Best kirane ki dukan kaise khole 2023 | सही बिज़नेस प्लान

किराना स्टोर क्या होता है ? (What is a Grocery Store?)

Kirane ki dukan जिसे General Store भी कहते है, एक ऐसा जगह होता है जहा से लोग अपने रोज के जरूरत के सामान खरीदते है जैसे- साबुन, शैम्पू, नमक आदि जरूरी चीजे। आप सोचिये यदि किराने की दुकान ना हो तो लोग अपने जरूरत के चीजे कहा से लेंगे और लोगो को छोटी छोटी चीजे लेने के लिए दूर दूर तक जाना पड़ेगा जिससे लोगो का समय और ऊर्जा दोनों का बर्बादी होगा यही सब कारणों को ध्यान देते हुए किराना स्टोर या जनरल स्टोर को बढ़ावा दिया गया।

यदि आपको अपने घर के लिए कोई भी रोजमर्रा यानि रोज के इस्तेमाल करने की चीजे चाइये तो आप किराने की दुकान में ही जाकर सामान लेते है। जिससे किराने की दुकान का महत्व कही ज्यादा बढ़ जाता है।

अगर आप किराने की दुकान खोलने या व्यासाय करना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े क्योकि इस लेख में वो सारी जानकारी आपको दी जाएगी जिससे आप अपना किराना दुकान आसानी से खोल सकते है और इसमें आपको कोई भी दिक्क्त नहीं आएगी।

किराने की दुकान आज के समय की सबसे अधिक चलने वाले दुकानों में से एक है लोग इसे अपने व्यसाये के लिए और फायदा के लिए उपयोग करते है और इसमें लोग काफी ज्यादा मुनाफा कमाते है।

kirane ki dukan kaise khole
Best kirane ki dukan kaise khole | सही बिज़नेस प्लान

किराने की दुकान कैसे खोले (How to open a grocery store)

किराने की दुकान या जनरल स्टोर ज्यादातर छोटी छोटी जगह जैसे गांव और कस्बो में खोला जाता है क्योकि छोटे जगह में ज्यादा सुविधा न होने के कारण वहा इंटरनेटसे डिलीवरी और काफी सारी सुविधा नहीं मिलती। जिससे वहा लोग किराना स्टोर से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाते है।

अगर आप किराने की दुकान खोलना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए सभी बातो का ध्यान रख कर अपना दुकान खोले –

जगह/स्थान का चुनाव (Choice of place)

आपको किराने की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले एक ऐसा स्थान निश्चित करले जहा किराने की दुकान बहोत तेजी से और धड़ल्ले से चले। और ऐसे स्थान को खोजे जहा से आपके दुकान को दूसरे स्थान पर शिफ्ट न करना पड़े।

किराने के दुकान के लिए सबसे अच्छा स्थान मार्केटप्लेस होता है जहा अन्य प्रकार की दुकाने भी मौजूद होती है वहा आपका दुकान आसानी से आगे बढ़ेगा।

प्रोडक्ट का चुनाव करना (Product selection)

किराने की दुकान में आपको छोटे से छोटे और बड़े से बड़े सामान को रखना चाहिए जिससे दुकान में आने वाले कोई भी ग्राहक खली हाथ वापस ना जाए अब हम बात करेंगे की किराने की दुकान के लिए क्या क्या सामान जरूरी है जिसे आप दुकान में रख सकते है।

सबसे जरूरी सामान होता है बच्चो के लिए खाने का सामान रखना जैसे चॉक्लेट, बिस्किट, चिप्स आदि क्योकि ये सामान रोज बड़ी मात्रा में बेचे जाते है।
खाने पिने वाले रोज का समान अपने दुकान में रखे क्योकि बहोत से ऐसे लोग होते है जिसको रोज रोज फ्रेश सामान चाहिए होता है।
रोजमर्रा के सामान जैसे साबुन, सम्पू, सर्फ आदि। ऐसे ही बहोत सारे सामान होते है जिसको यहाँ पर बताना मुश्किल है लेकिन आप लोग अपने स्टोर में जरूरत के हर सामान रखे।

आपके मोहल्ले या गांव में सामान की मांग (Demand for goods in your locality or village)

आप अपने दुकान के आस पास के मोहल्ले, जहा से आपके दुकान में ग्राहक आते है उन सभी ग्राहकों के मांगे को आपको नोट करके रखना होगा जिससे आपको पता चले की किस समान की आपके मार्किट में ज्यादा मांग है। इससे आपको कही और ज्यादा मुनाफा हो सकता है।

सही बिज़नेस प्लान करे (Plan right)

  • आप अपने दुकान में बेचे गए सभी सामानो का लिस्ट बनाये और उसका अनालिसिस करे की कोनसा सामान कितना बेचा गया और उसका
  • आप अपना एक स्टॉक अलग से बनाकर रख सकते है जिससे वो सभी समानो की पूर्ति हो सके। ऐसे ही सभी सामानो का लिस्ट बना कर रखे और समाना के बिक्री के अनुसार सामान का स्टॉक को बढ़ाते रहे।

किराने की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस और पंजीकरण

  • आपको दुकान खोलने के लिए उस दुकान का रेसिट्रेशन कराना होता है और
  • दुकान खोलने के लिए लइसेंस बनवाना बहुत जरूरी है। क्योकि के इंश्योरेंस के लिए जरूरी है।
  • आपका दुकान किस स्थान पर है और किसके जमीन पर बना है उसका पंजीकरण करना होता है।
  • GST रेसिस्टरशन भी कराये।

किराना दुकान के लिए कर्मचारी

आज के समय में कर्मचारी की आवश्य्कता हर जगह होती है अगर आप चाहते है कि आपका दुकान तेजी से चले तो आपको कर्मचारी रखने की जरूरत है क्योकि दुकान पर ज्यादा ग्राहक आजाने पर कर्मचारी की जरूरत पड़ती है जिससे आपका दुकान में आने वाले ग्राहकों को आप जल्दी से जल्दी सामान दे सकते है।

ऑनलाइन मार्केटिंग

आप अपने दुकान को ऑनलाइन रेसिस्टर भी कर सकते है जिससे लोग इंटरनेट के माध्यम से आपका सामान घर बैठे खरीद सकते है और आपका दुकान दुनिया भर के लोगो से आसानी से जुड़ सकता है और दुकान को ज्यादा से ज्यादा ग्रोथ मिल सकता है।

दुकान का विज्ञापन दे (advertise the shop)

आज के समय में विज्ञापन देना आम हो गया है हर कोई अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए विज्ञापन का सहारा लेते है Kirane ki dukan के उद्घाटन के समय इसका प्रचार प्रसार जोरो सोरो से करे ताकि आस पास के मोहल्ले के लोगो तक आपके दुकान की छवि छप जाये। विज्ञापन ही वह जरिया है जिससे आप अपने दुकान के बारे में लोगो को बता सकते है।

किराने की दुकान का काउंटर और रैक इंटीरियर (Kirane ki dukan)

ज्यादातर लोग अपने दुकान को परफेक्ट और आकर्षण दिखाने के लिए दुकान में रैक और काउंटर बनवाते है जिससे दुकान अच्छा और सिम्पल दिखता और इसमें किसी भी सामान को खोजने और निकालने में दिक्क्त नहीं होता और ये काम को ज्यादा आसान बना देता है। इसलिए इसमें आपको काउंटर के बारे में जानकारी भी मिलेगा की कैसे आप अपने दुकान में काउंटर बनवाये और उसका उपयोग करे।

  • दुकान में काउंटर का होना जरूरी है जहा पर बैठ कर आप अपना हिसाब किताब आसानी से कर सकते है।
  • रैक का उपयोग सामानो को रखने के लिए होता है जिसमे सभी प्रकार के सामान को रैक में अच्छे से रखे जो दुकान को अच्छा लुक देगा जिससे दुकान का डिज़ाइन परफेक्ट और आकर्षण बने रहेगा।

किराना सामान रेट लिस्ट और होलसेल (Kirana shop Profit margin)

Kirane ki dukan हेतु, दुकान में रखने वाले सभी प्रकार के सामानो का परिछण करे कि कोनसा सामान कितने प्राइस की है और कितने प्राइस का बेचे जयेंगे जनरल स्टोर में लगभग सभी सामानो का प्राइस फिक्स होता है जिसे आप बढ़ा कर नहीं बेच सकते इसका खास ख्याल रखे। इसमें होने वाली Profit को देखे और अनालिसिस करे।

इसे भी पढ़े 

Leave a Comment