Penny Stocks in hindi- Penny Stocks turn Multibagger, 1 रूपये से कम कीमत वाले शेयर, 100 रूपये से कम कीमत वाले शेयर, भविष्य में बढ़ने वाले शेयर
दोस्तों आज के समय में अधिकतर लोग सस्ते में मिलने वाले शेयर खोजते है और उसमे अपना पैसा लगाते है तो कुछ लोग पूछते है की पेनी स्टॉक्स मे पैसा लगाना चाहिए या नहीं। तो दोस्तों आज हम इस लेख में बात करेंगे की आपको पेनी स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहिए या नहीं। Penny Stocks in hindi में जाने।
कई बार ऐसा देखा गया की पैनी स्टॉक्स कुछ समय के बाद बहोत तेजी से Multibagger stocks बन गया या फिर अपने कीमत से कई गुना निचे गिर गया। तो हम आपको बता दे की शेयर मार्केट में शेयरो की कीमत का ऊपर निचे होना तो नार्मल सी बात है इसमें शेयर का कीमत समय के साथ साथ ऊपर निचे होते ही रहते है इसपे आपको ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। तो आपका सवाल है फिर कहा ध्यान दे, इसके लिए आपको लेख को लास्ट तक पढ़ना पड़ेगा। इसमें आपको छोटी से छोटी चीजों को पुरे डिटेल में बताया गया है।
Penny Stocks खरीदे या नहीं ?
दोस्तों शेयर बाजार में लोगो को पेनी स्टॉक्स अपनी ओर आकर्षित करते है और करेंगे भी क्यू नहीं , ये सस्ते कीमत के शेयर होते है जिनका भविष्य उनकी कम्पनी के कामयाबी पर निर्भर करता है ये स्टॉक्स अपनी कम्पनी के शानदार परफॉर्मन्स देने के बाद इनकी शेयरों की कीमत में भी उछाल आता है।
अगर आप पेनी स्टॉक्स में निवेश करना चाहते है तो स्टॉक्स के कंपनी के बारे में सारी रिसर्च जरूर करे की कि कंपनी क्या चीज की है, क्या काम करती है, भविष्य में कंपनी आगे बढ़ेगी या नहीं यह सभी रिसर्च आपको एक उम्मीद देती है की आपके लिए पेनी स्टॉक्स कितना कारगर सिद्ध हो सकता है इसमें फायदा है या नहीं।
दोस्तों बहोत से ऐसे मार्केट में पैनी स्टॉक्स है जो आज अच्छी कीमत पर पहुंच चुके है और अच्छे रिटर्न देते है तो पेनी स्टॉक्स को भंगार बोलना गलत है कुछ ही पेनी स्टॉक्स होते है जो कामयाब होते है ऐसे पेनी स्टॉक्स को जाने चुने और उसमे निवेश करे।
-भविष्य में बढ़ने वाले शेयरो के बारे में जाने
Penny Stocks turn Multibagger
पेनी स्टॉक्स में ऐसे कई कंपनिया है जिनके शेयर की कीमत रातो रातो बढ़ जाती है जैसे अपने किसी कंपनी का शेयर 20 रूपये प्रति शेयर खरीदा और वह शेयर 1 साल बाद 100 या 200 हो जाता है तो उसे Multibagger Penny Stocks बोलेंगे। शेयर बाजार में ऐसे शेयर है जो इससे अच्छे रिटर्न दे चुके है और आने वाले समय में देंगे।
पेनी स्टॉक्स कितना रिस्की है ?
इससे पहले मै आपको पेनी स्टॉक्स के बारे में बताऊ उससे पहले ये जान ले की पेनी स्टॉक्स में निवेश करना रिस्की होता है पेनी स्टॉक्स में आपका पैसा 100 गुना भी हो सकता है और इसके विपरीत आपका पूरा पैसा भी दुब सकता है अगर आप शेयर बाजार के किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करते है तो रिस्क आपको वहा भी है पर वहां कम रिस्की होता है पेनी स्टॉक्स के मुकाबले। रिस्क तो आपको पुरे शेयर मार्केट में है अगर रिस्क लोगे तभी तो अच्छी रिटर्न पाओगे।
1 रूपये से कम कीमत वाले शेयर
दोस्तों अब हम सबसे पहले 1 रूपये से कम कीमत वाले शेयर के बारे में जानते है जो आपको भविष्य में अच्छी रिटर्न दे सकते है अगर आप शेयर बाजार के शेयरों की रिसर्च और जाँच करे तो आपको 1 रूपये से कम कीमत वाले बहोत से शेयर मिल जायेंगे।और आप पायंगे की ये सभी शेयर आपके सर्च पैरामीटर पर फिट नहीं बैठते। जिसमे आपको निवेश करने की सलाह हम नहीं दे सकते क्योकि 1 रूपये से कम कीमत वाले शेयर काफी ज्यादा रिस्की साबित हो सकते है। अगर आप फिर भी इसमें निवेश करना चाहते है अपने रिस्क पर ही पैसा निवेश करे।
100 रूपये से कम कीमत वाले शेयर
शेयर बाजार में 100 रूपये से कम कीमत वाले शेयरों को सर्च करेंगे तो इसमें इन्वेस्ट करने लायक बहोत सारे मिल जायँगे जो अपने परमीटर में फिट बैठेंगे जिसमे आप अपने बजट के अनुसार निवेश कर सकते है तो चलिए जानते है 100 रूपये से कम कीमत वाले शेयर कौन कौन से है। जिसको आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते है –
Basant Agro Tech Ltd.
यह एक फर्टिलाइजर कम्पनी है जो आर्गेनिक खाद और सीड्स प्रोडूस करती है ये कम्पनी सिर्फ BSE में रजिस्टर है इस कम्पनी की सबसे अच्छी बात है की इसकी मार्केट कैपिटल 146 करोड़ से ज्यादा है इसकी रिटर्न और इक्विटी (ROI) की बात करे तो यह 6.74% है और इसकी (ROCE) भी 7.51% है जो एक अच्छा एवरेज माना जाता है। और इसका Debt भी काफी अच्छा 41.8cr का है। अभी इस शेयर की कीमत 21.60₹ है।
Hathway Cable and Datacom Limited
यह एक इंटरनेट डाटा केबल कम्पनी है जो इंटरनेट के लिए जिओ जैसे कम्पनियो के अंडर काम करती है इसके वर्तमान कीमत 22.10₹ है जो एक अच्छे मार्केट कैपिटल 3911₹ के साथ है इसका रिटर्न और इक्विटी (ROI) भी एवरेज है। इसकी सबसे अच्छी बात यह कि कम्पनी एक Debt फ्री कम्पनी है इसके ऊपर किसी तरह का भी कर्ज नहीं है।
Dwarikesh Sugar Industries Ltd.
यह एक सुगर मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है जो एक एथेनॉल नामक फ्यूल बनती है इसकी वर्तमान प्राइस 95.35₹ है इसकी मार्केट कैपिटल 1795cr है इसका रिटर्न और इक्विटी 17.2 है।
Rajoo Engineers Ltd
यह कम्पनी मशीनेरी डिज़ाइन कम्पनी है जिसका मार्केट में आज के समय में मांग ज्यादा है इसके शेयर की बात करे तो यह 36.75₹ पर ट्रेड कर रहा है और इसकी मार्केट कॅपिटलाइजेशन 226.13cr है इसकी रिटर्न और इक्विटी की बात करे तो 14.1% है और यह कम्पनी Debt फ्री है इसमें आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते है।
Medi Caps Ltd.
यह एक फार्मा कम्पनी है जो की कैप्सूल्स मनुफैचरिंग करती है इसकी शेयर की कीमत अभी 73.40₹ है इसकी मार्केट कैपिटल 91.53cr है इसकी Debt की बात करे तो यह एक Debt फ्री कम्पनी है।
LT Foods Ltd.
यह एक राइस कम्पनी है जो एक ब्रांडेड बासमती राइस और मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ राइस फ़ूड कम्पनी है इसकी अभी शेयर प्राइस 72.15₹ है इसकी मार्केट कॅपिटलाइजेशन 2307cr है इसकी रिटर्न और इक्विटी की बात करे तो 16.9% है।
FAQ
-
Penny Stocks खरीदे या नहीं ?
दोस्तों शेयर बाजार में लोगो को पेनी स्टॉक्स अपनी ओर आकर्षित करते है और करेंगे भी क्यू नहीं , ये सस्ते कीमत के शेयर होते है ..
-
100 रूपये से कम कीमत वाले शेयर ?
शेयर बाजार में 100 रूपये से कम कीमत वाले शेयरों को सर्च करेंगे तो इसमें इन्वेस्ट करने लायक बहोत सारे मिल जायँगे…
-
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर
शेयर मार्केट जिसे स्टॉक मार्केट भी कहा जाता है इसमें ऐसे उभरते हुए शेयर या स्टॉक के बारे में बात करेंगे जो समय के साथ बढ़ेगा।
-
1 रूपये से कम कीमत वाले शेयर ?
आज के समय में अधिकतर लोग सस्ते में मिलने वाले शेयर खोजते है और उसमे अपना पैसा लगाते है तो कुछ लोग पूछते है की पेनी स्टॉक्स मे पैसा लगाना चाहिए या नहीं।
इसे भी पढ़े …