर डीलरशिप आदि।
- खुद का रिटेल शॉप खोलकर भी बिज़नेस शुरू कर सकते हो। इसमें आप किसी भी कम्पनी का या हर प्रकार के ब्रांड के टायर बेच सकते हो।
बिज़नेस की शुरुआत कैसे करे (How to start Tyre shop Business)
अपने शॉप को खोलने के लिए आपको बहुत सारे बातो का ध्यान रखना पड़ता है जो निचे दिए गए है –
जगह का चुनाव (Tyre shop near me)
आपको अपने शॉप को खोलने के लिए एक रोड के किनारे या मार्केटप्लेस वाले जगह को चुन सकते है वहा आपके शॉप को जल्दी Growth मिलेगा।
प्रोडक्ट का चुनाव
इसको शुरू करने से पहले आपको अपना स्ट्रेटेजी या प्लान बनाना होता है जैसे कि आप जहा अपना बिज़नेस खोलना चाहते है वहा किस तरह की गाड़िया ज्यादा चलती है उस हिसाब से आप अपने बिज़नेस में टायर का कलेक्शन या चुनाव कर सकते है।
आपके शहर में किस तरह के टायर की मांगे ज्यादा है
आपको अपने शहर का परिछण करना होगा ताकि आपको पता चल सके की लोगो को किस तरह के टायरो को ज्यादा पसंद करते है और अपनी गाड़िओ में लगवाते है। टायर का परिछण करने के लिए आप अपने शॉप के आस पास के मैकेनिक के दुकानों में जाकर उनसे पूछ सकते है की लोगो को किस तरह के टायर पसंद आते है और वो अपने शॉप को भी Suggest करने को बोल सकता है। जिससे आपके बिज़नेस के लिए नेटवर्क भी बढ़ेगा और आपका बिज़नेस भी Grow करेगा।
अगर आपके शहर में अलग अलग प्रकार की गाड़िया चलती है तब उस कंडीशन में आप अलग अलग ब्रांड के टायर अपने शॉप में रख सकते है।
टायर के शॉप को खोलने के लिए लाइसेंस और पंजीकरण
आप दुनिया में किसी तह का भी बिज़नेस करे या दुकाने खोले आपको उसके लिए लाइसेंस और पंजीकरण की जरूरत तो पड़ती ही है टायर के शॉप के लिए लायसेंस बनवाये –
ट्रैड लाइसेंस :- आपको अपने शॉप के लिए ट्रैड लाइसेंस बनवाना होता है ये आपके शॉप के लिए बहुत जरुरी है इसके बिना आप कोई बिज़नेस नहीं कर सकते है।
GST रजिस्ट्रेशन :- अपने शॉप को GST रजिस्ट्रेशन करा कर रखे।
इक्विपमेंट या उपकरण
टायर शॉप में आपको बहुत सारे उपकरणों की आवस्यकता पड़ती है जैसे कि टायर टायर Balancing, टायर Changer, Tyre Pressure, Centering Device टायर रिमोट मशीन और Impact Rehanged आदि उपकरण खरीदने की आवस्यकता होती है इन उपकरणों को किसी अच्छे Company से खरीदना चाहिए क्योकि ये सभी उपकरण का मेंटेनन्स समय समय पर होता रहे।
टायर शॉप के लिए कर्मचारी
आज के समय में सभी कार्य के लिए कर्मचारी की आवस्यकता होती है अगर आप चाहते है कि आपका शॉप तेजी से आगे बढ़े तो आपको ऐसे कर्मचारियो को अपने शॉप पर नियुक्त करना चाहिए जो गाड़ियों के टायर से सम्भंधित सभी प्रकार के समस्याओं को जानता हो और उसे ठीक करने का ज्ञान हो कर्मचारी शॉप के सभी कार्य को करने में निपूर्ण होना चाहिए कर्मचारी ही होता है जो आपके शॉप का कार्य करके उसे सम्पूर्ण बनाता है अगर आप चाहे तो मैकेनिक इंजीनियर को आपके शॉप पर नियुक्त कर सकते है जिससे आपके ग्राहक आपके शॉप के काम से हमेसा संतुष्ठ रहे।
शॉप का विज्ञापन दे
आज के समय में अपने प्रोडक्ट को बेचना और मार्केट में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल काम है और अपने प्रोडक्ट या समान को ग्राहक तक पहुंचना कोई टास्क से कम नहीं होता है आपको अपने टायर को बेचने के लिए टायर का प्रमोशन और विज्ञापन की जरूरत होती है विज्ञापन करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ता है जैसे आपका विज्ञापन ऐसा हो, जो कि ग्राहक के दिमाग में छाप कर जाये और जब भी वो टायर खरीदे उसके मन में आपके शॉप का नाम और नंबर आये। आपको टायर को बेचने के लिए टायर की खुबिया या Quality और फायदे क्या क्या है ये सब बाते टायर के प्रमोशन में करना चाहिए।
टायर का शॉप खोलने में लगा कुल लागत
टायर का शॉप खोलने में लगने वाला लागत आपके शॉप के ऊपर निर्भर करता है जैसे कि
- शॉप कितना बड़ा है,अगर आप शॉप के लिए रूम किराये पर ले रहे उसका खर्चा और
- कितने कर्मचारी आपके शॉप में काम करते है उसके हिसाब से कर्मचारियों का वेतन और
- शॉप में उपयोग किये जाने वाले उपकरण का और उपकरण के मेंटेनन्स का खर्चा
- शॉप लाइट्स और बिजली के बिल्स का खर्चा
ये सभी और अन्य खर्चो को मिला कर कुल लागत लगभग 5 से 6 लाख तक का होगा।
और अगर आप किसी कम्पनी के फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो उसके लिए लगभग आपको 15 से 16 लाख तक का कुल लागत आ सकता है (जेके टायर की किमत या टायर प्राइस )
इसे भी पढ़े …