Business kya hai 2022 | बिज़नेस कैसे शुरू करे

Business kya hai?- Business कैसे शुरू करे, Business के प्रकार, फायदे और नुकसान, Online or Offline बिज़नेस कैसे करे….

आपको Business स्टार्ट करने के लिए किन किन चीजों की अवस्य्क्ता होगी वो सब आपको इस Post  में Basic से बताए गए है। 

Business kya hai
Business kya hai

सबसे पहले हम Business के बारे में कुछ समझते है 

आज के समय में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी के पीछे भागता है ऐसे व्यक्ति Business को लेकर हमेसा Confuse रहते है और वह कभी Business को लेकर बात नहीं करना चाहते, आज के समय में आम आदमी Business को Risky नजर से देखते है इसलिए अधिकतर देखा जाता की व्यक्ति किसी भी Company में Job के लिए या काम करने को लेकर 7 से 8 घंटे की नौकरी करते है और अपना जीवन चलाते है। 

एक Search के मुताबिक पाया गया है कि व्यक्ति सुबह 7 से 3 बजे की नौकरी करके ही अपना जीवन व्यापन कर रहे है और उसी जीवन में व्यक्ति Adjustment करके Comfort हो गये है और उस Adjusting जीवन को ही Comfortable रूप से जी रहे या व्यापन करते है। 

लेकिन आज के जो युवा है उनका विचार Business को लेकर काफी अच्छा और  प्रोत्साहन से भरा हुआ है उन्ही युवाओ को देखते हुए ये पोस्ट लिखा गया है इस Post में Business को लेकर काफी अच्छी बाते Detail में बताई गयी है इसलिए आपसे निवेदन है की Post को आखिर तक जरूर पढ़े और अपने दोस्तों को शेयर करे। 

-दोस्तों आप चाहे तो आर्गेनिक फ़ूड का बिजनेस शुरू कर सकते है वो भी कम लागत में।

 Business क्या है ? (Business kya hai)

अधिकतर लोग समझते है कि जो बड़ी बड़ी Company’s या बड़े बड़े कारखाने होते है उन्ही को ही Business बोला जाता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है असल में Business का मतलब अपने Plan में Work करना होता है और आप Work छोटे Business के रूप में कर सकते है जैसे कि छोटी दुकाने रोड के किनारे लगे चाय के ठेले या पानी पूरी के ठेले फ़ूड स्टाल आदि सबकुछ एक Business ही होता है Business को आप एक Category मान सकते है जिसके अंदर दुनिया भर के छोटे बड़े Companies होते है। 

Ex.- डांस क्लास, छोटे कपड़े के कारोबार, रासन की दुकान, institute आदि।   

Business कैसे Start करे 

Step 1. 

बिज़नेस सुरु करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Idea या Plan होना जरूरी है और उस Plan को लेकर आपको अपने ऊपर पूरा भरोसा होना चाहिए। अब बात आती है की आप अपने बुसिनेसस के लिए Plan कैसे खोजे। तो प्लान आप अपने अंदर के हुनर को  देख कर बना सकते है जैसे आपको क्या काम करने में ज्यादा इंट्रेस्ट है या कोनसा काम आप बेहतर तरिके से कर सकते है। तो उस काम को अपना Idea या Plan बनाइये। 

Step 2.  

आपको अपने Idea या Plan को Success बनाने के लिए आपको उस Idea के बारे में  Search करके उसका पूरा data Collect करना होगा ये Search  आपके idea को success बनाने के लिए काफी मददगार होगा जो आपके idea को Market base में check करने में help करेगा की वो Idea  लिए Useful है या नहीं Market में  उसकी क्या उपयोगिता है और कैसे रेलेट करती है या Market में उसकी Demand है भी या नहीं। आपकी Competitors कोन है या उसका लेवल क्या है इस सब बाते  Search करके ही पता चल सकती है जो आपके Idea के लिए लाभकारी है।  

 Step 3. 

अभी तक अपने सिर्फ ये सोचा है कि आपको किस Idea पर काम करना है और आपका Idea, Market में किस position पर है या क्या Condition है ये सब बाते जान लेने के बाद अब बारी Business Strategy बनाने की, Business Strategy बनाते समय आपको बहोत सारी बातो का ध्यान रखना होता है जैसे की आपके Business को किसी Investor की जरूरत तो नहीं  यदि जरूरत है तो आपको इसका बहोत ज्यादा ध्यान रखना होगा।

एक Business Investor को किसी Company में Invest करने के लिए उस Company की कुछ Detail चाहिये होता है जो इस प्रकार है  Executive summary, business description, market analysis, marketing strategy, management or financial आदि  ये सभी जानकारी आपको Investors को देनी होती है जिसको Investors देखते है और Decision लेते है कि वो आपकी Company में Invest करे या न करे। लेकिन आपको Investor की जरूरत नहीं है तब आप अपनी Company को स्वंम हैंडल क्र सकते है और इसमें आपकी जरूरत के अनुसार Improvement भी कर सकते है। 

Step 4. 

यहा पर अपने अपना Business Plan या Strategy बना लिया अब आपके लिए बहोत जरुरी होता है कि अपने Business में किये गए सभी प्रकार के छोटे बड़े खर्चे को Note करके रखना। ये आपके Business के लिए बहोत जरुरी होता है इसी से आप जान पाएंगे की सुरु में आपके पास कितने पैसे थे और Business Start करने के बाद कितने पैसे बचे है इसी बचे हुए पैसे से आप अपने Business को थोड़ा और Improvement कर सकते है और इसका एक फायदा ये भी है कि आपका stress level कम होगा है। 

Step 5.  

अब आप बिज़नेस सुरु करने के लिए आधा से ज्यादा जरुरी पॉइंट सिख चुके है  अब आपको इसमें अपने बिज़नेस से Related कुछ Structure तैयार करना होता है जिसमे आपको Decide करना होता  कि आप अपने बिज़नेस को अकेले चलाएंगे या फिर आपको पार्टनर की जरूरत है। 

Step 6. 

 यह बिज़नेस के लिए सबसे जरुरी पॉइंट होता है जिसमे हमे अपने बिज़नेस को Resister करना होता है क्योकि हर एक Company या Industry का अपना एक Official नाम होता है जिसको आपको Resister करना होगा। आपको अपने बिज़नेस के लिए एक Simple और Unique नाम सोच कर रखना होता है। 

Step 7.  

यह last step है  आपके Business के लिए बहोत जरुरी है क्योकि आपके बिज़नेस को License और Permit की आवश्कता होती है इसके बिना कोई भी बिज़नेस नहीं कर सकते।  

Business के प्रकार 

सही बताऊ तो बिज़नेस के अनेक प्रकार होते है इसको Define नहीं किया जा सकता, फिर भी हम इस Post में कुछ बिज़नेस के प्रकार के बारे में Discuss करेंगे जो आमतौर पर काफी ज्यादा market में उपयोग किये जाते है। 

  1. Manufacturing Business 
  2. Services Provider 
  3. Financial 
  4. Educational 
  5. Share marketing 
  6. Online Courses 
  7. Digital market 
  8. Global software sale 

बिज़नेस करने के फायदे और नुकसान 

इसका सबसे बड़ा फायदा अपने फैमिली या परिवार के साथ समय बिताने का Time होता है। jobs या नौकरी में आपको दिन के आधा से ज्यादा समय अपने काम पर बिता के रात में थक कर जल्दी से सो जाते है और अपने परिवार को  Time नहीं दे पाते। बिज़नेस में आप खुद ही मालिक होते हो इसमें आपको किसी के निचे या ऑर्डर पर काम नहीं करना पड़ता। 

लेकिन इसमें नुकसान ये है की आपको Profit का कुछ पता नहीं होता कब Profit होगा नहीं होगा ये आपके काम करने पर निर्भर करता है कि आप कैसे काम करते है कैसे सोचते है और उसको कैसे अप्लाई करते है इसमें सुरुवात में आपको अपना पूरा टाइम देना होता है इसके Strategy पर दिन रात काम करना पड़ता है तब आपको आपके मेहनत का परिणाम मिलता है।  

१, ऑनलाइन business कैसे करे 

२. ऑफलाइन business कैसे करे 

FAQ

  1. Business क्या है ? (Business kya hai)

    अधिकतर लोग समझते है कि जो बड़ी बड़ी Company’s या बड़े बड़े कारखाने होते है उन्ही को ही Business बोला जाता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है असल में Business का मतलब अपने Plan में Work करना होता है

  2. बिज़नेस कैसे शुरू करे ?

    बिज़नेस सुरु करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Idea या Plan होना जरूरी है और उस Plan को लेकर आपको अपने ऊपर पूरा भरोसा होना चाहिए। अब बात आती है की आप अपने बुसिनेसस के लिए Plan कैसे खोजे। तो प्लान आप अपने अंदर के हुनर को  देख कर बना सकते है जैसे आपको क्या काम करने में ज्यादा इंट्रेस्ट है या कोनसा काम आप बेहतर तरिके से कर सकते है। तो उस काम को अपना Idea या Plan बनाइये। 

  3. Business के प्रकार 

    सही बताऊ तो बिज़नेस के अनेक प्रकार होते है इसको Define नहीं किया जा सकता, फिर भी हम इस Post में कुछ बिज़नेस के प्रकार के बारे में Discuss करेंगे जो आमतौर पर काफी ज्यादा market में उपयोग किये जाते है। 
    1. Services Provider 
    2. Financial 
    3. Educational 
    4. Share marketing 
    5. Online Courses 
    6. Digital market 
    7. Global software sale 
    8. Manufacturing Business

Leave a Comment