उत्तराखंड में घूमने लायक जगह (Uttarakhand me ghumne layak jagah) – Best Places to visit in Uttarakhand, भारत में घूमने वाली जगह, 1.ऋषिकेश, 2.नैनीताल , 3.मसूरी
उत्तराखंड में घूमने की जगह
उत्तराखंड में घूमने की 10 खूबसूरत जगहों के बारे में आज इस लेख के माध्यम से आप लोगो तक पहुंचा रहे है। जिससे घूमने के शौकीन लोग ऐसे जगह पर आसानी से बिना किसी मुश्किल घूम सके। उत्तराखंड में घूमने लायक जगह के बारे में जाने के लिए अंतिम तक इस लेख को पढ़े।
ऋषिकेश धार्मिक स्थल
उत्तराखंड राज्य में स्थित ऋषिकेश एक प्राचीन शहर है जो पवित्र गंगा नदी के तट पर बसा एक खूबसूरत शहर के रूप में जाना जाता है यहाँ की खूबसूरती देखने लायक है जिसे देखने के लिए सैलानिया दूर दूर से यहाँ आते है और यहाँ के प्राचीन हिंदू तीर्थ स्थल और योग राजधानी के दरसन करते है।
ऋषिकेश, गढ़वाल हिमालय के प्रवेश द्वार के नाम से भी प्रशिद्ध है इसके अलावा ऋषिकेश में बहोत से दर्शनीय छेत्र उपस्थित है जहा सैलानिया अपना सुनहरा वक्त गुजार सकते है यहां आने वाले पर्यटको के घूमने और दर्शन के लिए लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन घाट, नीलकंठ महादेव मंदिर, भरत मंदिर, कैलाश निकेतन मंदिर, वसिष्ट गुफा ऋषिकेश और नीर गढ़ जलप्रपात आदि घूमने लायक जगह है।
नैनीताल टूरिस्ट प्लेस
नैनीताल, भारत देश के उत्तराखंड राज्य का प्राचीन शहर और पर्यटक स्थल है आपको बता दे की नैनीताल को झीलों के शहर के रूप में भी जाना जाता है
नैनीताल में घूमने के लिए बहोत से पर्यटन स्थल है जहा पर्यटक घूमने के साथ साथ तीर्थ स्थलों का दर्शन भी कर सकते है नैनीताल के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे – नैनी झील (Naini Lake), मॉल रोड (Mall Road), नैनीताल का चिड़ियाघर, नैनी छोटी (Naini Peak), टिफिन टॉप (Tiffin Top), इको गुफा गार्डन (Eco Cave Garden), खुरपा ताल (Khurpa Tal ), स्नो व्यू पॉइंट, नैनी देवी मंदिर, जोली कोट आदि जगह है जहा आप आसानी से घूम फिर सकते है।
मसूरी टूरिस्ट प्लेस
Mussoorie Tourism – यह उत्तराखंड राज्य का एक मशहूर शहर है जो अपने ऊँचे ऊँचे खूबसूरत पर्वतो के लिए प्रशिद्ध है मसूरी को पर्वतो की रानी के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है यह भारत का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनो में से एक है यहाँ आने वाले पर्यटक इसकी खूबसूरती को देख खो सा जाते है क्योकि यहाँ बदलो से घिरे ऊँचे ऊँचे पर्वत है इसके अलावा झीले, मंदिर और प्राचीन समय के प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है।
मसूरी में घूमने की जगह, मसूरी कब जाये, मसूरी कहा है और मसूरी झील जैसे सवालो के जवाब घूमने के सौकीन्स लोगो को जानना होता है जिसे आप आसानी से प्राप्त कर सकते है।
हरिद्वार धार्मिक स्थल
Haridwar Tourist Place – हरिद्वार उत्तराखंड राज्य का एक आस्था केंद्र शहर है जहा हर साल करोड़ो श्रद्धालु यहाँ के पवित्र धामों का दर्शन करने आते है यह पर्यटन का केंद्र बना हुआ है हरिद्वार में सैलानिया देश विदेश से भारी तदाद में यहाँ आकर मन्नते मँगने के साथ साथ पवित्र गंगा नदी में स्नान करते है।
हरिद्वार घूमने की जगह, हरिद्वार घूमने का सही समय, हरिद्वार के प्रसिद्ध मंदिर आदि के बारे में जान लीजिये और हरिद्वार घूमने का प्लान बनाये तो यहाँ जरूर घूमे – चंडी देवी मंदिर, राजाजी नेशनल पार्क, मनसा देवी मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, भारत माता मंदिर, स्वामी विवेकानंद जी पार्क आदि घूमे। हरिद्वार घूमने का सही समय शाम के 5 बजे से है।
बद्रीनाथ धार्मिक स्थल
Badrinath Tourist Place – बद्रीनाथ मंदिर चार धामों में से एक धाम है जो उत्तराखंड राज्य का पवित्र स्थलिये छेत्र है चमोली जिले में स्थित है जो नर और नारायण नाम के पर्वतीय बरफो से घिरी छेत्रो के बिच स्थित है यहाँ की प्रकृति और सौंदर्य के लिए जाना जाता है यहाँ हर साल लाखो श्रदालु दर्शन के लिए आते है।
बद्रीनाथ में घूमने की जगह बहोत सारे है जिसमे से सबसे फेमस बद्रीनाथ मंदिर है इसके अलावा यहाँ – चरण पादुका, नीलकंठ छोटी, वसुंधरा फाल्स, व्यास गुफा आदि जगह शामिल है।
केदारनाथ धार्मिक स्थल
Kedarnath Tourist Place – यह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक दर्शनीय छेत्र है जो अपने केदारनाथ मंदिर के कारण प्रसिद्ध है यह मंदाकिनी नदी के तट पर बसा एक धाम है जहा पर लाखो श्रद्धालुओं, इस मंदिर के दर्शन करने दूर दूर से आते है और यहाँ की खूबसूरती का आनंद लेते है।
केदारनाथ में घूमने के लिए और भी बहोत सारे खूबसूरत जगहे है जहा भारी मात्रा में पर्यटक घूमने के लिए आते है केदारनाथ मंदिर, भैरव नाथ मंदिर, सोन प्रयाग, चोराबरी झील, वासुकि ताल, देवरिया ताल और गौरी कुंड आदि जैसे जगह है अगर आप केदारनाथ से ऋषिकेश जाना चाहते है तो आसानी से जा सकते है इनके बिच की दुरी लगभग 223 km है।
जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Jim Corbett National Park – यह उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित पार्क है जिसमे रॉयल बंगाली टाइगर के साथ साथ 500 से अधिक प्रकार के प्रजातियों का निवास स्थान है जो अपने रॉयल बंगाल टाइगर के वजह से प्रसिद्ध है। बाघ परियोजना के आधार पर यहाँ अनेक प्रकार के 488 प्रजातिओ के पौधे भी पाए जाते है।
यह घूमने और जीव जन्तुओ को पास से देखने के लिए अच्छा स्थान है जहा पर आप भारत के मशहूर टाइगर को देख सकते है इसे देखने से के लिए दूर दूर से पर्यटक आते है।
यमुनोत्री टूरिस्ट प्लेस
Yamunotri Tourism Place – यह पवित्र यमुना नदी का उदगम स्थल है यही से ही यमुना नदी अपने स्वरुप को प्राप्त करती है जो की बंदर पुंछ नामक पर्वत पर स्थित है।
यमुनोत्री में घूमने लायक जगह बहोत सारे है जिसमे से यमुनोत्री मंदिर, सूर्य कुंड, दिव्य शिला और हनुमान चट्टी शामिल है। उत्तराखंड में घूमने लायक जगह बहोत सारे है।
गंगोत्री टूरिस्ट प्लेस
Gangotri Tourism Place – यह हिमालय की गोद के बसा हुआ छेत्र है यह जगह गंगा नदी का उदगम स्थान है इसलिए यह जगह इतना फेमस और प्रसिद्ध है जहा पर घूमने आने वालो की जनशंख्या हर साल बढ़ती है।
गंगोत्री में देखने लायक प्रमुख स्थान निन्म प्रकार से है – गंगोत्री मंदिर, हरसिल, सात ताल, नंदनवन तपोवन और केदार ताल आदि घूमने के छेत्र है।
हेमकुंट साहिब धार्मिक स्थल
Gurudwara shri Hemkund Sahib – यह उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित एक धार्मिक स्थल है जो मुख्य रूप से सीखो के लिए प्रसिद्ध है हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा बर्फों के झील है जो चारो तरफ से पहाड़ो से घिरा हुआ है। अधिक जानने के लिए क्लिक करे
उत्तराखण्ड के फेमस फ़ूड
अगर आप घूमने फिरने के साथ साथ खाने पिने के भी शौकीन है तो आप उत्तराखंड के फेमस फ़ूड का स्वाद चख सकते है जो उत्तराखंड के प्रसिद्ध फ़ूडो में से एक है तो चलिए जानते है उत्तराखण्ड में फेमस फ़ूड कौन कौन से है। फ़ानू, बड़ी, कप्पा, झंगोर की खीर, सिंगोरी, आलू के गुटके और अरशा आदि यहाँ के प्रसिद्ध भोजन है।
उत्तराखंड पहुंचने के तरिके
आप उत्तराखंड कई रास्तो से जा सकते है जिसमे से कुछ फेमस रास्तो के बारे में आज बताएंगे। उत्तराखण्ड जाने के लिए आप ट्रैन, बस, सड़क के रस्ते या हवाई जहाज के जरिये जा सकते है।
अगर आप सड़क मार्ग के रस्ते से जाना चाहते है तो उसके लिए आप अपने खुद के वाहन से या बस से भी जा सकते है उसके लिए उत्तराखंड से जुड़े सभी राज्य से जुड़े सड़क मौजूद है जिसमे से आप आसानी से ट्रेवल कर पहुंच सकते है।
अगर आप ट्रैन के रस्ते से उत्तराखंड जाना चाहते है तो इसके भी अलग अलग शहरो में जंक्शन मौजूद है जैसे – देहरादून, नैनीताल, काठगोदाम, हरिद्वार आदि शहर है जहा के जंक्शन देश के अन्य राज्य के प्रमुख शहरो से जुड़े है। उत्तराखंड में घूमने लायक जगह को जाने।
FAQ
-
उत्तराखंड में घूमने लायक जगह ?
उत्तराखंड में घूमने लायक जगह, भारत में घूमने वाली जगह, 1.ऋषिकेश, 2.नैनीताल , 3.मसूरी 4.बद्रीनाथ, 5.केदारनाथ, 6.हेमकुंट, 7.गंगोत्री, 8.यमुनोत्री, 9.जिम कार्बेट राष्ट्रिय उद्यान, 10.हरिद्वार
-
उत्तराखंड में देखने लायक क्या क्या है ?
उत्तराखंड में घूमने लायक जगह, भारत में घूमने वाली जगह, 1.ऋषिकेश, 2.नैनीताल , 3.मसूरी 4.बद्रीनाथ, 5.केदारनाथ, 6.हेमकुंट, 7.गंगोत्री, 8.यमुनोत्री, 9.जिम कार्बेट राष्ट्रिय उद्यान, 10.हरिद्वार
इसे भी पढ़े